मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई गयी योजना लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 बेटियों के उज्जवल भविष्य के लियें प्रमुख योजना है, जो बेटियों को आगे की पढाई के लियें सरकार द्वारा धनराशि प्रदान की जाती है, यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको सबसे पहले फॉर्म भर कर ladli laxmi yojna certificate download करना होगा, जिसके माध्यम से आपको वित्तियें सहायता मिलेगी, आज इस लेख में लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें के बारें स्टेप-स्टेप प्रक्रिया जानंगे –
शिक्षा को बढ़ावा देने और बाल विवाह को रोकने के लियें इस योजना को शुरू किया गया है. इस योजना के तहत 21 वर्ष की आयु पूर्ण हो जाने पर बेटी के आगे की पढ़ाई के लियें ₹1,18000 दी जाती है जिसके लियें प्रमाण पत्र डाउनलोड करना पड़ता है.
लाडली लक्ष्मी योजना 2024
जिन परिवारों की आर्थिक स्थिति खराब है जो बेटियों को उचित शिक्षा देने में असमर्थ है तो उनके लियें इस योजना के माध्यम से MP सरकार लड़कियों को प्रत्येक कक्षा में जाने पर आर्थिक मदद मिलेगी
योजना | लाडली लक्ष्मी योजना |
सरकार | मध्यप्रदेश सरकार |
विभाग(मंत्रालय ) | महिला एवं बाल विकास मंत्रालय |
कुल बजट | 7 हजार करोड़ |
बेटियों को मिलने वाली वित्तियें सहायता | 1 लाख 18 हजार रुपयें |
इमेल | [email protected] |
ऑफिसियल वेबसाइड | ladlilaxmi.mp.gov.in |
लाभार्थी | आर्थिक रूप से कमजोर बेटियां |
हेल्पलाइन नंबर | 7879804079 ,0755-2550910 |
लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें
- सबसे पहले आप ladlilaxmi.mp.gov.in पर जाएँ
- अब होम पेज पर दिख कई बॉक्स में प्रमाण पत्र वाले बॉक्स पर क्लिक करें
- अप आपके सामने न्य पेज खुलेगा जहाँ पर पंजीयन अनुक्रमांक/समग्र आईडी भरना होगा
- फिर कैप्चा कोड डालना है नीचे देखें के बटन पर क्लिक करें
- अब आपके सामने प्रमाण पत्र खुल जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते है.
Read allso-ladli laxmi yojna list mein naam kaise dekhen jaane puri prakriya
लाडली लक्ष्मी योजना में मिलने वाली धनराशि
लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जन्म के बाद राज्य सरकार प्रत्येक वर्ष 6000 रुपयें जमा करती है उनके नाम पर राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र खरीदती है और खाते में 5 साल तक रूपया जमा करती है जब तक कि कुल राशि 30,000 रु. तक नहीं पहुँच जाती. फिर रजिस्टर्ड बालिका को पदोन्नत होने पर निश्चित राशि मिलती है
FAQ
ladli laxmi yojna प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लियें क्या करें?
इसके लियें mp सरकार द्वारा चलाई आधिकारिक पोर्टल ladlilaxmi.mp.gov.in पर जाकर आप प्रमाण पत्र देख सकते और डाउनलोड कर सकते है.
🙏 नमस्कार! मेरा नाम शालिनी श्रीवास्तव है, मैं Jankari.Net वेबसाइट पर मुख्यरूप से कीवर्ड रिसर्च और कंटेंट राइटिंग करती हूँ। मुझे सरकारी योजना, करियर व एजुकेशनल टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखना अच्छा लगता है। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेन्ट कर सकते है।
For Queries mail to – [email protected]