अक्सर किसानो की फसल कोई भी प्राकृतिक आपदा आने पर नष्ट हो जाती, जिसका दुष्प्रभाव किसानो की आय पर पड़ता है. इन्ही सब बातो को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने फसल बीमा योजना को शुरू किया है, जिसके अंतर्गत जो भी क्षेत्र व फसल प्राकृतिक आपदा से खराब हो जातें है उनके लियें सरकार द्वारा जिलेवार सूची जारी कर दी गयी है, जिसे सरकारी पोर्टल agriharyana.gov.in पर देख सकते है. जिसकी प्रक्रिया इस आर्टिकल के माध्यम से जानंगे की फसल बीमा लिस्ट जिलेवार सूची छत्तीसगढ़ किस प्रकार से देखें –
फसल बीमा योजना छतीसगढ़ –
जैसे कि हम लोगो को पता है भारत एक कृषि प्रधान देश है जहाँ खेती ग्रामीण लोगो का मुख्य व्यवसाय है, तकनीक के इतने विकास के बाद भी ज्यादातर किसान बारिश पर ही निर्भर रहते हैं। ऐसे में कई बार अचानक होने वाली भारी बारिश, सूखा, तूफान या किसी अन्य तरह की प्राकृतिक आपदा से फसलों के खराब होने का खतरा बना रहता है। ऐसे सरकार द्वारा फसल बीमा योजना को शुरू किया गया जिसमे फसल की बीमा कराया जाता है, यदि यह फसल खराब हो जाती है तो सरकार पूरा भरपाई करती है, आईए जानते है ओवरव्यू के माध्यम से पूरी जानकारी – Highlight of Fasal bima Yojna CG
योजना | प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना |
राज्य | छत्तीसगढ़ |
वर्ष | 2023 |
विभाग | कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय |
उद्देश्य | किसानो की फसल ख़राब होने से उनकी आय की पूर्ती करना |
लाभार्थी | छतीसगढ़ के लोगो को |
सहायता राशि | 2 लाख तक रुपयें का फसल बीमा |
किसको लाभ मिलेगा | अधिसूचित फसल उगाने वाले अधियाद़ार किसानो सहित सभी किसान को |
ऐसे देखें फसल बीमा लिस्ट जिलेवार सूची छत्तीसगढ़ –
- सबसे पहले लिस्ट में नाम देखने के लियें आधिकारिक वेबसाइड pmfby.gov.in पर जाएँ
- आपके स्क्रीन पर फसल बीमा योजना की वेबसाइट में आपको application status के विकल्प को सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद आपके सामने जिलेवार सूची देखने का फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको reciept number का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे अपना reciept number भरना है।
- उसके बाद नीचे की तरफ चित्र में दिखाए गए captcha code भरना है।
- reciept number एवं captcha code भरने के बाद आपको search status के ऑप्शन को सेलेक्ट कर देना है।
- अब स्क्रीन पर फसल बीमा योजना के सभी लाभार्थी की लिस्ट ओपन हो जायेगी. जिसमे आप अपना नाम देख सकते है।
- इस प्रकार आप किसी भी राज्य का ऑनलाइन फसल बीमा की लिस्ट में अपना नाम देख सकते है।
Chhattisgarh Fasal Bima jilevar list PDF –
आपको यदि छत्तीसगढ़ फसल बीमा योजना जिलेवार लिस्ट डाउनलोड करना है, तो सबसे पहले agriportal.cg.gov.in पर जाना होगा. जहाँ आप chhattisgarh-fasal-bima-list-2022-799.pdf को download कर सकते है.
Read Also: पीएम किसान सम्मान निधि योजना चेक मोबाइल नंबर
Chhattisgarh Fasal Bima Yojna Helpline Number –
कृषि सम्बंधित किसी भी समस्या का हल आप इस टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर- 1800 180 1551 की मदद से पा सकते है.
इसे भी पढ़ें –प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में कैसे पायें जॉब जाने पूरी डिटेल
FAQ –
फसल बिमा की लिस्ट कैसे देखें?
आप pmfby.gov.in की वेबसाइड पर जाकर लिस्ट में अपना नाम देख सकते है.
फसल बीमा योजना का लाभ किसे मिलेगा?
प्राकृतिक आपदाओं, कीटों और रोगों के परिणामस्वरूप किसी भी अधिसूचित फसल के खराब होने की स्थिति में किसानों को बीमा कवरेज और वित्तीय सहायता की जायेगी.
🙏 नमस्कार! मेरा नाम शालिनी श्रीवास्तव है, मैं Jankari.Net वेबसाइट पर मुख्यरूप से कीवर्ड रिसर्च और कंटेंट राइटिंग करती हूँ। मुझे सरकारी योजना, करियर व एजुकेशनल टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखना अच्छा लगता है। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेन्ट कर सकते है।
For Queries mail to – [email protected]