सामाजिक सुरक्षा के अर्न्तगत निराश्रित वृद्धजनों को उनके भरण पोषण हेतु वृद्धावस्था पेंशन योजना केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा लागू की गयी है जिसमें 60 वर्ष से अधिक आयु के निराश्रित वृद्ध पुरुष व महिलाओं को निम्न मानकों/शर्तो के अर्न्तगत पेंशन प्रदान करने की योजना बनायी गयी है. इस योजना में पैसा हर महीने खाते में भेजी जाती है, जिसे घर बैठे आप मोबाइल से भी देख सकते है, आज इस लेख में बुढापा पेंशन कैसे चेक करें की पूरी जानकारी जानंगे –
हमारे देश में बहुत से ऐसे बुजुर्ग माता -पिता है जिन्हें बुढ़ापे का कोई सहारा नही है जिन्हें वृद्धा पेंशन का ही सहारा है. इन्ही समस्याओं को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा बुजुर्ग लोग स्वयं से आत्मनिर्भर बनाने के लियें इस योजना को शुरू किया केंद्र सरकार से प्रभावित होकर यूपी सरकार व अन्य राज्य सरकारे भी इस योजना को लागू किया.
वृद्धा पेंशन योजना 2024
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के असहाय एवं जरूरतमंद बुजुर्गों के लिए वृद्धा पेंशन योजना को शुरू किया, जिसके अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के बुजुर्गों को उनके जीवन यापन के लिए महीने के हिसाब से पेंशन के रूप में 1000 रूपये प्रति माह की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करती है। इस योजना को केंद्र सरकार ने सभी राज्य के लियें लागू किया है. जिसका लाभ लेने के लियें सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइड sspy-up.gov.in के माध्यम से आवेदन करना होगा. अभी तक जो भी लाभार्थी लाभ ले रहे उनकी महीने की तन्क्वाह को वे कैसे देखें आइयें जानते है –
बुढ़ापा पेंशन कैसे चेक करें –
- वृद्धा पेंशन चेक करने के लियें सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइड पर जाएँ sspy.up.gov.in पर जाएँ
- मुख्यपृष्ट पर ऊपर दिख रहें वृद्धावस्था पेंशन वाले विकल पर क्लिक करें
- अब अगले पेज पर आपको वर्ष सिलेक्ट करना है जिस वर्ष का पेंशन लिस्ट देखना चाहते है
- उसके बाद नए पहज खुलेगा जिसमे अपना जनपद चुनना है, और अपना विकासखंड देखना है
- आगे ग्रामपंचायत और अगले पेज पर कितनी पेंशंस आपको मिले है उसे सिलेक्ट करना है.
- इस तरह आपके सामने पेंशन की लिस्ट खुल जायेगी और आपको पता चल जाएगा की आपकी पेंशंस आई की नही
बुढ़ापा पेंशन योजना में मिलने वाली राशि
वृद्धावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत पेंशनर को रू0 1500/- प्रतिमाह पेंशन दिये जाने का प्राविधान है। वृद्धावस्था पेंशन के अन्तर्गत 60 वर्ष से 79 आयु तक के बी0पी0एल0 लाभार्थियों को केन्द्र सरकार द्वारा रू0 200/- प्रतिमाह तथा राज्य सरकार द्वारा रू0 1300/- मासिक पेंशन दी जाती है। इसी प्रकार 80 वर्ष से अधिक आयु क बी0पी0एल0 लाभार्थियों को कुल 1500 रूपये (केन्द्र सरकार द्वारा रू0 500/- प्रतिमाह एवं राज्य सरकार द्वारा रू0 1000 प्रतिमाह) पेंशन दी जाती है।
???? प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना फॉर्म, ऐसे भरें आवेदन फॉर्म
यदि जो भी 60 वर्ष से अधिक व्यक्ति आवेदन करना चाहते है उनके लियें कुछ पात्रताएं होने चाहियें जिसे नीचे बताया गया है
वृद्धा अवस्था पेंशन योजना पात्रता
आयु | न्यूनतम 60, अधिकतम 150 वर्ष |
आय | ग्रामीण क्षेत्र Rs 46080 और शहरी क्षेत्र Rs 56460 |
पेंशन | यदि आवेदक अन्य पेंशन योजनाओं से लाभान्वित है तो पात्र नहीं है |
मासिक अनुदान की धनराशि | 1000 रुपयें |
प्रपत्र अपलोड | आवेदक का पासपोर्ट साईज फोटो आवेदक का आय प्रमाण-पत्र |
???? गवर्नमेंट की सबसे बढ़िया पेंशन प्लान जाने और करें निवेश
FAQ
आधार कार्ड से बुढ़ापा पेंशन कैसे चेक करें?
🙏 नमस्कार! मेरा नाम शालिनी श्रीवास्तव है, मैं Jankari.Net वेबसाइट पर मुख्यरूप से कीवर्ड रिसर्च और कंटेंट राइटिंग करती हूँ। मुझे सरकारी योजना, करियर व एजुकेशनल टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखना अच्छा लगता है। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेन्ट कर सकते है।
For Queries mail to – [email protected]