राजस्थान सरकार अवैध शराब के धंधे को रोकने के लिए आबकारी विभाग टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किया है यदि कोई व्यक्ति इनलीगल तरीके से शराब बेच रहा है तो आप उसकी शिकायत इस जारी किये गए टोल फ्री नंबर पर कर सकते है . आज हम जानंगे कि आबकारी विभाग की शिकायत कैसे करे इसका सही टोलफ्री हेल्पलाइन नंबर क्या है तो बने रहिये हमारे इस आर्टिकल में –
आबकारी विभाग राजस्थान टोल फ्री नंबर, अवैध शराब बेचने वाले की तुरंत करें शिकायत
टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर- 1800 180 6436 आबकारी विभाग नें शिकायत नंबर जारी किया है .इस नंबर पर कोई यक्ति आबकारी विभाग से जुड़ी शिकायत, इस टोल फ्री नंबर पर की जा सकती हैं। इसमें शिकायत करने वाले का नाम गोपनीय रखा जाता है। इस हेल्पलाइन नंबर से कोई भी आदमी रात 8 बजे के बाद शराब बेचता है या बोतल पर लिखे रेट से ज्यादा का शराब देता है तो शिकायत दर्ज करवा सकते है शिकायत पर किस प्रकार की कार्यवाह की गयी इसकी रिपोर्ट मुख्यालय में देनी होगी.
यदि कोई भी व्यक्ति चोरी से या उसका लाइसेन्श नही बना शराब बेच रहा है, तो उसकी शिकायत तुरंत इस नंबर पर कर सकते है। शराब बेचने के कार्य अधिकतर त्योहारों में चोरी से बिकते है होली हो या दीपावली, नए वर्ष की पार्टी इन सभी प्रोग्रामों में अवश्य ही शराब की बिक्री होती है। हमारे देश की सरकार कितना भी कोशिश कर ले परन्तु कंही भी शराब का धंधा नही रुक रहा है सिर्फ शराब तक सीमित नही हैं बल्कि हेरोइन, ड्रग्स और सट्टे का कारोबार भी होता है. नई शराब नीति में ज्यादा शराब और अवैध शराब पकड़े जाने पर थाने से बेल नही मिलेगी ऐसे में जल्द से जल्द कार्यवाही पर राजस्थान सरकार नें toll free number जारी किया है .
टोल फ्री नंबर से सरकार द्वारा की गयी कार्यवाही –
शराब को रोकने क लिए संभाग स्तर पर पुलिस महानिरीक्षक की अध्यक्षता में मॉनिटरिंग कमेटी बनाई जा रही है। इस कमेटी से सम्बंधित जिला डिएम, पुलिस अधीक्षक, जिला आबकारी अधिकारी निरोधक दल के आबकारी अधिकारी शामिल होंगे। शराब के अवैध निर्माण परिवहन तथा विक्रय से सम्बंधित ख़बरों पर तुरंत कार्यवाही के लिए उदयपुर स्थित आबकारी आयुक्त के कार्यालय में मॉनिटरिंग सेल भी बनाया गया है। इस प्रकार की सूचना के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-180-6436 चौबीसों घंटे संचालित किया जा रहा है।
इसे भी पढ़े – बिजली विभाग कंप्लेंट हेल्पलाइन नंबर
🙏 नमस्कार! मेरा नाम शालिनी श्रीवास्तव है, मैं Jankari.Net वेबसाइट पर मुख्यरूप से कीवर्ड रिसर्च और कंटेंट राइटिंग करती हूँ। मुझे सरकारी योजना, करियर व एजुकेशनल टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखना अच्छा लगता है। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेन्ट कर सकते है।
For Queries mail to – [email protected]