(रजिस्ट्रेशन) जननी सुरक्षा योजना का फॉर्म कैसे भरें, अप्लाई कर गर्भवती महिलाएं उठायें लाभ –

देश में गर्भवती महिलाओं तथा नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार ने जननी सुरक्षा योजना 2023 (JSY) की शुरुआत की है. इस योजना के तहत  . साथ ही बच्चे की डिलीवरी के बाद आर्थिक सहायता भी दी जाती है. इस योजना का लाभ देश की कोई भी गर्भवती महिला उठा सकती है.

इस आर्टिकल में आज हम जननी सुरक्षा योजना क्या है? इसके क्या लाभ हैं? इसके लिए आवश्यक शर्तें व दस्तावेज क्या हैं? तथा जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया क्या है? इस सबके बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे.

जननी सुरक्षा योजना 2024 (Janani Suraksha Yojana) –

जननी सुरक्षा योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक ऐसी योजना है, जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आने वाली गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित की जाती है. इस योजना की शुरुआत पूरे देश में 12 अप्रैल 2005 को की गई थी. इसका संचालन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया जाता है.

JSY के तहत गर्भवती महिलाओं की मेडिकल जांच तथा प्रशिक्षित डॉक्टर्स, नर्स व आशा कार्यकर्ता की देखरेख में डिलीवरी की सुविधा निःशुल्क दी जाती है. बच्चे की डिलीवरी के पश्चात माता के अकाउंट में आर्थिक सहायता भी भेजी जाती, जिससे जच्चा-बच्चा को उचित पोषण युक्त आहार मिल पाए.

Janani Suraksha Yojana देश के सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में लागू है. इस योजना का लाभ देने के लिए राज्यों को दो श्रेणी में बांटा गया है – लो परफॉर्मिंग स्टेट (LPS) और हाई परफॉर्मिंग स्टेट(HPS). राज्यों की श्रेणी के हिसाब से ही लाभार्थी को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.

Also Read: स्वयं सहायता समूह में नौकरी 2023

जननी सुरक्षा योजना के उद्देश्य तथा लाभ –

हमारे देश की बड़ी आबादी आज भी गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करती है. ऐसे परिवारों में जब गर्भावस्था के दौरान महिला को अच्छे खान-पान की आवश्यकता होती है, तब ये कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण स्वास्थ्य की बुनियादी जरूरतों को भी पूरा नहीं कर पाते हैं. इस वजह से गरीब परिवारों में बच्चे व माता के मृत्यु की संभावना बनी रहती है.

इसी समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने जननी सुरक्षा योजना की शुरुआत की है. इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की गर्भवती महिलाओं व बच्चों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है. इस योजना के तहत गर्भवती महिला को मुफ्त में सुरक्षित डिलीवरी के साथ-साथ डिलीवरी के बाद अच्छे खान-पान के लिए आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती है. यह योजना मातृ व शिशु मृत्यु दर को कम करने में एक बड़ी भूमिका निभाएगी.

जननी सुरक्षा योजना आवेदन हेतु पात्रता एवं शर्तें –

  • इस योजना का लाभ भारत के किसी भी राज्य व केंद्र शासित प्रदेश में रहने वाली गर्भवती महिला ले सकती हैं.
  • इस योजना के लिए गर्भवती महिला की आयु न्यूनतम 19 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए.
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित हॉस्पिटल में जाकर ही डिलीवरी करवाना होगा.
  • इस योजना का लाभ केवल आर्थिक रूप से कमजोर या बीपीएल श्रेणी की महिलाओं को ही मिलेगा.
  • इसका लाभ प्रत्येक महिला को अधिकतम 2 बच्चों के लिए ही मिलेगा.
  • JSY का लाभ उठाने के लिए महिला का स्वर के नाम पर बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है.

आवश्यक दस्तावेज –

  • महिला का आधार कार्ड
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • जननी सुरक्षा कार्ड
  • MCH कार्ड
  • हॉस्पिटल द्वारा जारी डिलीवरी सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023 की प्रक्रिया –

Janani Suraksha Yojana के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं. ऑफलाइन तरीके से आवेदन करने के लिए अपने गांव की आशा कार्यकर्ता या आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से संपर्क करें. वह आपको इस योजना से संबंधित सभी जानकारी दे देंगी. आप उनसे आवेदन पत्र प्राप्त करें और उसे सावधानीपूर्वक भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ आशा कार्यकर्ता के माध्यम से स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र या अस्पताल में जमा करवा दें.

ऑनलाइन आवेदन फार्म प्राप्त करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की आधिकारिक वेबसाइट nhm.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर जननी सुरक्षा योजना का PDF फॉर्म डाउनलोड करें.
  • फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आप सीधे इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
  • एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद इसका प्रिंट आउट निकाल लें.
  • फिर इसे अच्छी तरह भरकर आवश्यक दस्तावेजों को अटैच करके आशा कार्यकर्ता के माध्यम से स्वास्थ्य केंद्र या आंगनबाड़ी केंद्र में जमा करवा दें.

Also Read: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना

लो परफॉर्मिंग स्टेट की सूची –

  • बिहार
  • झारखंड
  • उत्तर प्रदेश
  • उत्तराखंड
  • मध्य प्रदेश
  • छत्तीसगढ़
  • राजस्थान
  • असम
  • उड़ीसा
  • जम्मू कश्मीर

उपरोक्त राज्यों को छोड़कर बाकी सभी राज्य व केंद्रशासित प्रदेश हाइ परफॉर्मिंग स्टेट की श्रेणी में आते हैं.

Also Read: गर्ल्स के लिए बेस्ट गवर्नमेंट जॉब

जननी सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाली राशि –

Low Performing Sate में :

  • ग्रामीण क्षेत्रों में डिलीवरी के बाद महिला को ₹1400 तथा आशा कार्यकर्ता को ₹600.
  • शहरी क्षेत्रों में डिलीवरी के बाद महिला को ₹1000 तथा आशा कार्यकर्ता को ₹400.

High Performing State में :

  • ग्रामीण क्षेत्रों में डिलीवरी के बाद महिला को ₹700 तथा आशा कार्यकर्ता को ₹600.
  • शहरी क्षेत्रों में डिलीवरी के बाद महिला को ₹600 तथा आशा कार्यकर्ता को ₹400.

इस आर्थिक सहायता के अलावा गर्भवती महिलाओं व बच्चे को मुफ्त स्वास्थ्य जांच, मुफ्त सुरक्षित डिलीवरी, मुफ्त टीकाकरण तथा आंगनवाड़ी केंद्र के माध्यम से मुफ्त पोषाहार की भी सुविधा दी जाती है.

Also Read: क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं? 

Conclusion :

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जननी सुरक्षा योजना क्या है तथा इसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है. अगर आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी पसंद आई है तो इससे अन्य लोगों के साथ अवश्य शेयर करें.

Also Read: पोस्ट ऑफिस पेंशन प्लान 2023

Leave a Comment