बकरी पालन लोन सब्सिडी: किसानों को बकरी पालन पर मिलेगी 90% सब्सिडी

राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण किसानो और बेरोजगार नागरिको को बकरी पालन पर भारी सब्सिडी दी जा रही है जिसके माध्यम से पशुपालकों को बकरी पालन के लिए प्रोत्साहित किया जा सके. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी यह बहुत अच्छी योजना है जिसमे आय में वृद्धि के साथ बेरोजगारी भी कम होगी. तो आज इस लेख में जानेंगे की किसको कितना बकरी पालन पर लोन लेने से कितने प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी, चलियें जानते है –

आपको बता दे बकरी पालन एक ऐसी योजना है जिसको कोई भी कम लागत में भी शुरू कर सकता है. जैसा की सभी लोगो को पता है बकरी की उपयोगी समाज दिन प्रति दिन बढती जा रही है बकरी के दूध से ज्याडा इसकी मांस को अधिक महत्व दिया जाता है जिसका पालन करने से आपको फायेदा ही फायदा है तो चलियें जानते है कैसे उठायें फायेदा.

बकरी पालन पर सब्सिडी के लियें योग्यता 

  1. आपकी उम्र 18 साल से 65 साल के बीच होनी चाहियें
  2. आप उत्तर रदेश के के निवासी या जिस भी राज्य के निवासी
  3. बकरी पालन के लिए आपके पास 0.25 एकड़ जमीन होना चाहिए और जिस स्थान पर बकरी पालन करना चाहते हो वहां के स्थानीय निवासी हो
  4. 90% सब्सीडी के लियें आप एससी वर्ग के होने चाहिए.
  5. ये सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए – आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, बैंक अकाउंट पासबुक, इत्यादि.

बकरी पालन लोन सब्सिडी up

बकरी पालन लोन सब्सिडी up: इतना मिलेगा सब्सिडी लोन 

इसके तहत किसानों को 90 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है। जो सभी वर्ग के लोगो निम्नलिखित सब्सिडी प्रदान की जा रही है –

  •  एससी (S.C) वर्ग के किसानों को 90 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है। इस योजना के लियें एससी वर्ग होना जरूरी है
  • सामान्य किसान पशुपालकों को 25 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है।
  • और नाबार्ड बकरी पालन योजना के अंतर्गत एससी, एसटी, पिछड़ा वर्ग व महिला पशुपालक किसानों को 33 तक की  सब्सिडी दी जाती है.

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आवेदको को  90% तक की सब्सिडी दी जाती है और जिसमे आपको सिर्फ 10% ही राशि का भुगतान करना होगा.

इसे बी देखें –बिहार सरकार की इस स्कीम से लें 3 लाख तक पशुपालन लोन, स्कीम शुरू

बकरी पालन योजना में कितना लोन मिलता है –

जो भी ग्रामीण किसान बकरी पालन करना चाहता है उसे पहले इस यजना के तहत आवेदन करना होगा, आप जितनी भी बकरियोंपर ऋण लेना चाहते है उसी हिसाब से लोन मिलेगा जैसे आप 10 बकरियों पर लोन लेना चाहते है तो आपको ₹400,000 रुपयें तक का लोन मिलेगा. इस लोन का भरपाया 5 सालों में प्रतिमाह किस्तों के रूप में दे सकते है.

और 18 बकरी पर औसतन 2,16,000 रुपए की कमाई की जा सकती है। वहीं इसके बकरे से औसतन 1,98,000 रुपए की कमाई हो सकती है।

बकरी पालन योजना में लोन हेतु आप इन बैंको में कर सकते है अप्लाई –

  • नाबार्ड बैंक
  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया(SBI)
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • बैंक ऑफ़ इंडिया इत्यादि से लोन आसानी मिल सकता है.

बकरी पालन योजना एक बहत अच्छी योजना है जो ग्रामीण क्षेत्रो में बेरोजगारी को दूर करने और किसानो की आय बढ़ने के लियें बेहद उपयोगी है. बकरी पालन व्यवसाय कोई भी व्यक्ति कम आय होने पर भी शुरू कर सकता है.

इसे भी पढ़ें –गाय भैस पर लोन लेने के लियें करें आवेदन उत्तर प्रदेश 

3 thoughts on “बकरी पालन लोन सब्सिडी: किसानों को बकरी पालन पर मिलेगी 90% सब्सिडी”

Leave a Comment