राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्री मोबाइल फोन योजना की 2nd लिस्ट जारी की जा चुकी है. यदि आपने भी फ्री मोबाइल फोन के लियें रजिस्ट्रेशन किया है तो इस योजना की नई लिस्ट अवश्य चेक कर लें, अब Free mobile phone yojna की official website पर महिलाओं/लड़कियों की सेकंड लिस्ट अनाउंसमेंट कर दी गई है, तो आ यदि अपना नाम 2nd लिस्ट में देखना चाहते है तो नीचे फ्री मोबाइल योजना लिस्ट 2nd, 3rd लिस्ट चेक करें की प्रक्रिया बताई गयी है
इस योजना का दूसरा नाम इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना जिसकी शुरुआत राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा महिलाओं को डिजिटल माध्यम से जोड़ने के लिए की गयी. इस योजना के अंतर्गत सरकार चिरंजीवी परिवार की महिलाओं को फ्री एंड्रॉयड मोबाइल प्रदान करती है 10 अगस्त से शुरू हुए योजना के पहले चरण में करीब 40 लाख महिलाओं को जगह जगह कैम्पों के माध्यम से फ्री मोबाइल दिया जा रहा है आप भी 2nd लिस्ट में नाम चेक कर लाभ उठायें –
फ्री मोबाइल योजना की 2nd लिस्ट चेक करें
राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही free mobile yojna ki 2nd list 20 अगस्त 2023 को जारी की गई। इस लिस्ट में लगभग 1 करोड़ महिलाओं का नाम शामिल है। जिन महिलाओं का नाम इस लिस्ट में है, केवल उन्हें ही फ्री स्मार्टफोन दिया जाएगा।
Step 1 : सबसे पहले राजस्थान जनसूचना पोर्टल पर जाएं
आप फ्री मोबाइल योजना 2nd लिस्ट चेक करने के लियें jansoochna.Rajasthan.gov.in आधिकारिक वेबसाइड पर जाएँ
Step 2 : अब इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की पात्रता देखे पर क्लिक करें आपको जनसूचना पोर्टल के ऊपर की तरफ दो विकल्प दिख जायेगा आप दिए इमेज में देख सकते है –
Step 3 : जन आधार नंबर भरें और स्कीम सिलेक्ट करें
अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आपको अपना जन आधार नंबर और स्कीम सिलेक्ट करना है, तत्पश्चात सबमिट पर क्लिक करें
Step 4- अपना नाम सिलेक्ट करें
इस पेज जन आधार नंबर में शामिल सभी महिलाओं के नाम आ जायेंगे, जिसमे आप अपना नाम सिलेक्ट करें और सबमिट पर क्लिक कर दे.
step 5- अब पात्रता 2nd सूची देखें
सबमिट करते ही नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आप फ्री मोबाइल योजना का स्टेटस या 2nd लिस्ट देख सकते हैं यदि नीचे You are eligible for this scheme लिखा होगा, इसका मतलब आपको फ्री मोबाइल फोन का लाभ मिलेगा. और यदि You are not eligible लिखा है तो आपको फ्री मोबाइल का लाभ नही प्राप्त होगा. इस प्रकार लिस्ट में नाम आसानी से चेक कर सकते है.
इसे भी पढ़ें –इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना की पात्रता चेक करें राजस्थान
फ्री मोबाइल फोन की लाभार्थी महिलाओं की पात्रता –
- वे महिलाएं शामिल है जो चिरंजीवी परिवार की सदस्य है, चिरंजीवी परिवार वे हैं जिनकी वार्षिक आय 2 लाख रुपये से कम है।
- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 100 दिन का पूरा काम करने वाली महिलाएं
- विधवा और विकलांग महिलाएं
- सरकारी विद्यालयों से 9 से 12 कक्षा की छात्राएं
- आईटीआई महाविद्यालय की छात्राएं
इन महिलाओं को अपने निकटतम कैम्प में जाकर अपना फ्री स्मार्टफोन प्राप्त करना होगा। शिविरों की सूची को चिरंजीवी योजना की वेबसाइट या जनसूचना पोर्टल पर देखा सकते है जिसकी प्रक्रिया स्टेप -स्टेप इस आर्टिकल में बताई गयी है
इसे भी पढ़ें –पालनहार योजना का पैसा कैसे चेक करें
🙏 नमस्कार! मेरा नाम शालिनी श्रीवास्तव है, मैं Jankari.Net वेबसाइट पर मुख्यरूप से कीवर्ड रिसर्च और कंटेंट राइटिंग करती हूँ। मुझे सरकारी योजना, करियर व एजुकेशनल टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखना अच्छा लगता है। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेन्ट कर सकते है।
For Queries mail to – [email protected]