बंधन बैंक महिला ग्रुप लोन कैसे लें, बंधन बैंक महिला लोन

बंधन बैंक से लोन लेने के लियें सबसे पहले आपको महिलाओं का समूह बनाना पड़ेगा, जिसमे कम से कम 10 से 15 महिलाएं शामिल हो. महिला ग्रुप लोन के अंतर्गत 15 हजार से 1 लाख तक का लोन महिलायें अपने व्यवसाय शुरू करने व अपने पर्सनल जरूरतों के लियें लोन ले सकती है. बैंक द्वारा 25 हजार तक के ऋण पर कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाती. यदि कोई भी महिलायें चाहे वह ग्रामीण हो या शहरी लोन लेने के इक्षुक है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें –

बंधन बैंक ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की महिलओं को कई ऑफर दे रही है, जिसमे कम छोटी कम समय व छोटे अमाउंट के पर्सनल लोन, ग्रुप लोन शामिल हैं. जो आप बड़े आसानी से प्राप्त कर सकते है चलियें जानते है किस प्रकार –

बंधन बैंक महिला लोन 2024

Bandhan Bank महिला ग्रुप समूह लोन है. जिसमे समूह बनाकर महिलाएं लोन के लियें अप्लाई कर सकती है, Bandhan Bank Micro Loan के अंतर्गत 4 प्रकार के loan आते हैं। जिनके नाम निम्न लिखित इस प्रकार है –

  1. सूचना लोन
  2. सृष्टि लोन
  3. समाधान लोन और
  4. सुवृद्धि लोन है, इन्हें हम ग्रुपिंग लोन भी कहते हैं।

यदि बात करें तो Bandhan Bank द्वारा श्रृष्टि लोन (Srishti Loan) नाम से महिला ग्रुप माइक्रो लोन स्कीम चलायी जाती है, जो सिर्फ महिलओं को दिया जाता है. बैंक से लोन लेने के लियें आपकी आयु 18 से 65 साल के बीच में होनी चाहियें आइयें जानते है लोन लेने के लियें आवश्यक दस्तावेज और पात्रता के बारें में –

बंधन बैंक महिला ग्रुप लों के लियें पात्रता

  1. महिला आवेदक भार्तियें होनी चाहियें
  2. कोई एक महिला आवेदन नही कर सकती, जिसके लियें महिलाओं का समूह होना जरूरी है
  3. महिलायें 18 साल से ऊपर होनी चाहियें व 65 साल से कम उम्र की हो
  4. अपना दस्तावेज पहले से तैयार रखें .

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • बैंक स्टेटमेंट
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • बैलेंस सीट
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • महिलाओं के हस्ताक्षर
  • पहचान पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस

बंधन बैंक महिला लोन ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  1. सबसे पहले आप बंधन बैंक की ऑफिसियल वेबसाइड पर जाएँ.
  2. अब मुख्य पृष्ट पर दिख रहें Apply Now आप्शन पर क्लिक करें
  3. अब आपके सामने फॉर्म ओपन हो जायेगा
  4. इसमें आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पिन कोड, सिटी नेम आदि की जानकारी दर्ज करना होगा
  5. आगे आपको चेक बॉक्स में सही का चिन्ह लगाना होगा, इससे हमारे मोबाइल पर SMS के जरिए रेफरेंस नंबर मिल जाएगा, Submit कर दे
  6.  उसके बाद आपको एक मेसेज प्राप्त होगा जिसे संभाल कर रखे ताकि भविष्य में बैंक में मांगने पर आप दिखा सके।

 बंधन बैंक द्वारा महिलओं को मिलता है इतना लोन बिना किसी ब्याज के

  • सूचना लोन -₹10000 से ₹25000 तक का लोन बिना किसी प्रोसेसिंग फीस के
  • समाधान लोन – ₹1000 से ₹15000 तक लोन
  • सृष्टि लोन – ₹26000 से ₹150000 तक लोन
  • सु-वृद्धि लोन –30000 से ₹50000 तक लोन, बंधन बैंक लोन चुकाने के लियें आपको 1, 2 या 3 साल की अवधि तक लोन वापसी का मौका देते हैं।

महिला ग्रुप लोन हेल्पलाइन नंबर –

यदि लोन लेने से समन्धित कोई जानकारी जाननी है, तो इस टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर की मदद से समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते है

  1. हेल्पलाइन नंबर – 07039001900
  2. 09087043886
  3. 07004607262

Leave a Comment