राशन कार्ड लिस्ट अमरोहा, ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूचीं UP Amroha

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले का राशन कार्ड अब आप आसानी से देख सकते है। ग्राम पंचायत राशन कार्ड लिस्ट upअमरोहा देखने के लिए आपको खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइड से ऑनलाइन मोबाइल के माध्यम से देख सकते है, जो हमने इस आर्टिकल में स्टेप-स्टेप प्रक्रिया आपको बताई है

यूपी अमरोहा राशन कार्ड लिस्ट मोबाइल में कैसे देखें – 

यदि आप यूपी के अमरोहा जिले का Ration card मोबाइल के माध्यम से देखना चाहते है, तो आपको खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइड fsc.up.gov.in पर जाना होगा, जिसकी स्टेप-स्टेप प्रक्रिया नीचे आपको बताई गयी है –

  • सबसे पहले आप Fsc.up.gov.in वेबसाइड पर जाएँ।
  • वेबसाइड के होम पेज परपर  दिए गए राशन कार्ड पात्रता सूची विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब अगले पेज में जिलों की सूची में से अमरोहा जिले के नाम पर क्लिक करें। 
  • आगे लाभार्थी अपना राशन कार्ड चेक कर सकता है, जिसमे मुखिया का नाम सबसे पहले दिखेगा। 
  • अब अपने निवास स्थान के अनुसार टाउन या ब्लाक वाले टेबल पर नजर दौड़ाएं। 
  • नगर पालिका क्षेत्र से हैं तो टाउन के नाम पर, नहीं तो अपने ब्लाक के नाम पर क्लिक करें। 

अमरोहा जिलें में कितने राशन कार्ड धारक हैं?

आपको बतादें कि अमरोहा जिले के टाउन यानी नगरीय क्षेत्र में कुल 70059 राशन कार्ड धारक परिवार व ग्रामीण क्षेत्र में 252456 राशन कार्ड धारक परिवार हैं. यहाँ आप टाउन व ब्लाक वार लिस्ट देख सकते हैं।अगर लाभार्थीयों की बात करें तो शहरी क्षेत्र में 304917 और ग्रामीण क्षेत्र में लाभार्थियों की संख्या1013047 है। 

Amroha जिलें में फ्री राशन कब तक मिलेगा-

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अप्रैल 2020 में सुरु किया गया था और इस योजना का लाभ लोग अभी भी पा रहे है केंद्रीय खाद्य मंत्री पियूष गोयल ने कहा NFSA के तहत अब मुफ्त राशन दिसम्बर 2023 में भी वितरित किया जायेगा . इसका लाभ 81 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को मिलता है और मिलता रहेगा। 

अमरोहा Ration Card List Helpline Number

  • 1800 1800 150
  • 1800 1800 1967

FAQ 

अमरोहा जले में कितने तहसील है?

इस जिले में कुल चार तहसील है अमरोहा, हसनपुर, धनौरा, नौगवां सदत। 

उत्तर प्रदेश में एक यूनिट पर कितना राशन मिलता है?

1 यूनिट पर 5 या 10 किलो राशन मिलता है यह अलग अलग कार्ड पर निर्भर करता है 

अन्त्योदय राशन कार्ड पर 1परिवार को कितना राशन मिलता है?

35 किलोग्राम 

अमरोहा जिलें में शहरी क्षेत्र में कुल कितने राशन कार्ड धारक है? 

70059 राशन कार्ड धारक और 304917 लाभार्थी है 

अमरोहा जिलें में ग्रामीण क्षेत्र में कुल कितने राशन कार्ड धारक है? 

252456 राशन कार्ड धारक और लाभार्थियों संख्या1013047 है 

Leave a Comment