बहुत से लोग कहीं भी पैसा लगाने से पहले ये जरूर पता करना चाहते हैं कि उन्हें कितने दिनों में कितना ब्याज मिलेगा. अगर आप किसी भी बैंक में एफडी कराने के इच्छुक हैं, तो यह जानना बहुत जरूरी है कि 1, 2 या 3 साल की अवधि की (FD )फिक्स्ड डिपॉजिट कराने पर मैच्योरिटी पर आपको कितना ब्याज मिलेगा और आपके पास कितना कुल फंड जमा हो जाएगा. और मासिक ब्याज आपको कितना मिलेगा यह भी इस लेख में बताया जाएगा.
FD या किसी भी स्कीम में पैसा लगाने से पहले उससे जुड़ी जानकारियां अवश्य होनी चाहियें, आज इस लेख में FD से समन्धित सभी जानकारियों को जानेंगे और यदि आप 1 लाख जमा करते है, या 100000 की एफडी पर 1 साल में कितना ब्याज मिलता है? भी जानेंगे –
100000 की एफडी पर 1 साल में कितना पैसा मिलता है –
यदि किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में 1 लाख रुपयें या इससे ज्यादा का फिक्स डिपोजिट करवाते है तो उसे वर्तमान समय के 6.5 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से, 100000 की एफडी पर 1 साल में मिलने वाला ब्याज 6,660 रुपये होगा। इसलिए, 100000 की एफडी पर 1 साल में मिलने वाला कुल पैसा 1,06,660 रुपये होगा।
यदि बात करें वरिष्ट नागरिको की यानि कि 60 साल से ऊपर वाले व्यक्ति की तो अधिकाँश बैंको में 1 वर्ष की एफडी पर 7.0 % ब्याज दर प्रदान कर रहें है, इस प्रकार 1 लाख की FD पर 1 साल में मिलने वाला कुल पैसा 107000 रुपये मिलेंगे.
100000 की एफडी पर 1 साल में कितना ब्याज मिलता है?
अभी तक हमने यह जाना कि 100000 की FD करने पर 1 साल में कितना मिलेगा, अब यह जानेंगे की 1 लाख की एफडी करवाने पर ब्याज दर से 1 साल में व 1 महीने में कितना पैसा मिलेगा और ब्याज दर निकालने का फार्मूला भी जानेंगे, तो चलियें जानते है –
- FD स्कीम के अंतर्गत अधिकांश बैंकों में 6.5% व 7.0% ब्याज दर मिलता है.
- तो इस तरह100000 की एफडी पर 1 साल में मिलने वाला ब्याज 6,660 रुपये व 7000 रुपये होगा।
- और 100000 की FD पर 1 साल में 1,06,660 व 107000 तक पैसा मिलेगा.
- इस प्रकार 100000 की FD करवाने पर आपको 6500 रुपयें का फायेदा होगा, यदि आप अपनी FD की अवधि 2, या 3 साल करेंगे तो और भी ब्याज के रूप में पैसा फ्री में मिलेगा.
- मंथली FD पर मिलने वाले ब्याज की बात करें, तो महीने में मिलने वाला ब्याज 541.66 रुपये होगा। और वरिष्ठ व्यक्तियों को 583.33 रु. मिलेंगे.
आप 100000 रुपये का एफडी जमा पर कितना ब्याज मिलेगा अर्जित ब्याज की गणना करने के लिए, आप साधारण ब्याज सूत्र का उपयोग कर सकते हैं जो इस प्रकार है –
साधारण ब्याज =(मूलधन×समय×दर)÷100, तो
यदि मूलधन 100000, समय 1 year और ब्याज दर 6.5% है तो साधारण व्याज = 100000x1x6.5÷100 =1,06,660÷100 =6,660 रुपयें |
50000 की FD पर कितना ब्याज मिलेगा –
यदि आप 50000 की FD 1 साल के लियें करवाते है तो 50000 की FD में आपको मिलने वाला ब्याज 3250 रुपये होगा। 50000 की FD पर मिलने वाला ब्याज बैंक, अवधि, और ब्याज दर पर निर्भर करता है।
विभिन्न बैंकों में 100000 व 50000 की FD में मिलने वाला ब्याज
बैंक | 1,00,000 की FD पर ब्याज और ब्याज दर | 50000 की FD पर मिलने वाल ब्याज |
बैंक ऑफ़ इंडिया | 1 साल में, 6660, 6.5% | 3250 रुपये |
HDFC बैंक | 6.5% 6660 ब्याज मिलेंगे | 3250 रुपये |
ICICI बैंक | 6.5% 6,660 | 3250 रुपये |
कोटक महिंद्रा बैंक | 6.5% 6,660 | 3250 रुपये |
एक्सिस बैंक | 6.5% 6,660 | 3250 रुपये |
SBi बैंक ने 2023 में 1 साल की मैच्योरिटी वाली डिपॉजिट पर ब्याज दरें अब 6.80 फीसदी कर दी है, तो आपको साल में 6,975 रुपये ब्याज मिलेगा और मैच्योरिटी पर आपको कुल 1,06,975 रुपये मिलेंगे |
🙏 नमस्कार! मेरा नाम शालिनी श्रीवास्तव है, मैं Jankari.Net वेबसाइट पर मुख्यरूप से कीवर्ड रिसर्च और कंटेंट राइटिंग करती हूँ। मुझे सरकारी योजना, करियर व एजुकेशनल टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखना अच्छा लगता है। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेन्ट कर सकते है।
For Queries mail to – [email protected]