बीएसटीसी परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को अब अपने रिजल्ट का इन्तजार है, ऐसे में ताजा खबरों के मुताबिक़ राजस्थान सरकार द्वारा BSTC के रिजल्ट 2023 से सम्बंधित नोटिफिकेशन जारी किया गया है, ऐसे यदि आपने एग्जाम दिया है तो आपको नयी अपडेट जानना जरूरी है और बीएसटीसी का रिजल्ट कैसे चेक करें की को भी जानेंगे तो बने रहें हमारे इस लेख में –
Rajasthan BSTC Rejult 2023
राजस्थान परीक्षा का रिजल्ट आप आधिकारिक वेबसाइड की मदद से देख सकते है. और जैसे कि राजस्थान BSTC का पेपर 28 अगस्त 2023 को कराया गया था जिसमे Exam में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवारो की संख्या 6 लाख से भी अधिक है। जो लगभग एक महीने होगएं ऐसे में छात्र व छात्राओं को अपना परीक्षा फल देखने का इन्तजार है.
नयी अपडेट:- वैसे तो एग्जाम रिजल्ट को को जारी करने की तिथि 20 सितम्बर है, लेकिन 21 सितम्बर 2023 को रिजल्ट आप आधिकारिक वेबसाइड panjyikpredeled.in के माध्यम से घर बैठे देख सकते है, तो आपको रिजल्ट देखने की प्रक्रिया को अवश्य जानना चाहियें तो चलियें जानते है –
बीएसटीसी का रिजल्ट कैसे चेक करें
- राजस्थान BSTC का रिजल्ट देखने के लियें आधिकारिक panjyikpredeled.in वेबसाइड पर जाएँ जो कि इस लिंक के माध्यम से जाएँ
- राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें।
- अपना पंजीकरण नंबर और पूछे गए अन्य डिटेल्स को दर्ज करें।
- डीएलएड result स्क्रीन पर आ जाएगा। जिसे,
- अब आप result डाउनलोड करें और उसकी एक प्रति अपने पास रखें।
राजस्थान बीएसटीसी 2023 की विस्तृत जानकारी
परीक्षा | प्री डीएलएड एग्जामिनेशन 2023, BSTC |
विभाग | रजिस्ट्रार, एजुकेशनल डिपार्टमेंट परीक्षाकेंद्र,राजस्थान |
कुल नंबर | 600 नंबर |
एग्जाम का प्रकार, मोड | प्रवेश परीक्षा, और ऑफलाइन माध्यम |
कुल सीटें | लगभग 25650 |
परीक्षा तिथि | 28 अगस्त 2023 |
परीक्षा परिणाम निकलने की तिथि | 20 -21 सितम्बर |
आधिकारिक वेबसाइड | panjiyakpredeled.in |
आवेदा प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ब्याज दर से जुड़ी खबरें: पर्सनल लोन से जुड़ी नयी ब्याज दरों की ताजा अपडेट
FAQ
बीएसटीसी का रिजल्ट कैसे चेक करें?, राजस्थान बीएसटीसी प्री-डीएलएड रिजल्ट 2023
अभ्यर्थी panjiyakpredeled.in आधिकारिक वेबसाइड की मदद से अपना रिजल्ट देख सकत है.
क्या आपको पता है कि एक साल में कितने दिन होते हैं? जाने सही जानकरी

नमस्ते दोस्तों! मैं Jankari.Net ब्लॉग की एडमिन हूँ। इस समय मैं B. Ed. की पढाई के साथ साथ Blogging भी कर रही हूँ। इस ब्लॉग पर मैं सरकारी योजना, एग्जाम, करियर जैसे विषयों पर ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करती हूँ। एक ब्लॉगर के तौर पर मुझे हिंदी कंटेंट राइटिंग में 2 सालों का अनुभव है। मेरा प्रयास रहता है कि आप तक जो जानकारी पहुंचे वह सटीक व विश्वसनीय हो। लेकिन फिर भी यदि आपका कोई सवाल हो तो कमेंट जरुर करें।