आधार कार्ड पर लोन चाहिए अर्जेंट, तो इन प्रक्रियाओं से पायें लोन

यदि आप आधार कार्ड से लोन लेना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही लिखा गया है. अक्सर हमें अचानक पैसो की जरूरत पड़ जाती है तो हमें कुछ सूझता नही है तो सरकार द्वारा चलाए गए ई-मुद्रा के अंतर्गत आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आप किसी भी नजदीकी बैंक शाखा पर जा सकते है या घर बैठे अपने मोबाइल फोने के माध्यम से ऑनलाइन आधार कार्ड से 10000 का लोन ले सकते है जिसकी प्रक्रिया इस लेख में बताई गयी है.

आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आप सरकारी बैंक या प्राइवेट बैंक के आधिकारिक वेबसाइड की सहायता से loan ले सकते है लेकिन आज हम इस आर्टिकल में जानंगे कि कैसे मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से आसानी से घर बैसे लोन पा जायेंगे चलिए जानते है “आधार कार्ड पर लोन चाहिए अर्जेंट” तो यदि आपका सिविल स्कोर 700 से अधिक है तो आप 10,000 से लेकर 50000 तक लोन आसानी से पा जायेंगे.

आधार कार्ड पर लोन चाहिए अर्जेंट

अक्सर सामान्य(मध्यम वर्ग) वर्ग के लोगो को अधिकतर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है कई बार इमरजेंसी या पर्सनल जरूरतों के लिए पैसो की जरूरत पड़ जाती है. वैसे आज तक आधार कार्ड का इस्तेमाल आवश्यक दस्तावेज के रूप में बैंक में एकाउंट खोलने, एड्रेस प्रूफ, स्कूल में एडमिशन कराने, पहचान प्रमाण पत्र के लिए इस्तेमाल हुआ है लेकिन अब आप मोबाइल एप्प के माध्यम से लोन ले सकते है.

आधार कार्ड से 10000 का लोन लेने के लिए आपको मोबाइल एप्लीकेशन App डाउनलोड करना होगा, यदि आप बैंक की सहायता से लोन लेते है तो 50000 Loan लेना पड़ेगा. तो मोबाइल app से 10000 का लोन लेने के लिए सबसे पहले Play store में Ocash Loan App इंस्टाल करें. या TrueBalance- Personal Loan App या Branch Personal Loan App माध्यम से पर्शनल लोन 10000 तक ले सकते है जिसमे 3% व्याज दर से महीने में रूपया जमा करना होगा. जिसके सहायता से आप 5 मिनट में लोन ले सकते है.

आधार कार्ड से 10000 का लोन लेने के लिए आवश्यक पात्रता और दस्तावेज-

  • आप भारत के निवासी हो
  • आपकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए .
  • 700 से अधिक क्रेडिट स्कोर होना चाहिए.
  • आप किसी भी कंपनी या अपने उद्द्योग में कार्यरत होने चाहिए.
  • औए केवाईसी दस्तावेज के रूप में आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए.
  • पहले से किसी बैंक या किसी कंपनी में लोन ना लिए हो.
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ब्लॉक ऑफिस से वेरीफाई किया गया फॉर्म
  • मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न –

आधार कार्ड से लोन कौन- कौन से बैंक देते है?

आधार कार्ड से लोन कई सारे बैंक देते लेकिन कुछ app ज्यादा trusted से जो है TrueBalance Loan App, Branch Personal Loan App, Ocash Loan App इत्यादि.

adhar card पर कितना लोन मिल सकता है?

10000 तक का लोन आप मोबाइल एप्प के माध्यम से प्राप्त कर सकते है

Leave a Comment