एकल नारी पेंशन योजना राजस्थान, इन रजिस्ट्रेशन प्रक्रियाओं से उठायें लाभ तुरंत

राजस्थान में सामजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा एकल नारी पेंशन योजना की शुरुआत की गयी है जिसके तहत प्रदेश की विधवा, तलाकशुदा व निराश्रित महिलाओं को सामाजिक आर्थिक मदद प्रदान की जायेगी. अर्थात एकल नारी पेंशन योजना राजस्थान का मुख्य उद्देश्य है तलाकशुदा/विधवा/परित्यकता महिलाओं की स्थिति में सुधार लाना. इसमें उम्र के अनुसार महिलाओ को 500 रुपए से लेकर 1500 रुपए तक का लाभ प्रदान किया जाता है। 

यदि आप भी तलाकशुदा/विधवा/परित्यकता महिलाओं में से एक है और इसका लाभ प्राप्त करना चाहते है, तो आज इस आर्टिकल में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेज व पात्रता के बारें विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे, तो कृपया बने रहें-

एकल नारी पेंशन योजना राजस्थान 2023 

विधवा व तलाकशुदा महिलाओं की इसी समस्या को देखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना की शुरुआत की है,  जिसके अंतर्गत सरकार पात्र महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए मासिक पेंशन प्रदान करती है. यदि आप भी मासिक पेंशन पाना चाहते है तो पंजीकरण की प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा. जिसे अपने मोबाइल, लैपटॉप या टेबलेट की मदद से कर सकते है आइयें जानते है इस टेबल overview की मदद से –

योजना  मुख्यमंत्री एकल नारी पेंशन योजना
 राज्य  राजस्थान 
सम्बंधित विभाग  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
वर्ष  2023 
उद्देश्य  तलाकशुदा/विधवा/परित्यकता महिलाओं की स्थिति में सुधार लाना व आर्थिक मदद 
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया  ऑनलाइन 
आधिकारिक वेबसाइड  https://ssp.rajasthan.gov.in
सहायता राशि  500 रुपए से 1500 रुपए प्रतिमाह 

आवश्यक दस्तावेज और पात्रता –

आवेदन करने के लियें महिलाओं के पास आधार कार्ड,  विधवा प्रमाण पत्र, डायवोर्स पेपर्स, बैंक खाता डायरी, पते का सबूत, जन आधार कार्ड, राशन कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फ़ोटो की आवश्यकता पड़ सकती है.

पात्रता – इस योजना में केवल राजस्थान की निवासी विधवा/ तलाकशुदा/ परिय्त्कता महिलाओं को शामिल किया गया है जिसकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहियें. और महिला या उसके परिवार की वार्षिक आय 48,000 रूपये से कम हो, बीपीएल/अंत्योदय/आस्था कार्डधारी, सहरिया/कथौड़ी/खैरवा जाति तथा HIV AIDS पीड़ित महिलाओं को अधिकतम वार्षिक आय में छूट जी जाएगी.

एकल नारी पेंशन योजना राजस्थान

राजस्थान एकल नारी पेंशन योजना रजिस्ट्रेशन 

  1. सबसे पहले सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग  ssp.rajasthan.gov.in पर जाएँ 
  2. अब मुख्य पृष्ट पर Login का विकल्प रहेगा जिसके बॉक्स में user id और password डालकर login के बटन पर क्लिक कर दे.
  3. जिसके बाद एकल नारी पेंशन योजना रजिस्ट्रेशन व आवेदन का विकल दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है.
  4. अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा, जिसमे मांगी गयी सभी डिटेल्स को अच्छी तरह से भरें,
  5. और जरूरी दस्तावेज को अपलोड कर दे, फिर Submit के बटन पर क्लिक कर दे
  6. फॉर्म सब्मिटिंग के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा जिसे कही पर लिख ले या प्रिन निकलवा ले
  7. जब आपका आवेदन सवीकार कर लिया जायेगा तो आपके पास फॉर्म successful का massage आ जाएगा.

महिलाओं को दी जाने वाली एकल पेंशन का विवरण 

  • 18 से 54 – 500 रुपए
  • 55 वर्ष से 60 वर्ष तक – 750 रुपए
  • 60 se 75 वाले को – 1000  रुपए
  • 75 से ऊपर वालों को – 1500 रुपयें

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की लिस्ट 2023 राजस्थान

FAQ 

मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना Rajasthan कब सञ्चालन कब हुआ?

2 अक्टूबर 2021 से समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा किया गया.

Leave a Comment