राशन कार्ड नाम लिस्ट chhattisgarh कैसे चेक करें, जाने ऑनलाइन प्रक्रिया –

यदि आप  छत्तीसगढ़ के निवासी है और आपका राशन कार्ड बना है लेकिन आप अपना नाम लिस्ट में नही चेक कर पा रहे है या राशन कार्ड कार्ड खो गया है तो यदि आपके पास एंड्राइड सेट है तो बेफिक्र हो जाइये क्यों कि इस लेख में आपको समस्त जानकारी दी जाएगी जैसे कि राशन कार्ड नाम लिस्ट chhattisgarh कैसे चेक करें व राशन राशन कब मिलेगा जैसी जानकारी आपको प्रदान की जाएगी, कृपया इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें –

राशन कार्ड नाम लिस्ट chhattisgarh

केंद्र सरकार व् राज्य सरकार अपने देश व राज्य के निम्न व मध्यम वर्गियें परिवारों के लियें राशन वितरण कार्यकर्म लगातार चला रही है यदि आप भी लाभ उठाना चाहते है तो भारत सरकार द्वारा या राज्य सरकार द्वारा जारी कियें गएँ खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक पोर्टल की मदद से लिस्ट में नाम चेक कर सकते है आयें जानते है स्टेप स्टेप प्रक्रिया-

राशन कार्ड नाम लिस्ट chhattisgarh कैसे चेक करें

  • सबसे पहले आप अधिकारिक khady.cg.nic.in वेबसाइड पर जाएँ
  • अब खाद्य एवं रसद विभाग छत्तीसगढ़ के होम पेज पर दिख रहें जन भागीदारी वाले आप्शन पर क्लिक करें
  • अब आपके स्क्रीन पर न्यू पेज खुल जाएगा, जिसमे दिख रहें पहले बॉक्स में राशन कार्ड सम्बंधित जानकारी के नीचे राशन कार्ड हितग्राहियों की विस्तृत जानकारी पर क्लिक करें
  • अब पेज पर एक सची दिखाई देगी जिसमे सभी राशन कार्ड के प्रकार जैसे – अन्त्योदय निराश्रित अन्नपूर्णा प्राथमिकता, निशक्त जन एपीएल लिखा रहेगा
  • अब आपको अपना जिला सिलेक्ट करना होगा, जिसला सिलेक्ट करने के बाद विकास खंड या नगर निकाय चुनना है
  • अब आपके सामने लिस्ट ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची दिख जाएगी जिसमे दूकान क्रमांक व दूकान का नाम लिखा रहेगा.
  • ग्रामपंचायत दूकान चुनना है और इसके बाद आप जिस भी राशन कार्ड का लाभ ले रहें संख्या को सिलेक्ट करें
  • इस प्रकार यदि आपका नाम है दिख जाएगा, और यह भी पता चल जायेगा आपके परिवार में कितने सदस्य का नाम इस राशन कार्ड में शामिल है, यदि आप पीडीऍफ़ प्रिंट निकलवाना चाहते है तो उस पर क्लिक करके निकलवा सकते है.
  • आपके गैलरी में आपका राशन कार्ड आ जायेगा जिसे आप लेमिनेशन करवा कर रख सकते है राशन लाते समय ले जा सकते है

उम्मीद है कि  आपको यह राशन कार्ड चेक करने की विधि समझ आई होगी, यदि आपके मन में कोई सवाल है तो अवश्य ही कमेन्ट बॉक्स में लिखे

छतीसगढ़ में फ्री राशन कब तक मिलेगा 2023 -2024 

कोविड काल से ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा फ्री राशन दिया जा रहा है जो यह प्रक्रिया दिसम्बर 2023 तक चलेगी. वैसे छत्तीसगढ़ गढ़ में 1.8 से अधिक लोग इस योजन अक लाभ उटा रहें है जिसमे आपको राशन कार्ड दिखा कर दुकानों से राशन मिल जाता है वैसे सभी राज्यों में दिसम्बर 2023 तक राशन मिलेगा, उसके आगे अभी कोई नयी अपडेट सामने नही आयी है, चुनावी माहौल को देखते हुए यह डेट आगे भी बधाई जा सकती है.

राशन कार्ड लिस्ट छत्तीसगढ़ हेल्पलाइन नंबर –

राशन कम मिलने पर या राशन कार्ड में नाम होने पर भी राशन न मिलने पर आप हेल्पलाइन नंबर की मदद से अपनी समस्या राज्य स्तर तक खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारीयों से शिकायत कर सकते है

  • हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर – 1800 233 3663(राज्य स्तरीय काल सेंटर नंबर)
  • जिला स्तरियें कॉल सेंटर हेल्पलाइन नंबर –7898410930 

FAQ 

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?

आप khadya.cg.nic.in पर जाकर लिस्ट में नाम देख सकते है.

राशन कार्ड नाम लिस्ट कवर्धा, छत्तीसगढ़ कैसे देखें
आप खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरक्षण विभाग की पोर्टल की मदद से अपने जिले, नगर निकाय, विकास खंड का राशन कार्ड देख सकते है 

Leave a Comment