Ration Card List Amethi 2024, ग्रामीण व शहरी क्षेत्र वाले देखें –

यदि आप उत्तर प्रदेश के जिला अमेठी राशन कार्ड सूचीं में अपना नाम देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको क्या क्या स्टेप्स फॉलो करने हैं, इसकी जानकारी यहाँ बताई गयी हैं। जिसमे किसी भी प्रकार का व्यक्ति चाहे व ग्रामीण हो या शहरी दोनों ही सूची में अपना नाम देख सकते है-  

अमेठी राशन कार्ड लिस्ट 2024 –

यूपी खाद्य वितरण व रसद विभाग के अंतर्गत अमेठी जिले में पात्र गृहस्थी व अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों का ब्यौरा ऑनलाइन पोर्टल पर मौजूद है। इसे आप इस प्रक्रिया द्वारा देख सकते हैं –

  1. सबसे पहले आप Fsc.up.gov.in वेबसाइड पर जाएँ।
  2. वेबसाइड के होम पेज परपर  दिए गए राशन कार्ड पात्रता सूची विकल्प पर क्लिक करें।
  3. अब अगले पेज में जिलों की सूची में से अमेठी जिले के नाम पर क्लिक करें
  4. आगे लाभार्थी अपना राशन कार्ड चेक कर सकता है, जिसमे मुखिया का नाम सबसे पहले दिखेगा
  5. अब अपने निवास स्थान के अनुसार टाउन या ब्लाक वाले टेबल पर नजर दौड़ाएं
  6. नगर पालिका क्षेत्र से हैं तो टाउन के नाम पर, नहीं तो अपने ब्लाक के नाम पर क्लिक करें

Also Read: बीएड में कितने सब्जेक्ट होते है?

टाउन एरिया की राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए करें ये काम –

  1. सबसे पहले अपने टाउन का नाम चुनें (अमेठी, जायस, मुसाफिर खाना)
  2. अगले पेज में दुकानदार यानी कोटेदार का नाम देखें
  3. अपने क्षेत्र के दुकानदार के नाम के नाम के सामने राशन कार्ड के प्रकार के अनुसार नीले नंबरों पर क्लिक करें
  4. अब राशन कार्ड सूची में से अपने परिवार के मुखिया का नाम खोजें
  5. आखिरी में राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करके, कार्ड प्रिंट करलें

ग्रामीण क्षेत्र की राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए करें ये काम –

  1. सबसे पहले अमेठी जिलें के जिस ब्लाक से आप हैं वह चुने
  2. अब ग्राम पंचायत के नाम पर क्लिक करें
  3. राशन बाँटने वाले दुकानदार या कोटेदार का नाम देखें
  4. राशन कार्ड के प्रकार के अनुसार कुल राशन कार्ड के नीले नंबरों पर क्लिक करें
  5. अगले पेज में सभी राशन कार्ड की लिस्ट खुल जायेगी
  6. इस पेज में अपना राशन कार्ड खोजें और राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करें
  7. राशन कार्ड डिटेल देखें या इस प्रिंट करके अपना पास रख लें।

Also Read: महिला के लिए 10 वीं पास सरकारी नौकरी

अमेठी जिले में कितने राशन कार्ड धारक हैं?

आपको बतादें कि अमेठी जिले के टाउन यानी नगरीय क्षेत्र में कुल 6889 राशन कार्ड धारक परिवार व ग्रामीण क्षेत्र में 340769 राशन कार्ड धारक परिवार हैं. यहाँ आप टाउन व ब्लाक वार लिस्ट देख सकते हैं।

टाउन या नगरीय क्षेत्र में

क्र.  टाउन  पात्र गृहस्थी  अन्त्योदय  योग
राशनकार्ड लाभार्थी राशनकार्ड लाभार्थी राशनकार्ड लाभार्थी
1.   Amethi (NP) 1824 8450 152 557 1976 9007
2.   Jais (NPP) 3668 16846 134 360 3802 17206
3.   Musafirkhana (NP) 995 4482 116 443 1111 4925
कुल योग 6487 29778 402 1360 6889 31138

ग्रामीण क्षेत्र यानी ब्लाक व पंचायत में

क्र.  ब्लाक  पात्र गृहस्थी  अन्त्योदय  योग
राशनकार्ड लाभार्थी राशनकार्ड लाभार्थी राशनकार्ड लाभार्थी
1.   AMETHI 18136 81140 4526 16933 22662 98073
2.   BAHADURPUR 17963 75740 2867 10291 20830 86031
3.   BHADAR 18524 82818 4640 17374 23164 100192
4.   BHETAU 13833 62716 4132 15705 17965 78421
5.   GAURIGANJ 22716 98808 5664 21539 28380 120347
6.   JAGDISHPUR 35408 153954 7916 26410 43324 180364
7.   JAMO 26031 113551 6620 23962 32651 137513
8.   MUSAFIRKHANA 20123 87442 6812 23442 26935 110884
9.   SANGRAMPUR 12550 56426 3472 12675 16022 69101
10.   SHAHGARH 12151 53023 3136 11880 15287 64903
11.   SHUKUL BAZAR 23846 103689 6621 23262 30467 126951
12.   SINGHPUR 27449 119108 8350 29245 35799 148353
13.   TILOI 22073 94512 5210 17429 27283 111941
कुल योग 270803 1182927 69966 250147 340769 1433074

note- यदि किसी भी व्यक्ति या राशन कार्ड धारक के मन में कोई सवाल या कार्ड से सम्बंधित कोई शिकायत, राशन सही समय पर नहीं मिल रहा या राशन में कटौती हो रही तो, राशन कार्ड नहीं बना तो उसके लिए नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी समस्या लिख सकते है।

Also Read: आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे निकालें

Leave a Comment