यूजीसी नेट सिलेबस इन हिंदी, NTA NET Syllabus 2023

यूजीसी नेट सिलेबस इन हिंदी: किसी भी परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए, स्टूडेंट्स या उम्मीदवार को परीक्षा के पाठ्यक्रम और एग्जाम पैटर्न की जानकारी होना अति आवश्यक है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज इस लेख में यूजीसी नेट फर्स्ट पेपर सिलेबस की समूर्ण व विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे कृपया बने रहें इस आर्टिकल में-

जब सही से सिलेबस का ज्ञान होगा तभी अच्छे अंक प्राप्त करेंगे, और खबरों के मुताबिक़ जल्द ही दिसम्बर 2023 में यूजीसी नेट का पेपर कराया जायेगा, आपको बता दे कि UGC NET का पेपर सिर्फ वही दे सकता है, जिसने ग्रेजुवेशन के साथ मास्टर डिग्री ली हो चलियें आगे जानते है –

यूजीसी नेट सिलेबस इन हिंदी 2023 

UGC Net की परीक्षा NTA(राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी)  के द्वारा करवाया जाता है। जिसमे 83 विषय के परिक्षण में बाद छात्र को Assistant Professors और JRF के पद पर चयनित किया जाता है। UGC Net के अंतर्गत दो पेपर करवाएं जाते है पेपर 1 और पेपर 2, दोनों पेपर में 50-50 प्रश्न 2 अंको के होते है और परीक्षा में दोनों पेपर प्रकृति में वस्तुनिष्ठ(objective) होते हैं। आप निम्नलिखित टेबल की मदद से UGC Net की जानकारी प्राप्त कर सकते है

विभाग का नाम  यूजीसी नेट 
किसके द्वारा कराया जाता है  राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी
पेपर का नाम  UGC Net
 वर्ष  2023 
अंतर्गत जॉब और पोस्ट  असिस्टेंट प्रोफेसर जूनियर रिसर्च फेलो (JRF)
पेपर कब आयोजित की जायेगी  फरवरी में 
आवेदन प्रक्रिया  ऑनलाइन/ऑफलाइन 

यूजीसी नेट फर्स्ट पेपर सिलेबस 2023

यूजीसी नेट पेपर 1 के लिए सिलेबस सामान्य ज्ञान, योग्यता और शिक्षण / अनुसंधान कौशलों का परीक्षण जैसे विषयों को रखा गया है जिसके अंतर्गत भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफ़ेसर बनने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों और जूनियर रिसर्च फैलोशिप (जेआरएफ) बनाने के लियें पेपर देते है यह पेपर 50 प्रश्नों का होता है जो बहुविकल्पीय होता है पेपर 1 को उत्तीर्ण करने के लियें निम्नलिखित इकाइयां हैं जिसको पढना पड़ता है –

शिक्षण योग्यता, रिसर्च एप्टीट्यूड के मामले में, समझ, संचार, गणितीय तर्क और योग्यता, लॉजिकल रीजनिंग, डेटा इंटरप्रिटेशन, सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी), लोग, विकास और पर्यावरण, उच्च शिक्षा प्रणाली आदि.

यूजीसी नेट सेकंड पेपर सिलेबस 2023

सेकंड पेपर फर्स्ट पेपर से सरल होता है क्युकी यह आपके सब्जेक्ट के आधार पर होता है फॉर्म भरते समय जो विषय सिलेक्ट कियें होते है उसी का पेपर देना होता है उसी की तयारी करनी होती है सब्जेक्ट के आधार पर आप इस विषयों को सिलेक्ट कर सकते है उस विषयों का सिलेबस जान्ने के लियें आपको यूजीसी नेट की वेबसाइड पर जाना होगा जिसका लिंक मैंने दे रखा है- ugc.net.nic.in 

अर्थशास्त्र / ग्रामीण अर्थशास्त्र / सहयोग / जनसांख्यिकी / विकास योजना / विकास अध्ययन / अर्थमिति / अनुप्रयुक्त अर्थशास्त्र / विकास पारिस्थितिकी / व्यावसायिक अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, दर्शन, मनोविज्ञान, समाज शास्त्र, इतिहास, मनुष्य जाति का विज्ञान, गृह विज्ञान, सामाजिक कार्य, व्यापार, जनसंख्या अध्ययन, हिंदी और सभी भाषा, इत्यादि. और भी विषय सामिल है जिसे अधिकारक वेबसाइड पर देख सकते है.

यूजीसी नेट परीक्षा पैटर्न 2023

UGC Net की परीक्षा NTA(राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी)  के द्वारा दिसम्बर 2023 में करायी जायेगी जो कि कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित किया जाएगा.

  1. पेपर 1 और paper -2 दोनों पेपर कंप्यूटर के माध्यम से होगा
  2. प्रत्येक पेपर का समय 3 घंटे का होता है
  3. और पूर्णांक 100-100 नंबर के और दोनों पेपर के प्रश्न 50 होंगे
  4. पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप होगा

highlights of UGC NET Exam patern 

paper 1 Paper-II Type of Questions No. of Questions Mark for 1 Question total Mark टाइमिंग
 शिक्षण/ अनुसंधान योग्यता का आकलन/  तर्क क्षमता, पढ़ने की समझ, अलग अलग सोच और सामान्य जागरूकता सम्बंधित प्रश्न फॉर्म भरते समय चुने गएँ सब्जेक्ट्स के आधार पर Objective Multiple-Choice Questions 100+100 2 200 नंबर का 3 hours

Leave a Comment