लाडली योजना न्यू अपडेट: बड़ा बदलाव 3.33 लाख महिलाओ के खाते में 107 करोड़ भेजे जायेंगे

लाडली योजना की न्यू अपडेट: लेटेस्ट न्यूज़  के मुताबिक लाडली लक्ष्मी योजना में मध्यप्रदेश सरकार बड़ा बदलाव कर रही है उन्होंने कहा है कि प्रदेश में महिला सशक्तिकरण का नया युग शुरू हुआ है।और ऐसे में बेटियों के बढ़ने के लिए उनके  उच्च शिक्षा की फीस सरकार भरेगी। सरकार बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार की योजनाये चला रही है। इसी क्रम में पिछले दिनों मध्यप्रदेश सरकार की ओर से लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 की शुरुआत की गई है।

इस योजना के अंतर्गत सरकार लड़कियों की पढाई का पूरा खर्च उठाएगी. आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानंगे की इस योजना में क्या ख़ास है और इस योजना से लड़कियों को क्या-क्या लाभ मिलेगा अर्थात बालिकाए किस प्रकार लाभान्वित होंगी।

लाडली योजना की न्यू अपडेट, जाने लड़कियों को कैसे  मिलेगा लाभ-

मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुआत की गई इस योजना का मुख्य उद्देश है लड़कियों की उच्च शिक्षा। इस योजना के अंतर्गत राज्य की बेटियों को ऊचें स्तर की या collage की शिक्षा के लिए 25000 की धनराशि प्रदान की जायेगी इसी के साथ पढने में अच्छी बालिकाओं का पूरा पढाई तक खर्च उठायगी।

राज्य में लाल परेड ग्राउंड में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन के समय मध्यप्रदेश सरकार ने कन्या शिक्षा को प्रेरित करने के लिए सरकार नें लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 को लॉन्च किया। ताजा ख़बरों के मुताबिक मध्य प्रदेश सरकार द्वारा  लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 का ऐलान करते समय कहा कि इस योजना के तहत बेटियों को कॉलेज में एडमिशन लेने पर 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।यंहा तक सरकार नें यह भी कहा की जो पंचायत लडकियों के लिए अच्छा कार्य करेगी उसे सम्मानित किया जाएगा।

key Highlights of Ladli Laxmi Yojna 2023

योजना का नामलाडली लक्ष्मी योजना
राज्य सरकारमध्यप्रदेश सरकार
विभागमहिला एवं बाल विकास विभाग
उद्देश्यलड़कियों को आत्मनिर्भर बनाना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइडhttp://ladlilaxmi.mp.gov.in/
लाभार्थीMP की लड़कियां

लाडली लक्ष्मी योजना से बेटियों को मिलने वाले लाभ 

  •  इस योजना के तहत बालिकाओं के नाम के रजिस्ट्रेशन होने साथ पांच साल तक लगातार 6 हजार तक की राशि खाते में डाली जायेगी .
  • मध्यप्रदेश सरकार राज्य में इस लाडली लक्ष्मी योजना के माध्यम से शिक्षा के स्तर में सुधार करना चाहती है।
  • इस योजना में बेटियाँ जब कक्षा 6वी, 9वीं, 11वीं, 12वी में जायेंगी या अलग admison में 2000, 4000, 6000, 6000 की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जायेगी
  • इस योजना के तहत अंतिम भुगतान 1 लाख रुपए लड़की की age 21 वर्ष होने पर तथा Class 12वीं परीक्षा में सम्मिलित होने पर प्रदान की जाएगी लेकिन शर्त यह होगी कि बालिका की शादी 18 वर्ष की आयु के पहले नहीं हुई हो।

लाडली बहना योजना, इस योजना में मिलेंगे महिलाओं को 12 हजार रूपए जाने क्या प्रक्रिया  है 

Ladli Yojna का लाभ लेने के लिए नियम व शर्ते 

  1. लड़की के माता-पिता इनकम टैक्स भरने वाले न हो
  2. बेटियाँ व अविभावक राज्य के मूल निवासी होने चाहिए .
  3. आवेदन करने वाली बालिका 18 वर्ष तक अविवाहित होनी चाहिए
  4. यदि परिवार नें किसी बालिका को गोद लिया है तो उसे प्रथम बालिका मान कर आवेदन कर सकते है अर्थात लाभ उठा सकते है .

इसे भी पढ़ेंई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन राजस्थान 2023 

Ladli Laxmi Yojna का उद्देश्य 

लड़कियों के शिक्षा को बढ़ावा देना और जनता में betiyo के प्रति सकरात्मक सोच को बढ़ावा देना, लिंगानुपात में सुधार करना, और उनके अच्छे भविष्य को और अच्छा बनाना .मध्यप्रदेश सरककर इन्ही सब बातो को ध्यान में रखते हुए इस योजना को लांच किया

Leave a Comment