आधार कार्ड पर ₹200000 लोन कैसे मिलेगा, जाने पूरी प्रक्रिया

जैसा की हम जानते है की हमे हमेशा ही कभी न कभी पैसों की जरुरत होती है और उन पैसो की जरुरत को पूरा करने के लिए लोन लेते है। लोन लेने के लिए हमारे पास कई Options होते है जिनकी मदद से हम लोन लेते है। हालांकि हमे कितनी लोन की जरूरत है उस पर निर्भर होता है की हम किस जगह से लोन ले सकते है। 

अगर किसी को ₹200000 तक के लोन की जरूरत है तो वो इस तरह का लोन कैसे ले सकते है? ₹200000 से अधिक का लोन हम बैंक या वित्तीय संस्थान जैसे किसी निजी कंपनी से लोन ले सकते है। आज के इस Article में हम आपको आधार कार्ड लोन आधार कार्ड पर ₹200000 लोन कैसे मिलेगा, ऑनलाइन अप्लाई करने के बारे में बताने का प्रयास कर रहे है जिससे से आप आसानी से लोन ले सकते है। 

बैंक से ₹200000 तक का लोन कैसे ले?

₹200000 का लोन लेने के लिए हम या तो बैंक से लोन ले सकते है या किसी भी प्राइवेट Financial institute से लोन ले सकते है। हम आपको Recommend करेंगे की आप बैंक से ही लोन ले ताकि आपको भविष्य में किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना नही करना पड़े। Financial company या किसी भी बैंक अप्लिकेशन के माध्यम से 1000 से लेकर 2,00,000 तक का लोन 11% से 56% तक वार्षिक ब्याज दर पर ले सकते है.

तो अगर आप बैंक से लोन लेने की सोच रहे है तो उसके लिए आपके पास कुछ जरुरी दस्तावेज होने चाहियें जो लोन लेने हेतु आवश्यक होते है. लोन लेने के लिए इन सभी दस्तावेजों को लेकर बैंक में जाना होता है और बैंक में आवेदन करना होता है। 

आवेदन करने के बाद बैंक द्वारा आपके दस्तावेजों की जांच की जाती है। अगर दस्तावेज सही पाए जाते है तो उसके बाद बैंक द्वारा लोन दे दिया जाता है। बैंक में लोन लेने हेतु ऑफलाइन ही आवेदन करे ताकि हर बात की जानकारी के मध्य पारदर्शिता रहे। 

श्रमिक कार्ड से भी ले सकते है लोन जाने पूरी प्रक्रिया 

लोन लेने हेतु जरुरी दस्तावेज

  1. आधार कार्ड 
  2. बैंक में खाता ( लोन हेतु अलग खाता खुलता है ) 
  3. पेन कार्ड 
  4. आय का प्रमाण 
  5. पते का प्रमाण इत्यादि। 
  6. पहचान पत्र (आईडी प्रूफ़)
  7. एड्रेस प्रूफ
  8. इनकम प्रूफ
  9. फोटोग्राफ

आधार कार्ड से लोन लेने की पात्रता –

  • जो भी यूजर आधार कार्ड की मदद से लोन लेना चाहते है उसका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  • जो लोन लेना चाहता है उसके नाम से किसी और बैंक से या किसी एप्लीकेशन से लोन नही लिया हुआ होना चाहिए।
  • आवेदक के नाम से भारत में किसी भी बैंक का लोन ज्यादा समय तक बकाया नहीं होना चाहिए।
  • इसके अलावा लाभार्थी लोन वापस चुकाने में सक्षम होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष अधिक होनी चाहिए।

आधार कार्ड पर ₹200000 लोन कैसे मिलेगा –

 Dhani Application – लोन लेने के लियें एक अच्छी अप्लिकेशन है जो हमें कम ब्याज दर पर लोन प्रोवाइड कराता है, आज इंडियाबुल्स धनी ऐप में आधार कार्ड के द्वारा पर्सनल लोन, व्हीकल लोन, मेडिकल लोन, जैसे लोन आप आसानी से ऑनलाइन घर बैठे ले सकते है. इस ऐप की मदद से आप ₹1000 से लेकर ₹15 लाख तक का लोन ले सकते है, सिर्फ आपके पास आधार कार्ड होना चाहियें.

PaySence loan App – यह भी एक पर्शनल लोन एप्प जिसके माध्यम से  आप आधार कार्ड से ऑनलाइन लोन ले सकते है. यदि आपकी न्यूनतम आय 15000 है तो आप लोन लेने के लियें योग्य है. Paysense आपकी सैलरी को ध्यान में रखते हुए 5000 रूपये से लेकर 2,00,000 तक का लोन आपको प्रदान कर सकता है।

इस मोबाइल ऐप से ले सकते है ₹2,00,000 का लोन

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर में से मनी व्यू या जो ऊपर app बताएं गएँ को इनस्टॉल करें. जिस एप्लीकेशन से आप लोन लेना चाहते है।
  2. इसके बाद उस एप्लीकेशन में आपको अपनी एक आईडी बनानी होती है।
  3. आईडी बनाने के बाद इस एप्लीकेशन में अपनी KYC पूरी करनी होती है।
  4. KYC पूरी करने के बाद, आपका सिबिल स्कोर चेक किया जाता है की आपको कितना लोन मिलेगा और कितने समय के लिए मिलेगा।
  5. इसके बाद आपको जो लिमिट मिल जाती है तो उसके बाद आपको उस लोन के लिए आवेदन करना होता है।
  6. इसके बाद जैसे ही आपका लोन Approve हो जाएगा, तो उस लोन की राशि आपके खाते में भेज दी जायेगी। और अगर आपका लोन reject हो जाता है आपको लोन नहीं मिलेगा।

Leave a Comment