भारत देश में केंद्र व राज्य की सरकारें देश की बेटियों के लिए हमेशा कोई न कोई योजना जरूर चलाती है ऐसे में ताजा खबरों के मुताबिक़ महाराष्ट्र सरकार नें बेटियों के लिए नयी योजना लेकर आई है . जिसके बारे में आज हम इस आर्टिकल में विस्तृत जानकारी पायेंगे
महाराष्ट्र में वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कल महाराष्ट्र का बजट 2023-2024 पेश किया. जिसमे महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में गरीब लड़कियों की शिक्षा के लिए एक नई योजना की घोषणा की है. लेक लाडकी योजना के तहत महाराष्ट्र की लड़कियों को पढ़ाई के लिए 75000 रुपयें की धनराशि दी जायेगी उप मुख्यमंत्री और वित्तमंत्री ने नए बजट के साथ इस नयी योजना की शुरुआत की है. जिसके बारे में आज हम बात करेंगे कि क्या है लेक लाडकी योजना किन लड़कियों को मिलेंगे 75 हजार रुपये क्या है इसके लिए पात्रता चलिए जानते है-
क्या है? लेक लाडकी योजना 2023
वित्तमंत्री फडणवीस नें महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए (2023-2024) बजट पेश करने के दौरान लेक लाडकी योजना की शुरुआत की है. इसमें पीलें और लाल राशन कार्ड धारक परिवार में बेटियों के जन्म पर 5000 रुपये, और कक्षा 4 में पहुचने पर 4000 रुपयें, और क्लास ६वी व 11 वी में पहुचने पर 6000 और 8000 रुपयें धनराशी की आर्थिक सहायता दी जायेगी. लाभार्थी बालिका की आयु 18 वर्ष होने पर उसे आगे की पढ़ाई के लिए 75 हजार रुपये नकद दिये जायेंगे. अर्थात बालिका के पढ़ाई तक 5 किस्तों में वित्तियें सहायता प्रदान की जायेगी. कहा गया है पढ़ेंगी बेटियां तभी तो आगे बढेंगी बेटियाँ
महाराष्ट्र राज्य में लेक लाडकी योजना के माध्यम से राज्य के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर बेटियों को भी पढने का मौका मिलेगा. साथ ही महाराष्ट्र की बालिकाओं को स्वास्थ्य और वित्तीय सुरक्षा भी प्रदान की जायेगी. दोस्तों महाराष्ट्र हमेशा से ही विकास के क्षेत्र और बेटियों के भविष्य को लेकर आगे रहा है लेकिन इस बार गरीब और निम्न वर्गीय परिवार की बेटियों को भी आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.
key highlight of Lek Ladki yojna 2023
योजना का नाम | लेक लाडकी योजना |
शुरू की गयी | महाराष्ट्र सरकार द्वारा |
राज्य | महाराष्ट्र |
लाभार्थी | गरीब व निम्न वर्गीय परिवार की बेटियाँ |
उद्देश्य | बालिका के जन्म से लेकर पढाई तक वित्तीय सहायता प्रदान करना |
आर्थिक सहायता धनराशि | 18 वर्ष की आयु पर 75000 रुपए |
साल | 2023 |
Read also –लाडली योजना कस्टमर केयर नंबर
लेक लाडकी योजना से मिलने वाले लाभ
- महिलाओं को राज्य परिवहन निगम की बसों के टिकट मूल्य में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. महिला खरीदारों को घर खरीदते समय 1 फीसदी की छूट दी गई है. शर्त के अनुसार महिला खरीददार 15 वर्षो तक किसी पुरुष खरीददार को द्घर नही बेच सकती है.
- पीले राशन कार्ड और लाल कार्ड वाले के यंहा जन्मी बेटियों को जन्म के समय 5000 रुपयें दिए जायेंगे.
- वंही बेटी के जन्म से लेकर इंटर तक 5 किस्तों में धनराशी प्रदान की जायेगी.
- इसके अलावा 18 वर्ष बाद 75 हजार रुपये आगे की पढ़ाई के लिए मिलेंगे.
लेक लाडकी योजना 2023 के लिए पात्रता –
- आवेदक महाराष्ट्र का मूल निवासी होना चाहिए.
- राज्य के पीले और ऑरेंज राशन कार्ड धारक बालिका के परिवार ही इस योजना के पात्र होंगे।
- बालिकाओं की उम्र 18 वर्ष से कम की होनी चाहिए.
- बैंक खाता खुला होना चाहिए.
इसे भी पढ़े- लाडली योजना में किते पैसे मिलतेहै।
🙏 नमस्कार! मेरा नाम शालिनी श्रीवास्तव है, मैं Jankari.Net वेबसाइट पर मुख्यरूप से कीवर्ड रिसर्च और कंटेंट राइटिंग करती हूँ। मुझे सरकारी योजना, करियर व एजुकेशनल टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखना अच्छा लगता है। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेन्ट कर सकते है।
For Queries mail to – [email protected]