नल जल योजना शिकायत नंबर mp, ऐसे करें अपनी शिकायत दर्ज ऑनलाइन

इस लेख में जानेंगे कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही नल जल योजना क्या है और इससे जुड़ी समस्याओं की शिकायत कैसे दर्ज करायी जा सकती है। हाल ही में राज्य के कई जिलों में योजना से जुड़े भ्रष्टाचार की शिकायतें, न्यूज़ में आयी हैं। जिसकों देखते हुए विभाग द्वारा शिकायत नंबर जारी किया गया है जहाँ फोन करके मध्यप्रदेश का कोई भी आम नागरिक समस्याओं को बता सकता है।

नल जल योजना शिकायत नंबर mp

नल जल योजना में शामिल लाभार्थियों की आम समस्याओं जैसे अशुद्ध पानी आना, पाइप फट जाना, सप्लाई में देरी आदि की शिकायत, आधिकारिक पोर्टल द्वारा जारी किये गए टोल फ्री नंबर 0755 277 9411 पर की जा सकती है। यह हेल्पलाइन नंबर MP के सभी जिलों में काम करेगा।

  • Phone number –(0755) -2579874 / 0755-2579034 Extn 201-230, फैक्स: 0755-2579873
  • ई-मेल: mpjalnigam@mp.gov.in

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी द्वारा नल जल योजना के माध्यम से अब तक शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के 60 लाख से अधिक जरुरतमंद परिवारों को नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। अभी और भी दियें जायेंगे आपको बतादें, कि यह योजना, मोदी सरकार के जल जीवन मिशन का अहम हिस्सा है।

मध्यप्रदेश नल जल योजना Overview 

योजना का नाम MP नल जल योजना
विभाग मध्यप्रदेश जल निगम मर्यादित
टोल फ्री नंबर 0755 277 9411
आधिकारिक वेबसाइड mpjalnigam.mp.gov.in 
लाभार्थी मध्यप्रदेश के निवासी
उद्देश्य लोगो के घर में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था
फायदा लगभग 60 लाख से अधिक लोगो के घर में जल व्यवस्था

स योजना को लेकर राज्य सरकार ने बजट पेश किया है जिसमे लगभग 2200 करोड़ का बजट है.

नल जल कनेक्शन के लियें लगने वाले दस्तावेज –

यदि आप नल जल योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको इस लेख में बताएं गएँ दस्तावेज को इकठ्ठा करना होगा, फिर आप नल कनेक्शन करवा सकते है आवश्यक डाक्यूमेंट्स –

  1. आधार कार्ड
  2. फोटो
  3. पहचान पत्र/पैन कार्ड/पासपोर्ट
  4. स्थाई निवास प्रमाण पत्र इत्यादि लगेंगे.

इसे भी पढ़ें – सुकन्या समृद्धि योजना टोलफ्री नंबर 

FAQ –

नल जल योजना का शिकायत कहां करें MP
आप को यदि पेयजल से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या होती है, तो इस टोल फ्री नंबर 0755 277 9411 पर संपर्क कर सकते है.

पीने के पानी की योजना क्या है ?

केंद्र सरकार ने 2022- 2023 में 3.8 करोड़ परिवारों तक साफ पीने का पानी पहुंचाने का वादा किया है हर घर नल योजना के लिए 60 हजार करोड़ का बजट आवंटित किया है।

नल कनेक्शन के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

आपके पास आधार कार्ड व फोटो पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र होने चाहियें.

स्वयं सहायता समूह लोन की जानकारी, कैसे ले स्वयं सहायता समूह लोन

Leave a Comment