जिन व्यक्तियों ने ई श्रमिक कार्ड के लियें रजिस्ट्रेशन किया था. अब उनके खाते में 1000 रुपयें रुपयें की धनराशी सरकार द्वारा भेजी जा चुकी है, लेकिन अभी भी ऐसे लोग है जिनके पास स्मार्ट फोन है फिर भी अपना पैसा चेक करने में असमर्थ है. इन्ही समस्याओं को देखते हुए आज इस लेख में ई श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें मोबाइल से, की प्रक्रिया बताई गयी है. जिसके माध्यम से पैसा चेक कर सकते है –
देश के गरीब श्रमिको और मजदूरों के लियें सरकार कई स्कीम चला रही है इसमें से एक स्कीम है ई श्रमिक कार्ड योजना, इसके तहत देश के सभी क्षेत्रो के श्रमिक या मजदूर रजिस्ट्रेशन करवा कर श्रमिक कार्ड बनवा कर लाभ उठा सकते है . केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के माध्यम से इस योजना का लाभ 38 करोड़ से अधिक मजदूर लाभ उठा रहें, फिर भी अभी कुछ ऐसे मजदूर एवं निम्नवर्गीयें परिवार है जो श्रम कार्ड बनने पर भी लाभ से वंचित है
ई श्रमिक कार्ड योजना 2023-24
केंद्र सरकार देश के किसान, मजदूर और गरीबोें के कल्याण के लिए योजनाएं चला रही हैं. योजना संचालन के साथ केंद्र सरकार की कोशिश भी रहती है कि योजना का लाभ देश के उस वर्ग को मिले. गरीब, किसान और मजदूरों को उन्नत करने के लिए ई-श्रम कार्ड योजना शुरू की गई. योजना के तहत देश के करोड़ों लोग जुड़ गए हैं. इसका लाभ भी यह वर्ग ले रहा है.
ई श्रमिक कार्ड का पैसा प्राप्त करने के लियें आपको सबसे पहले श्रम कार्ड के लियें आवेदन करना होगा. जिसके लियें ऑफिसियल register.eshram.gov.in वेबसाइड पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा, उसके कुछ दिन पश्चात आप लाभ उठा सकते है ऐसे जिन लोगो का श्रम कार्ड बना है वे नीचे बताएं गएँ स्टेप्स को फ़ॉलो कर अपना ई श्रमिक पेमेंट स्टेटस देख सकते है –
ई श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें मोबाइल से
- ई श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करने के लिए सबसे पहले PFMS की आधिकारिक वेबसाइड pfms.nic.in पर जाएँ
- होम पेज में दिख रहें know your payment के विकल्प को सिलेक्ट करें
- अब आपके सामने Payment by Account Number का पेज खुलेगा जिसमे अपने बैंक नाम, अकाउंट नंबर, कंफ़र्म अकाउंट नंबर, फिर स्क्रीन में दिख रहे कोड को भरें
- नीचे दिख रहे send otp register mobile नंबर पर क्लिक करें
- अब आपके मोबाइल पर ओटिपी आएगा जिसे बॉक्स भरना है फिर submit के बटन पर क्लिक कर देना है
- इस प्रकार आपके सामने बैंक अकाउंट से सम्बंधित समस्त जानकारी ओपन हो जायेगी जिसमें अपना ई श्रम कार्ड का पैसा देख सकते है
इन लोगो को मिलेगा ई श्रम कार्ड योजना का लाभ –
यदि आप श्रमिक कार्ड बनवाना चाहते है सबसे पहले जाने की किन लोगो लाभ मिल सकता है इसका लाभ मुख्यतया श्रमिक वर्ग या मजदूर वर्ग को और इन सभी लोग भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते है जो इस प्रकार है -दुकान का नौकर, सेल्समैन, हेल्पर, ऑटो चालक, ड्राइवर, पंचर बनाने वाला, चरवाहा, डेयरी वाले सभी पशुपालक, पेपर हॉकर, डिलवरी बॉय, ईंट भठ्ठे पर काम करने वाले श्रमिक योजना का लाभ ले सकते हैं.
श्रमिक कार्ड की नयी लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें 2024 , Labour Card List Check-
FAQ –
ई श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक कर सकते है?
आप पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम PFMS के वेबसाइड के माध्यम से अपना पैसा चेक कर सकते है.
श्रमिक कार्ड पर कितने पैसे मिलेंगे ?
श्रम कार्ड पर 2000 रुपयें प्रदान कियें जायेंगे, जो दो किस्तों में 1000-1000 रुपयें भेजे जायंगे.
श्रमिक कार्ड के लियें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें, जाने पूरी प्रक्रिया –
🙏 नमस्कार! मेरा नाम शालिनी श्रीवास्तव है, मैं Jankari.Net वेबसाइट पर मुख्यरूप से कीवर्ड रिसर्च और कंटेंट राइटिंग करती हूँ। मुझे सरकारी योजना, करियर व एजुकेशनल टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखना अच्छा लगता है। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेन्ट कर सकते है।
For Queries mail to – [email protected]