दोस्तों यदि आपने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन किया तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी कि बात है .उनका प्रधानमंत्री आवास योजना बाड़मेर लिस्ट में नाम आ गया है ,और आगे हम जानेंगे कि किस प्रकार हम लिस्ट में अपना नाम देखेंगे और कौन से लाभार्थी इसका लाभ उठा पायेंगे .तो यह सब जानने के लिए हमारे इस लेख में अंत तक जरूर बने रहे .
प्रधानमंत्री आवास योजना बाड़मेर लिस्ट-
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बाड़मेर में 545 करोड़ रूपए की लागत से 37 हजार आवास हमारे गरीब भाइयों के लिए बनवाएं जायेंगे .प्रधानमंत्री आवास योजना बाड़मेर लिस्ट जारी कर दी गई है आपका नाम लिस्ट में है कि नहीं यह जानने के लिए इस वेबसाइड pmayg.nic.in या rhreporting.nic.in के माध्यम में देख सकते है .आगे हम आपको ऑफिसियल वेबसाइड के माध्यम से कैसे आप ऑनलाइन घर बैठे अपना आवास लिस्ट देख सकते है स्टेप- स्टेप प्रक्रिया नीचे बताई जायेगी .
PMAY लिस्ट राजस्थान(बाड़मेर) कैसे देखे –
- सबसे पहले आपको pmay की pmayg.nic.in official webside पर जाना होगा
- होमपेज खुल जाएगा होम पेज में दिख रहे Awaassoft के बटन पर क्लिक करना है, Report का option दिख जाएगा इस पर क्लिक करना है
- यंहा पर आपको Beneficiary details for verification पर क्लिक करना है
- फिर नया pej ओपन हो जाएगा आपको select filter के नीचे अपने राज्य(राजस्थान), जिले(बाड़मेर), तहसील, वर्ष का नाम select कर लेना है
- इसके बाद लाभार्थी pmay ग्रामीण का नाम select कर लेना है, आगे दिए गए कैप्चा कोड को डालना है, फिर submit के बटन पर क्लिक कर लेना है
- इसके बाद दोस्तों आपके सामने प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची खुल जायेगी
- अब आप देख सकते है कि लिस्ट में लाभार्थी के पिता का नाम, रजिस्ट्रेशन नम्बर या आप किस वर्ष के लाभार्थी है .या आवास लिस्ट में आपका नाम है कि नही .
Pradhan Mantri Awaas Yojna Gramin Overview
योजना का नाम | प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण |
विभाग | ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार |
योजना आरम्भ तिथि | वर्ष 2015 |
उद्देश्य | सभी को आवास प्रदान करना |
योजना का प्रकार | Central Govt.Scheme |
लाभार्थी चयन | SECC- 2011 Benificialy |
अनुदान राशि | 120000 |
ऑफिसियल वेबसाइड | pmayg.nic.in |
राज्य का नाम | राजस्थान |
हेल्पलाइन नंबर | 1800-11-6446 |
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत गरीब व कमजोर वर्ग के परिवारों को अपना पक्का छत बनाने के लिए केंद्र सरकार ने आर्थिक सहायता प्रदान करेगी .जिसके तहत 1लाख, 20 हाजार की धनराशी प्रदान करेगी.
इसे भी पढ़े-चिरंजीवी योजना बिमारी लिस्ट
2012 me aavas yojana ka form bhara tha jo abhi tak clear nai hue he jab ki BPL me he fir bhi nai hua he