आज हम इस आर्टिकल में जानंगे कि बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए चलाई जा रही योजना लाडली योजना क्या है. इस योजना के तहत बेटी लाभार्थियों को लाडली योजना में कितने पैसे मिलते है, लाडली योजना किस- किस राज्य में लागू है .
सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि गरीब व पिछड़े वर्ग की मेधावी बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्रदान किया जाए इस योजना के तहत 1, 18000 तक की सहायता राशि दी जायेगी आगे हम विस्तार से जानंगे की किन कक्षाओं में लड़कियों को कितने पैसे शिक्षा के लिए मिलेंगे-
लाडली योजना में कितने पैसे मिलते हैं-
यह योजना मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य को बनाने के लिए चलाई गयी योजना है जिसके माध्यम से बेटियों को 1, 18000 की सहायता उच्च पढाई के लिए दी जायेगी .तथा बेटियों के अलग-अलग क्लास में प्रवेश पर पैसे दिए जायेंगे . लाडली लक्ष्मी योजना के तहत शुरुआत के 5 सालो तक 6000 रूपए जमा होने है जिसमे 30000 रुपये जमा होंगे आगे कालम के जरिये जानते है कब कितना रुपये की सहायता सरकार द्वारा दी जायेगी –
पहली कक्षा में प्रवेश के समय | 5000 रुपये |
6th क्लास में प्रवेश लेने पर | 2000 रुपयें |
9 वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर | 4000 रुपयें |
11वीं में प्रवेश हेतु | 6000 रुपयें |
12वीं में प्रवेश लेने हेतु | 6000 रुपयें मिलेंगे |
तथा बालिकाओं की स्कूल की शिक्षा पूर्ण हो जायेगी तो 21 वर्ष की उम्र पर100000 रूपए प्रदान किये जायेंगे . मध्यप्रदेश सरकार का कहना है जब पढ़ेंगी बेटिया तभी आगे बढेंगी बेटीयाँ
लाडली योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कैसे करें-
- लाडली योजना में आवेदन के हेतु सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइड ladlilaxmi.mp.gov.in पर जाए
- स्क्रीन पर दिख रहे होमपेज में आपको आवेदन का option दिखेगा उस पर क्लिक करे
- अब अगले पेज पर आपको तीन विकल्प मिलेंगे जिसमे जनसामान्य वाले विकल्प को सलेक्ट करना होगा
- आगे पेज पर कुछ जानकारी सलेक्ट करने है, अब आपके सामने फॉर्म ओपन हो जाएगा
- आपको फॉर्म पूछें गए डिटेल्स को सही- सही भरना होगा
- उसमे मांगे गए डाक्यूमेंट्स को भरना होगा, फिर सबमिट के बटन पर क्लिक करना है .
- आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा, जिससे आप आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है .
ladli yojna कस्टमर केयर नंबर क्या है?
लाडली योजना में आवेदन के लिए पात्रता-
- 1 जनवरी 2006 अथवा उसके पश्चात् जन्मी बालिका।
- बालिका स्थानीय आंगनवाड़ी केन्द्र में पंजीकृत हो।
- माता-पिता मध्यप्रदेश के मूलनिवासी हों।
- माता-पिता आयकर दाता न हो ।
- माता-पिता जिनकी दो या दो से कम संतान हो, द्वितीय संतान के जन्म के पश्चात परिवार नियोजन अपनाया गया हो।
- प्रथम प्रसव से जन्मी बालिका को बिना परिवार नियोजन के लाभ दिया जावेगा। द्वितीय प्रसव से जन्मी बालिका को लाभ दिये जाने हेतु माता/पिता को परिवार नियोजन अपनाया जाना आवश्यक है।
आवश्यक दस्तावेज –
- बालिका की समग्र आईडी व परिवार आईडी.
- बालिका का माता / पिता के साथ फोटो.
- परिवार नियोजन प्रमाण-पत्र (द्वितीय बालिका की स्थिति में).
- सभी आवश्यक दस्तावेज jpg, jpeg, png, gif, JPG, JPEG, PNG, GIF आदि फॉर्मेट में हो सकते हैं, इनके अतिरिक्त अन्य कोई फॉर्मेट मान्य नहीं है.
- सभी दस्तावेजों की साइज़ 40 KB से 200 KB के मध्य हो सकती है, इससे कम या ज्यादा साइज़ मान्य नहीं है.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न-
लाडली लक्ष्मी योजना में कब पैसे डाले जायेंगे?
शुरू के पांच सालों तक लगातार 6000 रुपये दिए जायंगे जिसमें 30000 रुपयें तक जमा होंगे
ladli yojna ka form kaise bhare?
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई गयी लाडली योजना की ऑफिसियल वेबसाइड ladlilaxmi.mp.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है .
लाडली योजना क्या है?
लाड़ली लक्ष्मी योजना मध्य प्रदेश राज्य सरकार की सामाजिक कल्याण योजना है .इस योजना का मुख्य उद्देश्य है राज्य की महिला नागरिकों, विशेषकर निम्न आय वर्ग से संबंधित महिलाओं को बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य प्रदान करना .
🙏 नमस्कार! मेरा नाम शालिनी श्रीवास्तव है, मैं Jankari.Net वेबसाइट पर मुख्यरूप से कीवर्ड रिसर्च और कंटेंट राइटिंग करती हूँ। मुझे सरकारी योजना, करियर व एजुकेशनल टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखना अच्छा लगता है। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेन्ट कर सकते है।
For Queries mail to – [email protected]