अगर आप गाँव में रहते हैं और खुद का कोई ऐसा काम शुरू करना चाहते है, जिससे आप बिना कहीं गए पैसे कमा पायें, तो ये आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है, क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको बतायेगें कि आप गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
किसी ने सही ही कहा है कोई काम बड़ा या छोटा नहीं होता, बस आपको अपनी पसंद पता होनी चाहिए। जो भी काम आप दिल से बाजार की मांग के अनुसार करेंगे वो ही आपको पैसे बनाकर देगा। यहाँ हमने आपको कुछ ऐसे ही 11 तरीके बताये हैं जिनमे आप बहुत कम निवेश पर भी अच्छी खासी आमदनी वाले स्वरोजगार शुरू कर सकेंगे।
1. खुद का इंटरनेट कैफ़े खोलकर –
जी हाँ दोस्तों, गावं में इंटरनेट कैफ़े खोलना एक बेहतर बिज़नस की शुरुआत हो सकती है, क्योंकि आज के समय में ऐसे कई गावं में जहाँ पर सही से इंटरनेट लोगो को चलना नहीं आता है, जो कि एक बिज़नस की नजरिये से देखे, तो काफी फायदेमंद है।
साथ ही आप अपने गावं के लोगो को इंटरनेट से वाकिफ भी करा सकते है, और उसके बदले कुछ पैसे भी चार्ज कर सकते है। साथ ही इंटरनेट कैफ़े खोलने में आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट की भी जरूरत नही पड़ेगी।
इसे पढ़ें – भारत में बैंकों के प्रकार
2. मिल्क फार्म या दूध डेयरी –
ग्रामीण नजरिये से देखा जाए, तो मिल्क फार्म एक बेहतर बिज़नस है, क्योकि गावं में ज्यादातर लोग फार्म के दूध ही पीना पसंद करते है, क्योंकि ग्रामीण लोगो का यही मानना है की शॉप की दूध से बेहतर फार्म का दूध शरीर के लिए फायदेमंद है।
और अगर आप अपने मिल्क फार्म में ज्यादा दूध का उत्पादन करते है, तो अपने नजदीकी मिठाइयो के दुकानों पर भी दूध का सप्लाई कर सकते है, जिससे आपको ज्यादा पैसे कमाने में मदद मिलेगी। और जहाँ तक मिल्क फार्म की बात है, तो ये बिज़नस शुरू करने में ज्यादा पैसो की जरूरत नही पड़ती।
3. अपना रिटेल दुकान खोलकर –
आज के समय में देखे तो ग्रामीण इलाके में भी जनसंख्या बढती ही जा रही है, जिसका मतलब ये है, कि वहाँ पर लोगो को अपनी इच्छापूर्ति के लिए बहुत सारे राशन की जरूरत होगी, इस मौके का फायदा आप उठा सकते है।
कहने का मतलब ये है, कि खुद का एक रिटेल शॉप खोले जिसमे कई तरह के सामान रखे जैसे डाल, चावल, तेल, साबुन और बहुत कुछ, यकींन मानिये ये बिज़नस कभी भी घाटे में नही जाता है, बल्कि कई गुने मुनाफे में ही चलता है, साथ ही इसमें इन्वेस्टमेंट भी कम लगती है।
4. फ्लौर मिल –
ग्रामीण इलाके में फ्लौर मिल का होना बहुत जरूरी है, क्योकि ग्रामीण निवासियों का यही मानना है, कि अनाज को बिना पिसवा कर खाने से बेहतर है, खुद जाकर मिल में पिसवा दिया जाए, क्योकि जो अनाज पिसे हुए होते है, उनमे विटामिन और मिनरल की कमी नही होती है।
तो इस हिसाब से देखे, तो फ्लौर मील एक बेहतर बिज़नस मोडल हो सकता है, साथ ही इसमें कम पैसे की जरूरत पड़ती है, और ये काम घर से भी हो सकता है, जिसका मतलब आपको किराया भी नही देना पड़ेगा।
5. चाय का बिजनेस (टी स्टाल) –
चाय की दूकान करने वाले आज लाखों कमा रहे है जैसे- mba चाय वाला को ही ले लीजिये। चाय पीने का शौक़ीन कौन नही होता है, और आप ये भी जानते है की गाँव में भीड़ या फिर एक साथ गप्पे मारने वाले बहुत मिलते है, ये इस तरह का योजना अक्सर वही देखने को मिलते है, जहाँ कोई छोटी शॉप हो, जैसे : चाय की दुकान।
चाय की दुकान खोलने का एक और फायदा ये भी है, की इसमें आपको इन्वेस्टमेंट भी कम करनी पड़ेगी, साथ ही किसी भी छोटी मोटी जगह में खोल सकते है, और गाँव में इस तरह के जगह आपको बहुत मिल जाते है।
6. कपडे की दुकान खोलना –
फ्रेंड्स आपने ये देखा होगा की ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोग अक्सर शहर के रहने वाले लोगो के जैसा पहनावा पसंद करते है, जो की एक गारमेंट शॉप ओनर के लिए अच्छी बात है।
कहने का मलतब ये है, की अगर आप गारमेंट शॉप ओपन करते है, और शहर के स्टाइलिश कपडे ज्यादा मात्रा में सेल करते है, तो इसमें काफी ज्यादा मुनाफा होने की गुंजाइश है, साथ ही इसमें आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की भी जरूरत नही है।
7. खुद का ट्यूशन क्लास चलाकर –
जी हाँ दोस्तों अगर आप एक पढ़े लिखे व्यकित है, तो गाँव में खुद का ट्यूशन भी ओपन कर सकते है, और अपने ग्रामीण इलाको के बच्चो को ट्यूशन दे सकते है, और अगर ट्यूशन लेने की बात करे, तो इसमें आपको कोई भी इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नही पड़ेगी, बल्कि ये काम अपने घर से कर सकते है, और अपने गाँव के लोगो को बेहतर शिक्षा दे सकते है।
इसे पढ़ें – आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक करने का तरीका
8. डिजिटल सुविधा देकर गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए –
गाँव में डिजिटल सर्विस देना एक बेहतर बिज़नस साबित हो सकता है, क्योकि गाँव में सरकारी काम ज्यादातर होते है, जैसे, आधार कार्ड / पैन कार्ड बनवाना, या फिर बैंक अकाउंट ओपन कराना, साथ ही और भी कई तरह के ऑनलाइन सर्विसेज प्रोवाइड कराना जरूरी है, क्योकि गाँव के हरेक एरिया में इन्टरनेट एक्सेस कर पाना बहुत मुस्किल होता है।
और अगर इस बिज़नस में इन्वेस्टमेंट की तरफ देखा जाए, तो आपको सिर्फ एक कंप्यूटर और कुछ गवर्मेंट के पालिसी को फॉलो करना है। साथ ही आपको इसमें थोड़ी बहुत डिजिटल नॉलेज होना भी जरूरी है।
9. इन्वेस्टमेंट कंसल्टेंट्स –
ग्रामीण जगहों पर इन्वेस्टमेंट कंसल्टेंट्स का बिज़नस शुरू करना एक बेहतर उपाय माना जा सकता है, क्योकि ज्यादातर ग्रामीण युवाओ को इन्वेस्टमेंट के बारे में कुछ पता नही होता है, ऐसे में आप उन्हें इन्वेस्टमेंट के बारे में सारी जानकारी दे सकते है, साथ ही अगर आप इन्वेस्टमेंट के अच्छे फायदे उन्हें बताएँगे, तो वो लोग जरूर इंटरेस्ट लेंगे और जैसे जैसे आप कस्टमर से ट्रस्ट बिल्ड उप करेंगे, उसी हिसाब से आपके इनकम भी बढ़नी शूर हो जाएगी।
लेकिन इन्वेस्टमेंट कंसल्टेंट्स में आपको एक चीज का ध्यान रखना जरूरी है, की इसमें आपको सबसे पहले खुद ज्ञान लेना होगा, और इन्वेस्टमेंट से जुडी सारी जानकारी को समझना होगा, ताकि आप अगले इंसान को समझा पायें।
इन्वेस्टमेंट की नजरिये से देखे तो इसमें आपको जो भी खर्चा करना होगा वो खुद पर करना होगा, साथ ही अपने नॉलेज पर, और हाँ दोस्तों अगर आप एक बार समझ गये तो ये बिज़नस आप घर से ही शुरू कर सकते है।
10. इलेक्ट्रोनिक शॉप खोलकर –
आज के समय में टेक्नोलॉजी काफी बढती जा रही है, साथ ही लोगो को चाहत भी ऐसे में ग्रामीण इलाके में इलेक्ट्रोनिक शॉप ओपन करना बहुत जरूरी है, जिससे लोगो के इलेक्ट्रॉनिक सामानों को रिपेयर करने के लिए एक मिस्त्री होना जरूरी है, इससे उनकी हेल्प हो जाएगी, और आपको पैसे कमाने के जरिये मिल जयेगा।
इन्वेस्टमेंट के मामले में देखे तो इलेक्ट्रॉनिक शॉप ज्यादा खर्चे की जरूरत नही पड़ेगी, क्योकि इसमें ज्यादातर काम खुद मिस्त्री ही करता है, और अगर वो कुशल मिस्त्री है तो और भी अच्छी बात है। यह काम आप घर से ही शुरू कर सकते है।
11. Youtube पर विडियो बनाकर –
जी हाँ दोस्तों अगर आपके अंदर कोई भी ऐसी स्किल्स है, जैसे फनी विडियो बनाना, योगासन करना, पेंटिंग करना, ऑनलाइन शिक्षा देना इनमे से या किसी भी तरह के स्किल्स है, तो आप खुद का विडियो बनाके YouTube पर अपलोड कर सकते है।
और जैसे ही आपका विडियो लोगो को पसंद आना शुरू हो जायेगा, तो घर बैठे बिना किसी इन्वेस्टमेंट के आपको अछि खाशी कमाई हो सकती है, आपके जानकारी के लिए बता दू की आज के समय में ऐसे युवा है, जो गावं में रहकर विडियो बना रहे है, और महीने के लाखो रुपये कमा रहे है, अगर आपके अंदर भी जज्बा है, तो आज से ही स्टार्ट कर दीजिये।
अंतिम शब्द –
मुझे आशा है की आपको गाँव में पैसे कैसे कमाए आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा, और अगर आपके मन में इस आर्टिकल से संबधित कोई भी सवाल है, तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है, हम जबाब देने की कोशिश जरूर करेंगे।
यह भी पढ़ें – व्यवसाय कर्ज योजना से लोन कैसे ले सकते हैं?
🙏 नमस्कार! मेरा नाम शालिनी श्रीवास्तव है, मैं Jankari.Net वेबसाइट पर मुख्यरूप से कीवर्ड रिसर्च और कंटेंट राइटिंग करती हूँ। मुझे सरकारी योजना, करियर व एजुकेशनल टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखना अच्छा लगता है। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेन्ट कर सकते है।
For Queries mail to – [email protected]