जैसा की आप सभी लोगो को तो पता ही होगा प्रत्येक राज्य सरकार अपने राज्य की महिलाओं और बेटियों के लियें तरह -तरह की योजनायें लेकर हमेशा से आई है ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीब घर में या मध्यम परिवार में जन्म लेने वाली बालिका के लियें आर्थिक सहायता पाठ्यक्रम शुरू किया है, जिसका मुख्य उद्देश्य विवाह के समय महिलाओं को आर्थिक समर्थन प्रदान करना है. समाज में महिलाओं के प्रति लोगो की घटिया विचारधारा को बदलना और महिला शसक्तिकरण को बढ़ावा देना. इसी योजना से सम्बंधित सर्कार द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया है यदि आपको कोई समस्या होती है तुरंत संपर्क कर सकते है -जो इस प्रकार है –
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की जानकारी
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने 25 अक्टूबर 2019 को कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत की. इस योजना का शुभारम्भ लखनऊ में केन्द्रीय बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी की मौजदगी में किया गया है, इस योजना मुख्य उद्देश्य है बच्चियों को जीवन दान देना अर्थात माता पिता द्वारा बेटियों का देख भाल करना और इसके लिय सरकार उचित वित्तियें सहायता प्रदान करेगी. सरकार द्वारा कन्या सुमंगला के प्रत्येक उस परिवार को जिसके घर में एक लड़की है, उसे 15000 रुपयें की सहायता दी जाती है.
नयी अपडेट – ताजा खबरों के मुताबिक जल्द ही लोकभावन में आयोजित ‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला’ के लाभार्थियों से सवांद करते हुए व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री योगी जी ने इस योजना की धनराशि को बढाने की घोषणा की है. डबल इंजन सरकार वित्तीय वर्ष 2024-2025 से कन्या सुमंगला योजना की धनराशि को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार करने जा रही है. यदि आप आवेदन करना चाहते है या इस योजना से सम्बंधित अधिक जानकारी प्रदान करना चाहते है तो नीचे बताएं गएँ हेल्पलाइन नंबर से संपर्क कर सकते है.
कन्या सुमंगला योजना हेल्पलाइन नंबर –
राज्य के कई सारें भाई बहन है जो आवेदन करने से पहले इस योजना की विस्तृत जानकारी पाना चाहते है लेकिन उन्हें कुछ डीपली नही पता चलता है इसी समस्या को देखते हुए योगी सरकार ने हेल्प लाइन नंबर व अपना इसका मुख्यालय का निर्माण करवाया है जिसके माध्यम से लाखो बेटी के पिता या परिवार को इस योजना की अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो तथा इसका लाभ उठायें –
- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर – 18008330100 तथा 18001800300
- जनपद वार टोलफ्री नंबर – यदि आपको ऊपर बताएं गएँ नंबर से सही संपर्क नही होता तो आप इस लिंक पर क्लिक कर अपने जिले का हेल्पलाइन नंबर से संपर्क कर सकते है जिसमे आल डिटेल्स का पता चल जायेगा.
Mukhyamantri kanya sumangla Yojna के लाभ –
इस योजना में जिन बालिकाओं का जन्म 1/04/2019 या उसके पश्चात् हुआ है, उन्हें 6 किस्तों में पैसे दियें जाते है, जो इस प्रकार है –
प्रथम श्रेणी | 2000 रुपयें |
द्वितीय श्रेणी | 1 साल की बच्ची जिनका टीकाकरण हो गया है उसे 1000 रुपयें |
तृतीयं श्रेणी | शैक्षणिक सत्र शुरू होने के पश्चात् 2000 रुपयें |
चतुर्थ श्रेणी | छठी कक्षा में प्रवेश के दौरान 2000 रुपयें |
पाचवीं श्रेणी | नवीं कक्षा में प्रवेश के दौरान 2000 रुपयें |
षष्ठी श्रेणी | 10वीं/12वीं को पास कर स्नातक में प्रवेश करने वाली सभी बालिका को 5000 रुपयें मिलेंगे. |
इसे भी पढ़ें –₹ 2000 की किस्त कैसे देखें, PM किसान चेक स्टेटस

नमस्ते दोस्तों! मैं Jankari.Net ब्लॉग की एडमिन हूँ। इस समय मैं B. Ed. की पढाई के साथ साथ Blogging भी कर रही हूँ। इस ब्लॉग पर मैं सरकारी योजना, एग्जाम, करियर जैसे विषयों पर ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करती हूँ। एक ब्लॉगर के तौर पर मुझे हिंदी कंटेंट राइटिंग में 2 सालों का अनुभव है। मेरा प्रयास रहता है कि आप तक जो जानकारी पहुंचे वह सटीक व विश्वसनीय हो। लेकिन फिर भी यदि आपका कोई सवाल हो तो कमेंट जरुर करें।