आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कि आप अपने मोबाइल से किस प्रकार ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा जिला बदायूं राशन कार्ड लिस्ट देख सकते है . गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत फ्री राशन वितरित किया जाता है अब आगे हम जानेंगे की उत्तर प्रदेश के बदायूँ जिले के राशन कार्ड धारक राशन कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते है, इसकी पूरी जानकारी इस लेख में देंगे .
ऐसे देखे बदायूं राशन कार्ड लिस्ट UP
- यूपी खाद्य एवं रसद विभाग की ऑफिसियल वेबसाइड fcs.up.gov.in पर जाएँ।
- अब होम पेज के राशन कार्ड की पात्रता सूची बटन पर क्लिक करें।
- जिलों की सूची में बदायूं(budaun) जिले को चुने।
- इसके बाद आप अपना टाउन, ब्लॉक, ग्रामपंचायत और राशन कार्ड प्रकार चुने।
- इतना करते ही बदायूं जिलें का राशन कार्ड लिस्ट खुल जाएगा।
- आगे लिस्ट आपका राशन कार्ड मिल जाएगा।
बदायूं राशन कार्ड नाम लिस्ट से अपना राशन कार्ड कैसे खोजें
राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम खोजने के लिए ऊपर बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर सबसे पहले अपने दुकानदार का नाम देखे फिर सामने राशन कार्ड नंबर देख के नाम पर क्लिक करें। इन प्रक्रियायों के बाद आपका राशन कार्ड दिख जाएगा। जिसके नाम(मुखियां) से कार्ड होगा उसका नाम पहले दिखेगा।
बदायूं राशन कार्ड सूची से अपना राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें
राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम खोजने के बाद बांये तरफ दिए गएँ राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करें, अब राशन कार्ड अगले पेज पर खुल जाएगा। अब इसे डाउनलोड करें या प्रिंट निकलवा लें।
Budaun Ration Card list Helpline Number
- 1800 1800 150
- 1800 1800 1967
जिला बदायूं में फ्री राशन कब तक मिलेगा –
केन्द्रियें बजट 2023 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा कहा गया कि मुफ्त राशन योजना गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत फ्री राशन दिसम्बर 2023 तक सबको राशन वितरित किया गया जो अब भी 2024,में दिया जा रहा है और जिसे अब केंद्र सरकार द्वारा दिसम्बर 2028 तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
🙏 नमस्कार! मेरा नाम शालिनी श्रीवास्तव है, मैं Jankari.Net वेबसाइट पर मुख्यरूप से कीवर्ड रिसर्च और कंटेंट राइटिंग करती हूँ। मुझे सरकारी योजना, करियर व एजुकेशनल टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखना अच्छा लगता है। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेन्ट कर सकते है।
For Queries mail to – [email protected]