महतारी वंदन योजना का आ गया पैसा, चेक करें लिस्ट में अपना नाम 2024, CG महतारी वंदन योजना 2024

केंद्र सरकार व राज्य सरकार निरंतर महिलाओं और बेटियों के लिए नयी योजनाओं की शुरुआत करती रही है, ऐसे में छत्तीसगढ़ में नयी सरकार बनते ही एक नयी योजना महतारी वंदन योजना की शुरुआत की गयी है, जिसकी पहली क़िस्त मार्च में भेजी जाएगी, ऐसे में हमें यह जानना बहुत जरूरी है की अपना पैसा कैसे चेक करें कि खातें पैसा आया की नहीं और यह भी जानेंगे कौन इस योजना के लिए पात्र है चलिए जानते है –

महतारी वंदन योजना क्या है-

छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश की आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब महिलाओं को वित्तीय सहायता देने के उद्देश्य से महतारी वंदन योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत महिलाओं को 1000 रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी, आपको बता दें कि इस योजना के तहत 5 फरवरी से 20 फरवरी तक आवेदन स्वीकार किए गए थे, जिसके अंतर्गत राज्य की लगभग 70 लाख महिलाओं के खाते पैसा ट्रांसफर किया जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 10 मार्च 2024 को इस योजना की शुरुआत करेंगे यानी की आज से, मतलब की आज पहली क़िस्त महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की जाएगी,  इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ की 70 लाख से ज्यादा माताओं-बहनों को हर महीने 1 हजार रुपये देने का वादा भाजपा सरकार ने पूरा किया। आज ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत 655 करोड़ रुपये की पहली क़िस्त जारी की गई है। आइयें आगे जानते है कौन सी महिलाएं इसकी पात्रता लिस्ट में शामिल है

महतारी वंदन योजना पात्रता लिस्ट-

  • इस योजना के तहत आवेदन करने वाली महिला की आयु 23-60 तक होनी चाहियें.
  • इस योजना में आवेदन अर्ने वालीं महिलायें विवाहित और विधवा शामिल है
  • और जिनकी पारिवारिक आय 2.5 से कम हो, ऑनलाइन या ऑफलाइन के माध्यम से आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं

जिन लोगो ने 5 से 20 फरवरी तक आवेदन किया है उनकी लिस्ट जरी की गयी वे नीचे बताएं गएँ तरीके से अपना नाम लिस्ट में चेक कर सकते है –

महतारी वंदन योजना का पैसा कैसे चेक करें

  • सबसे पहले mahtari vandan yojna की अधिकारिक वेबसाइड mahtarivandan.cgstate.gov.in पर जाएँ
  • अब होम पेज ओपन होगा जिसमे दिख रहें अनंतिम सूची के विकल्प पर click करें 
  • अब नया पेज खुल जायेगा, उस सूची में मांगी गयी सभी जानकारी डालना है, जिसमे अपने  जिला का नाम, क्षेत्र, ब्लाक/नगर निकाय, परियोजना, गावं आंगनबाड़ी केंद्र का नाम आदि सिलेक्ट करना है.
  • सभी डिटेल्स को डालते ही आपके सामने गाँव की लिस्ट ओपन हो जाएगी
  • आपको इस लिस्ट में अआवेदन क्रमांक, आवेदिका नाम, पति का नाम, आवेदक का प्रकार, सामाजक सुरक्षा पेंशन की राशि को डालना है,
  • इस तरीके से आप लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है.

महतारी वंदन योजना का पैसा कब आएगा

जैसा हम लोगो को पता है कि अभी जल्द ही 20 फरवरी तक आवेदन फॉर्म भरें गएँ है तो ऐसे में  प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के माध्यम से पहली क़िस्त 10 मार्च को महिलाओं के खाते में भेजी जाएगी

महतारी वंदन योजना के आवेदन में आवश्यक दस्तावेज –

  1. आधार कार्ड
  2. पासपोर्ट साइज फोटो
  3. राशन कार्ड
  4. मोबाइल नंबर
  5. बैंक खाता पासबुक
  6. आय प्रमाण पत्र

Mahtari Vandna Yojana में आवेदन कैसे करें –

ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया – अपने क्षेत्र के नजदीकी आगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, वार्ड, महिला एवं बाल विकास ब्लॉक में जाना होगा,  और कार्यालय में अधिकारी से महतारी वंदन योजना के बारें में बात करें, आवेदन पत्र प्राप्त करें, आवेदन फर्म पूची गयी सभी जानकारी को भरें, और दस्तावेज को लगायें और कार्यालय में जमा कर दे

ऑनलाइन आवेदन प्रकिया – आप महतारीवंदन योजना की की आधिकारिक वेबसाइड mahtarivandan.cgstate.gov.in पर जाएँ होम पेज पर दिख रहें विकल्प आवेदन पत्र पर क्लिक करें फिर फॉर्म पीडीऍफ़ को डाउनलोड करें – mahtari Vndan yojna 2024 

https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/public_doc/mahtari_vandan_yojna_form.pdf इसमें पूछी गई जानकारी को भरें हास्ताक्षर करें

महतारी वंदन योजना हेल्पलाइन नंबर –

यदि आपको आवेदन फॉर्म भरने में कोई समस्या या पैसा आपके खाते में नही पंहुचा तो आप नीचें बताएं गएँ हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से सभी समस्याओं को हल कर सकते है

हेल्पलाइन नंबर – हेल्प डेस्क नं :  +91-771-2220006

इसे भी पढ़ें –

Leave a Comment