सरकार द्वारा किसानों और पशुपालकों को आर्थिक लाभ देने के उद्देश्य से पशुपालन लोन योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत किसानों और पशुपालकों को लोन दिया जाएगा ताकि वे पशुपालन व्यवसाय को आसानी से कर सके। इस आर्टिकल में इसी योजना की जानकारियाँ दी जा रही है, इस आर्टिकल को आप अंतिम तक अवश्य पढ़े।
अब देश की राज्य सरकारे भी राज्य के किसानों को पशुपालन और डेयरी फार्मिंग से जोड़ने के लिए प्रेरित कर रही है, इसी कड़ी में up की योगी सरकार ने पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए किसानों-पशुपालकों को 10 लाख रुपये का लोन देने की नई स्कीम निकाली है। जिसके बारे में विस्तार से जानंगे कि कैसे करे आवेदन और कैसे उठाएं स्कीम का लाभ?
पशुपालन लोन योजना उत्तर प्रदेश
द्वारा इस योजना का संचालन किया जा रहा है। राज्य के ऐसे किसान जो पशुपालन और पशुपालन से जुड़े व्यवसाय करना चाहते है परन्तु उनके पास पर्याप्त धन नही है, तो ऐसे में वो पशुपालक और किसान बैंक से इस योजना के तहत लोन ले सकते है और अपनी व्यवसाय की जरूरतों को पूरा कर सकते है।
योजना का नाम | पशुपालन लोन योजना |
योजना का संचालन | सरकार द्वारा |
योजना के लाभार्थी | राज्य के किसान और पशुपालक |
योजना का उद्देश्य | पशुपालकों और किसानों को आर्थिक राहत देना |
लोन पर सब्सिडी | 30-50 प्रतिशत तक |
यह भी पढ़ें – डेयरी फार्मिंग के लिए नाबार्ड बैंक की लोन स्कीम
पशुपालन लोन योजना की पात्रता –
इस योजना का लाभ लेने हेतु आवेदकों के पास यह कुछ निम्न पात्रताएं होनी चाहिए।
- आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवास होना चाहिए।
- आवेदन करने वाले किसान या पशुपालक के परिवार में कोई भी सरकारी नौकरी में नही होना चाहिए।
- आवेदक के पास पशु होने चाहिए तभी उन्हें लोन की राशि दी जाती है।
पशुपालन लोन योजना उत्तर प्रदेश में आवेदन कैसे करें?
इस योजना के तहत आवेदन करने से पहले कुछ जरुरी चीज़ें आपको जाननी जरुरी है। इस योजना में आवेदन करने हेतु ऑनलाइन प्रक्रियां नही है बल्कि इस योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑफलाइन है। ऑफलाइन आवेदन करने करने हेतु पक्रिया और निर्देश इस प्रकार है।
- इस योजना में आवेदन करने हेतु सबसे पहले बैंक से ऑफलाइन लोन का फॉर्म लेना होता है।
- इसके बाद इस फॉर्म को पूरा भरना होता है और उसमे पुरी जानकारी सही-सही भरनी होती है।
- इसके बाद फॉर्म के साथ सभी जरुरी दस्तावेज लगाने होते है।
- इसके बाद उस फॉर्म और दस्तावेजों को बैंक में जमा करवाना होता है। इसके बाद बैंक द्वारा उन दस्तावेजों और फॉर्म की जांच होती है और अगर वो सही पाए जाते है तो उसके बाद लोन की राशि आवेदक के खाते में भेज दी जाती है।
लोन फॉर्म के साथ जरुरी दस्तावेज लगाने होते है।
पशुपालन लोन योजना उत्तर प्रदेश हेतु जरुरी दस्तावेज –
पशुपालन लोन योजना राजस्थान में आवेदन करने हेतु यह दस्तावेज जरुरी है।
- उत्तर प्रदेश का मूल निवास प्रमाण पत्र।
- आय प्रमाण पत्र।
- आधार कार्ड,
- पेन कार्ड
- पहचान पत्र
- वर्तमान में खींचा हुआ फोटो इत्यादि।
यह भी पढ़ें – प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की पूरी जानकारी
कौन ले सकते है पशुपालन लोन योजना का लाभ?
ऐसे किसान जो पशुपालन का काम या व्यवसाय करते है, वो किसान इस योजना का लाभ ले सकते है। यह कुछ व्यवसाय आगे बताये गये है।
- बकरी पालन
- भेंड़ पालन
- गाय पालन
- सूअर पालन
- मुर्गी पालन
- भैंस पालन
- मछली पालन
- मधुमक्खी पालन
पशुपालन पर कितना मिलता है लोन?
पशुपालन व्यवसाय पर कितना लोन मिलता है, यह उस पर निर्भर करता है की किसान के पास कितने और किस तरह के जानवर है। अगर किसी किसान के पास दूध देने वाली गाय या भैस है तो उस पर लोन की राशि अलग होती है।
वही अगर किसी किसान के पास भेड़ और मछली या मधुमक्खी इतियादी का व्यवसाय है तो ऐसे में वो उन किसानो को मिलने वाली लोन की राशि अलग होती है।
- अगर किसी के किसान के पास गाय है तो उस 1 गाय पर 50,000-80,000 तक का लोन दिया जाता है।
- वही अगर किसी के पास भैस है तो उसको एक भैस पर 60,000-90,000 हजार तक की राशि दी जाती है।
हालांकि इस लोन योजना के तहत मिलने वाली राशि अलग-अलग हो सकती है जो बैंक अपने नियमानुसार हर जानवर और जानवरों की संख्या के आधार पर देती है।
पशुपालन व्यवसाय लोन पर मिलने वाली सब्सिडी –
उत्तर प्रदेश पशुपालन योजना के तहत किसानों को लोन पर 30 से 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाती है। इस सब्सिडी के तहत उस लोन की राशि को माफ़ किया जाता है और बाकी लोन को किसान को निश्चित समयावधि में वापस भरना होता है।
हालंकि यह सब्सिडी की राशि समय-समय पर नियमानुसार बदलती रहती है इसलिए विभाग द्वारा सब्सिडी राशि की हो सही माने।
सवाल-जवाब ( Faq )
पशुपालन लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
इस योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑफलाइन है। आवेदन करने हेतु सबसे पहले बैंक से ऑफलाइन लोन का फॉर्म लेना होता है, उसे भरें आवश्यक दस्तावेज लगाकर फॉर्म को बैंक में जमा कर दे यदि आपका फॉर्म सही है या लोन लेने योग्य रहेंगे, तो आपके पास संपर्क करेगी.
उत्तर प्रदेश पशुपालन लोन पर कितनी सब्सिडी दी जाती है?
उत्तर प्रदेश पशुपालन लोन पर राज्य सरकार द्वारा 30-50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाती है।
पशुपालन लोन पर कितना लोन मिलता है?
इस लोन पर बैंक अपने नियमानुसार और जानवरों की संख्या के अनुसार लोन देती है।
यह भी पढ़ें – मछली पालन के लिए सरकार कितना लोन देती है, कैसे ले लोन?
Lon chahiye pasu palan ke liye
I want to do animal firm…so i need loan.
I want to animals dairy udyog ……so I need for 20 lack loan