किस्त पर बाइक कैसे ले- अगर आप भी एक बाइक लेना चाहते हैं, लेकिन आपके पास इसे खरीदने के लिए पूरे पैसे नहीं हैं या फिर आप एकमुश्त सारे पैसे बाइक पर खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो ईएमआई या किस्तों पर बाइक लेना आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. आज कई सारी बैंकिंग व फाइनेंस कंपनीज हैं जो लोगों को आसान किस्तों पर बाइक खरीदने की सुविधा देती है. इस आर्टिकल में आज हम किस्त पर बाइक कैसे लिया जाता है, इसके लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स चाहिए तथा ईएमआई पर बाइक लेने का पूरा प्रोसेस क्या है, इन सबके बारे में विस्तार से जानेंगे। “किस्तों पर बाइक कैसे ले, कहाँ क्या करना है देखें डिटेल”
ईएमआई पर बाइक लेने के लिए आवश्यक पात्रता
- बाइक के लिए लोन नौकरी-पेशा या स्वरोजगार करने वालों को ही मिलता है. इसके लिए आपको इनकम प्रूफ या बैंक स्टेटमेंट दिखाना होगा.
- आयु न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए.
- वार्षिक आय न्यूनतम ₹84,000 या इससे अधिक होनी चाहिए.
- सिबिल स्कोर अच्छा हो. पहले से कोई लोन डिफॉल्ट न हो.
जरूरी डॉक्यूमेंट्स :-
- वैलिड आईडी कार्ड – पासपोर्ट, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि.
- एड्रेस प्रूफ – बिजली बिल, राशन कार्ड, आधार कार्ड या संबंधित अधिकारी द्वारा जारी आवासीय प्रमाण पत्र
- इन्कम प्रूफ – नौकरी करने वालों के लिए सैलरी स्लिप, इन्कम टैक्स रिटर्न आदि.
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक और पिछले तीन महीने की बैंक स्टेटमेंट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाईल नंबर
- ईमेल आईडी
किस्त पर बाइक लेने का पूरा प्रोसेस –
अगर आप किस्त पर एक बाइक लेना चाहते हैं, तो सबसे पहले ऊपर बताई गयी सारे डाक्यूमेंट्स इकट्ठे कर लें. इसके बाद नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें :-
- आप जो भी बाइक लेना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें.
- शोरूम से बाइक फाइनेंस कराने पर आपको कितना प्रतिशत इंट्रेस्ट रेट देना होगा इसकी जानकारी ले लें.
- आप चाहें तो बाहर बैंक और अन्य कंपनियों से भी बाइक फाइनेंस की जानकारी ले लें. अगर दूसरी कंपनियां कम इंटरेस्ट रेट पर दे रही है तो आप उससे अपनी बाइक फाइनेंस करवा सकते हैं.
- इसके बाद आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स और डाउन पेमेंट जमा करना होगा.
- सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब आप बाइक अपने घर ले जा सकते हैं.
- इसके बाद हर महीने अपने बाइक की किस्त या EMI समय पर भरते जाएं.
इस तरह आप काफी आसानी से किस्त पर बाइक ले सकते हैं.
इसे भी पढ़ें– चिरंजीवी योजना बिमारी लिस्ट जाने क्या है मेडिकल सुविधायें
किस्तों पर बाइक लेने के ढेर सारे फायदें
- एक बार में पूरे पैसे जमा करने से मुक्ति –
किस्त पर बाइक लेने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आपको बाइक के पूरे पैसे एक बार में जमा नहीं करने होते हैं. सामान्यतः बैंक या फाइनेंस कंपनी बाइक की कीमत का 70-80% तक लोन देती है। मतलब अगर 1 लाख की बाइक है, तो आपको सिर्फ 20-30 हजार ही डाउन पेमेंट के रूप में जमा करना होगा. बाकी पैसे 12 से 60 महीने तक की आसान किस्तों में जमा कर सकते हैं।
अगर आपकी आय कम है और आप एक बार में पूरे पैसे नहीं दे सकते, तो किस्तों पर बाइक ले सकते हैं. इसके अलावा अगर आपके पास बस 1-2 लाख रूपये की ही सेविंग बची है, तब भी आपको ये पैसे इमरजेंसी के लिए बचाकर किस्तों पर ही बाइक लेनी चाहिए।
- जल्दी लोन अप्रूवल –
बाइक के लिए लोन अप्रूवल बहुत जल्दी मिल जाता है. इसमें अन्य लोन की तुलना में न्यूनतम कागजी कार्यवाही करनी होती है. इसकी Eligibility Criteria भी काफी आसान है, इसलिए प्रायः सभी लोगों बाइक लोन मिल जाता है.
- जीरो डाउन पेमेंट की सुविधा –
सामान्यतः बैंक या वित्तीय कंपनियाँ बाइक की कीमत का 70-80% तक लोन देती है, लेकिन कई बार फेस्टिवल सीजन ऑफर में डीलर्स जीरो डाउन पेमेंट की भी सुविधा देते हैं. अगर आप जीरो डाउन पेमेंट पर बाइक लेना चाहते हैं, तो होली-दीवाली जैसे त्योहारों का इंतजार करें या फिर अपने नजदीकी बाइक डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं.
किस्तों पर बाइक लेते समय इन बातों का रखें ध्यान :
- यदि आप किस्तों पर बाइक लेने जा रहे हैं, तो सीधे डीलर के पास जाने के बजाय एक बार अपने बैंक और कुछ फाइनेंस कंपनियों से जरूर जानकारियां ले लें. इसके बाद डीलर द्वारा ऑफर किए जा रहे बाइक लोन पर इंटरेस्ट रेट की तुलना करें. कई बार देखा गया है कि डीलर्स की तुलना में बाहर कंपनीज कम इंट्रेस्ट रेट पर बाइक फाइनेंस करती है.
- अगर आप किस्त पर बाइक ले रहे हैं, तो अपनी आय-व्यय का ध्यान अवश्य रखें. कहीं ऐसा न हो कि बाइक के किस्त की वजह से आपका मासिक बजट बिगड़ जाए और आप बाइक की किस्त ना भर पाएं. यदि ऐसा होता है न केवल आपको पेनल्टी देना होगा बल्कि इससे आपके क्रेडिट स्कोर पर भी बुरा असर पड़ेगा.
- अब जिस भी कंपनी से अपना बाइक फाइनेंस करवा रहे हैं, उसके सभी नियमों और शर्तों को जरूर पढ़ लें. अगर आप किस्त भरने में कभी लेट होते हैं, तो कितना पेनल्टी देना होगा इसकी भी जानकारी ले लें.
🙏 नमस्कार! मेरा नाम शालिनी श्रीवास्तव है, मैं Jankari.Net वेबसाइट पर मुख्यरूप से कीवर्ड रिसर्च और कंटेंट राइटिंग करती हूँ। मुझे सरकारी योजना, करियर व एजुकेशनल टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखना अच्छा लगता है। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेन्ट कर सकते है।
For Queries mail to – [email protected]