बिजली विभाग उत्तर प्रदेश शिकायत lucknow, लखनऊ में बिजली कट जाने पर शिकायत करें –

इस समय कटती हुई बिजली से लोग बहुत परेशान है, गर्मी के मौसम में बिना पंखा, कूलर, एसी के लोगो को नींद नही आती है ऐसे में यदि बिजली कटती है, तो दिक्कतों का सामना करना पड़ता है आज इस लेख में जानंगे कि बिजली विभाग शिकायत lucknow UP कैसे करें. शिकायत नंबर की मदद से तुरंत पता कर सकते है बिजली जाने का कारन क्या है या कब तक आएगी, चलियें जानते है – लखनऊ बिजली विभाग हेल्पलाइन नंबर 

बिजली विभाग शिकायत lucknow UP

यदि उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले के किसी भी इलाके में बिजली चली जाती है आपको परेशान होने की कोई जरूरत नही है क्यों की मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने इसके लियें शिकायत नंबर जारी किया जो है कॉमन हेल्पलाइन नंबर- 1912 जारी किया गया है. जिसकी मदद से up के किसी भी जिले की लाइट जाने पर कर सकते है, लेकिन आप लखनऊ के क्षेत्र के बिजली शिकायत के लियें नीचे टोलफ्री नंबर पर संपर्क कर सकते है.

बिजली विभाग शिकायत लखनऊ

Lucknow Electricity Complaint Number

लखनऊ के कसबे में बिजली न आने पर आप नीचे बताएं गएँ इस टोल शिकायत नंबर पर संपर्क कर सकत है, जो 24 घंटे सेवा में रहते है

लखनऊ बिजली विभाग हेल्पलाइन नंबर 1800 180 0440
एमवीवीएनएल फोन नंबर 0522 2208737
ट्रांस गोमती(लखनऊ) के उपभोक्ताओं के लिए हेल्पलाइन नंबर 9415921432
सिस गोमती(लखनऊ) के उपभोक्ताओं के लिए हेल्पलाइन नंबर  9415901416

Read Alsoबिजली का बिल कैसे चेक करें up, ग्रामीण व शहरी क्षेत्र वाले ऐसे देखें अपना बिजली का बिल

UP लखनऊ में बिजली उपभोक्ताओं क्यों करनी पड़ती है शिकायत

कभी-कभी उपभोक्ताओं को बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर बार बार अधिकारियों को कंप्लेंट करने के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं मिलता। इस स्थिति में अधिकारियों की शिकायतें, बिजली विभाग तक आप टोल फ्री नंबर या ऑनलाइन पोर्टल द्वारा दर्ज करवा सकते हैं।

लेकिन अधिकांश लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होती। जिसके कारण वे शिकायत नहीं कर पाते, तथा बार बार बिजली विभाग के चक्कर लगाते रहते हैं। तब भी उनकी समस्या का समाधान नहीं किया जाता है और वे बिजली संबधी समस्या का सामना लगातार करते रहते हैं। इससे बिजली विभाग व उसके कर्मचारी और ज्यादा मनमानी करते रहते हैं।

ऑनलाइन पोर्टल से कैसे करें बिजली कटौती की शिकायत जाने

जिनकी समस्वेया का समाधान बिजली विभाग कार्यालय व हेल्पलाइन नंबर से नही हुआ. वे ऑनलाइन भी अपनी शिकायत कर सकते हैं। वो इस तरीके से ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं –

  1. सबसे पहले आपको consumerhelpline.gov.in वेब पोर्टल पर विजिट करना होगा व इस पोर्टल पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  2. इसके बाद आप इस आधिकारिक पोर्टल पर आ जाएँगे, जहाँ आपको “ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें” का एक ऑप्शन मिलेगा। जिसमें जाकर आपको ऑनलाइन कंप्लेंट पर क्लिक करना होगा।
  3. फिर जो भी आपकी समस्या है, उसको वहाँ टाईप कर देना तथा पूरी शिकायत लिख जाने के बाद सबमिट कर देना है, इस प्रकार आप अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं।

उत्तर प्रदेश में यदि किसी भी जिले में बिजली कटौती हो रही है तो ऐसे करें शिकायत, ‘बिजली विभाग कंप्लेंट नंबर’ 

Leave a Comment