बिहार सरकार द्वारा राज्य के मेधावी छात्र व छात्राओं के लियें बिहार पोस्ट मैट्रिक योजना की शुरुआत की गयी है. जिसके माध्यम से स्टूडेंट्स अपनी पढाई को सही दिशा दे सकेंगे, आज इस लेख में हम जानंगें कि इस पोस्ट मैट्रिक योजना के तहत मिलने वाली बिहार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की राशि कितनी है? विस्तृत जानकारी के लियें बने रहे हमारे इस आर्टिकल में –
बिहार सरकार द्वारा शिक्षा को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लियें 10th व 12th पास मेधावी students को स्कालरशिप के माध्यम से प्रोत्साहित करती है. इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य है जो भी छात्र व छात्राएं आर्थिक रूप से कमजोर या अनुसूचित जाति, जनजाति हो उनके पढ़ाई के लियें स्कॉलरशिप देकर उन्हें पढाई के लियें प्रोत्साहित करना. आपको बता दे पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना का फॉर्म 28 फरवरी 2023 तक भरा गया. जो अब छात्रो के मन में सवाल उठ रहा है कि स्कॉलरशिप कितनी मिलेगी चलियें जानते है कि छात्रवृत्ति कितनी मिलती है –
बिहार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की राशि कितनी है?
आर्थिक रूप से कमजोर होनहार बच्चों को उच्चतर शिक्षा प्राप्त करने के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के तहत छात्रवृत्ति दी जाती है। अब पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप के लियें आवेदन करने वाले छात्रों को बेसब्री से इन्तजार है 2022 -23 में फॉर्म भरने वालो की scholarship कितनी आएगी. आपको बता दे अबकी बार 10th और 12th वाले बच्चो को scholarship पिछली बार के मुताबिक अधिक मिलेगी –
- बिहार सरकार द्वारा कक्षा 10वीं में first डीवीजन लाने वाले व सभी श्रेणी के विद्यार्थियो को ₹10,000 रुपयो की लाभार्थी राशि प्रदान की जाती थी परन्तु इस बार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना 2023 के तहत छात्रवृत्ति को बढाकर 15000 रुपयें कर दियें गए है .
- 12वीं पास करने वाले विद्यार्थियों के लियें पहले सभी श्रेणी के स्टूडेंट्स को 15000 स्कालरशिप दी जाती थी जिसे अब बढाकर ₹ 25,000 रुपया कर दिया गया है
इसे भी पढ़ें –मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया क्या है
बिहार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति में आवेंदन में लगने वाले दस्तावेज
- स्टूडेंट्स का आधार कार्ड
- पास पोर्ट साइज फोटो
- आय, निवास प्रमाण पत्र
- इनकम सर्टिफिकैट( जिनके माता-पिता की वार्षिक आय दो लाख 50 हजार से ज्यादा नहीं है उन्हें छात्रवृत्ति योजना का लाभ दिया जाएगा ।)
- मार्कसीट इत्यादि .
Read also –साउथ बिहार बिजली बिल कैसे चेक करें जाने स्टेप-स्टेप प्रक्रिया
🙏 नमस्कार! मेरा नाम शालिनी श्रीवास्तव है, मैं Jankari.Net वेबसाइट पर मुख्यरूप से कीवर्ड रिसर्च और कंटेंट राइटिंग करती हूँ। मुझे सरकारी योजना, करियर व एजुकेशनल टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखना अच्छा लगता है। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेन्ट कर सकते है।
For Queries mail to – [email protected]