जिन व्यक्तियों के पास एजुकेशन तो है पर फिर भी किसी भी क्षेत्र में जॉब नही मिल रहा है, ऐसे युवा बेरोजगार भाइयों व बहनों के लियें छत्तीसगढ़ सरकार ने बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरुआत की है. जिसके तहत युवा आवेदन कर लाभ उठा सकते है. आज इस लेख में जानेंगे की छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता 2023 में आवेदन कैसे करे, चलियें जानते है.-
यदि कोई भी शिक्षित युवा जिसने 10वीं, 12वीं, व ग्रेजुवेशन डिप्लोमा किया है फिर भी बेरोजगार है, तो ऐसे भाई व बहनों के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा बेरोजगारी भत्ता के रूप में 2500 रुपयें की आर्थिक सहायता की जाएगी. सभी को पता है कि 2500 रुपयें में आज की महंगाई में कुछ नही होता है परन्तु जो बेरोजगार है जिसके पास फॉर्म भरने के पैसे नही है, जो गरीबी रेखा के नीचे है, उसके लियें 2500 रुपयें बहुत हुए, तो यदि आप भी लाभ लेना चाहते है तो इस लेख में अंत तक बने रहें –
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता 2023-
छत्तीसगढ़ में निवास करने वाले शिक्षित युवाओं के लियें 1 अप्रैल 2023 से मुख्यमंत्री जी द्वारा बेरोजगारी भत्ता योजना लागू की गई है। राज्य सरकार ने इस योजना के संचालन हेतु लगभग 500 करोड़ रुपए का खर्च वहन किया, जिसके तहत 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के आयु के युवा ऑनलाइन आवेदन कर लाभ उठा सकते है.जिसकी आधिकारिक वेबसाइड भी जारी की गयी है आप बेरोजगार युवा रोजगार विभाग, पंचायत विभाग और नगरीय प्रशासन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जो इस प्रकार है –
योजना | छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना |
किसके द्वारा शुरू की गयी | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा |
लाभार्थी | छत्तीसगढ़ के मूल निवासी जिसकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो |
वर्ष | 2023 -24 |
उद्देश्य | युवाओं को प्रोत्साहित करना |
ऑफिसियल वेबसाइड | berojgaribhatta.cg.nic.in |
Chhattisgarh Berojgari Bhatta पाने वाले की पात्रता एवं शर्तें –
- आवेदक के पूरे परिवार की आय सलाना 2.50 लाख रूपए से कम होनी चाहिए.
- बेरोजगारी भत्ता योजना के आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना आवश्यक है
- योजना के लिए आवेदन किए जाने वाले वर्ष के एक अप्रैल को आवेदक की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम हायर सेकेण्डरी यानी 12वीं कक्षा पास हो
- साथ ही छत्तीसगढ़ के किसी भी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में पंजीकृत हो
- 01 अप्रैल को 2 वर्ष पुराना रोजगार पंजीयन
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता 2023 में आवेदन कैसे करे
- सबसे पहले आप छत्तीसगढ़ प्रशासन के कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा और रोजगार विभाग की वेबसाइट पर जाएँ
- फिर आप आधिकारिक वेबसाइड के होम पेज पर login section में नया खाता बनायें की लिंक पर क्लिक करें
- अब बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें, बगल O.T.P भेजें बटन पर क्लिक करें
- OTP वेरीफाई करें, अपने पासवर्ड का चुनाव कर, save करें बटन पर क्लिक करें
- इस प्रकार आपका पंजीकरण आवेदन प्रक्रिया पूरा हो जायेगा
आवेदन हेतु लगने वाले आवश्यक दस्तावेज –
- रोजगार पंजीयन कार्ड
- 10वीं एवं 12वीं की मार्कशीट/प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- फोटो
- रोजगार कार्यालय के पंजीयन क्रमांक
- मोबाइल नंबर
- आधार अगर राशन कार्ड में ना हो तो आधार कार्ड अनिवार्य
- बैंक खाता जानकारी डी.बी.टी. के लिये
- कौशल प्रशिक्षण हेतु चॉयस
Chhattisgarh Berojgari Bhatta Helpline Number –
यदि आप आवेदन कर चुके है और सरकार द्वारा सभी के खाते में पैसे भेज दियें गएँ है. परन्तु अभी तक आपके खातें में पैसे नही आयें है या पहले भत्ता आता था परन्तु अब नही आ रहा है तो आप नीचें बताएं गएँ हेल्पलाइन नंबर की मदद से सभी जानकारी प्रदान कर सकते है व अपने समस्या का समाधान कर सकते है –
- हेल्पलाइन नंबर: +0771 222 1039
- Email: [email protected]
- पता: रोजगार एवं प्रशिक्षण निर्देशालय इंद्रवती भवन, ब्लॉक -4,
पहली मंजिल नया रायपुर (छ.ग.) 492 002, भारत
???? छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें जाने, पूरी स्पष्ट प्रक्रिया
अक्सर पूछें जाने वाले प्रश्न –
chhattisgadh berojgari bhatta 2023 क्या है?
राज्य सरकार ने अप्रैल 2023 में राज्य के सभी शिक्षित युवाओं को जो अभी तक बेरोजगार हैं उन्हें बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने का ऐलान किया है. उसे 2500 रु दिया जायेगा.
राज्य के शिक्षित व्यक्ति कैसे नया पंजीकरण ऑनलाइन कैसे करें?
आप berojgaribhatta.cg.nic.inवेबसाइट पर जाकर नया खाता बनायें की लिंक पर क्लिक कर पूछीं गयी डिटेल्स को भर कर आवेदन कर सकते है.
Chhattisgarh Berojgari Bhatta में कौन आवेदन नही कर सकता है?
पूर्व और वर्तमान मंत्रीं, विधानसभा सदस्य, महापौर, नगरीय निकाय, जिला पंचायत अध्यक्ष के परिवार और 10,000 रूपये मासिक या उससे अधिक के पेंशन भोगी के परिवार, आयकर दाता परिवार व इंजीनियर, डॉक्टर, वकील, चार्टड एकाउंटेंट आदि पेशेवर के परिवार आदि लोग लाभ नही उठा सकेंगे.
🙏 नमस्कार! मेरा नाम शालिनी श्रीवास्तव है, मैं Jankari.Net वेबसाइट पर मुख्यरूप से कीवर्ड रिसर्च और कंटेंट राइटिंग करती हूँ। मुझे सरकारी योजना, करियर व एजुकेशनल टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखना अच्छा लगता है। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेन्ट कर सकते है।
For Queries mail to – [email protected]