राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के प्रत्येक परिवार को जन आधार कार्ड का लाभ पहुचाने के लियें जन आधार कार्ड योजना की शुरुआत की है जिसके तहत प्रत्येक व्यक्ति का अपना खुद का 10 अंकीय आधार कार्ड होगा, इस योजना की आवेदन प्रक्रिया निरंतर चल रही है, जिन लोगो ने आवेदन किया था वे इस आर्टिकल के माध्यम से जन आधार कार्ड में नाम चेक कर सकते है.
जन आधार कार्ड एक प्रकार का दस्तावेज है अर्थात जन आधार “एक नंबर, एक कार्ड, एक पहचान” योजना है, एवं जन आधार कार्ड के माध्यम से परिवार एवं उसके सदस्यों की पहचान तथा पता दस्तावेज के रूप में मान्यता प्रदान करना है। आज हम इस लेख में अपना जन आधार कार्ड आप किस प्रकार से देख सकते है उसकी स्टेप- स्टेप प्रक्रिया बताई जाएगी-
जन आधार कार्ड में नाम कैसे चेक करें
आप अपना आधार कार्ड दो तरीके से देख सकते है जो इस प्रकार से है, 1. ऑनलाइन, 2. ऑफलाइन
- ऑनलाइन तरीके से अपना नाम जनाधार कार्ड में चेक करने के लियें सबसे पहले आपको https://janaadhaar.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा.
- फिर आप होम पेज में दिख रहें know your janadhar iD के लिंक पर क्लिक करें. नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको पुनः Know your Janaadhar Id पर क्लिक करना है
- अपनी परिवार आईडी, एकीकृत आईडी, आधार संख्या, या मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- जानिए अपना जन आधार आईडी” पर क्लिक करें।
- अब आपके जन आधार कार्ड की जानकारी दिखाई देगी, जिसमें आपका नाम भी शामिल होगा।
- इस इन स्टेप्स को फालो कर अपना नाम चेक या देख सकते है.
ऑफलाइन तरीका – जन आधार कार्ड चेक करें(ई मित्र के माध्यम से)
- अपने क्षेत्र के नजदीकी ई मित्र पर जाएं।
- ई मित्र कर्मचारी से कहें कि आप अपना जन आधार कार्ड में नाम चेक करना चाहते हैं।
- ई मित्र कर्मचारी आपकी जानकारी दर्ज कर आपका जन आधार कार्ड प्रिंट करेगा।
- आपके जन आधार कार्ड की जानकारी, जिसमें आपका नाम भी शामिल होगा, प्रिंट पर दिखाई देगी।
यदि आपका नाम जन आधार कार्ड में नहीं है, तो आप इसे ऑनलाइन या ई मित्र के माध्यम से जन आधार कार्ड में नाम जोड़ने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसे भी देखें –इंदिरा गाँधी फ्री स्मार्टफोन योजना की पात्रता कैसे चेक करें
जन आधार कार्ड योजना के लियें पात्रता एवं उद्देश्य
परिवार द्वारा निर्धारित 18 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिला को परिवार की मुखिया बनाया जायेगा। यदि परिवार में 18 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिला नही हैं तो 21 वर्ष या उससे अधिक आयु का पुरूष मुखिया हो सकता है l
राजस्थान के सभी निवासी इस योजना लाभ उठाने के लियें पात्र है प्रत्येक परिवार को10 अंकीय परिवार पहचान संख्या व उन परिवार के सदस्यों को 11 अंकीय जन आधार कार्ड नि: शुल्क प्रदान किया जाएगा
🙏 नमस्कार! मेरा नाम शालिनी श्रीवास्तव है, मैं Jankari.Net वेबसाइट पर मुख्यरूप से कीवर्ड रिसर्च और कंटेंट राइटिंग करती हूँ। मुझे सरकारी योजना, करियर व एजुकेशनल टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखना अच्छा लगता है। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेन्ट कर सकते है।
For Queries mail to – [email protected]