अपने देश में किसान और श्रमिक या मजदूरों के लियें हमेशा से ही बड़े कदम उठायें गएँ है, ऐसे ही छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के लिय लेबर कार्ड एक प्रमुख दस्तावेज के रूप में बनवाना अनिवार्य कर दिया है, जिससे मजदूर वर्ग या श्रमिको की पहचान की जा सके, यदि आप भी एक श्रमिक है और लेबर कार्ड के लिय आवेदन करना चाहते है तो छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें की स्टेप-स्टेप प्रक्रिया इस लेख में बताई जायेगी. तो कृपया अंत तक पढ़ें –
आज दुनिया में कोई भी व्यक्ति अपने एंड्राइड मोबाइल फोन के माध्यम से किसी भी कार्ड को आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से बना सकता है, आप भी इस आर्टिकल की मदद से अपना लेबर कार्ड बना सकते है, चलियें जानते है –
छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें –
- सबसे पहले छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग की https://cglabour.nic.in/ आधिकारिक वेबसाइड पर जाएँ
- फिर होम पेज खुल जाएगा जिसमे आपको थोडा नीचे आना है उसमे भवन एवं अन्य सन्निर्माण वाले बॉक्स में आवेदन करें पर क्लिक करना है
- अब न्यू पेज ओपन होगा जिसमे बॉक्सेस में मंडल का नाम/सर्विस को/ उपयोग कर्ता के प्रकार/आप क्या करना चाहते है उसे चुनना है, फिर आगे बढे पर क्लिक करना है
- इतना करने के पश्चात CG श्रमिक कार्ड फॉर्म ओपन हो जायेगा
- अब आपको इस फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी दर्ज करना होगा
- और मांगी हुई आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करना है, SUBmIT पर क्लिक कर देना है
- इस प्रकार आपका लेबर कार्ड के लियें आवेदन हो जायेगा, जिसे आप 1 हप्ते या 15 दिन निकलवा सकते है
छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड आवेदन हेतु दस्तावेज एवं पात्रता
- आधार कार्ड
- आधार/ पैन कार्ड/ 10वाँ मार्कशीट/ जन्म प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
- यदि हो तो नरेगा या जॉब कार्ड लगा सकते है
- राशन कार्ड
- बैंक पासबुक
पात्रता –
व्यक्ति छत्तीसगढ़ का निवासी होना चाहियें और उसकी उम्र 18 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिये और आवेदन करने वाले मजदूर के पास स्वघोषणा पत्र होना जरूरी है
छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड हेल्पलाइन नंबर –
यदि किसी भी श्रमिक भाई का पैसा सही समय पर नही आ रहा है, या कार्ड के लियन अप्लाई करने के बाद कार्ड अपलोड नही हो रहा है तो आप नीचे बताएं गएँ नंबर पर संपर्क कर अपनी समस्या साल्व कर सकते है, जो इस प्रकार है –
- Email: [email protected]
- Helpline Toll Free No: 1800-233-2021
- Landline No: 0771-2443515
CG लेबर कार्ड कौन कौन बना सकता है?
दर्जी, मोची, रिक्शा चालक, सफाई कर्मी, मिस्त्री, गैराज में काम करने वाले मजदूर, किसानभाई, घरेलू उद्योग में काम करने वाले मज़दूर, साग सब्जी विक्रेता, चाय, चाट आदि का ठेला लगाने वाले, जनरेटर, लाइट आदि का काम करने वाले, नाई, माली इत्यादी नागरिक लेबर कार्ड बनवा सकते है.
इसे भी देखें – बीए में कितने सब्जेक्ट होते हैं? | B.A Subjects List In Hindi
अक्सर पूछें जाने वाले प्रश्न –
🙏 नमस्कार! मेरा नाम शालिनी श्रीवास्तव है, मैं Jankari.Net वेबसाइट पर मुख्यरूप से कीवर्ड रिसर्च और कंटेंट राइटिंग करती हूँ। मुझे सरकारी योजना, करियर व एजुकेशनल टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखना अच्छा लगता है। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेन्ट कर सकते है।
For Queries mail to – [email protected]