मोबाइल नंबर से पीएफ कैसे चेक करें

क्या आप मोबाइल नंबर की मदद से अपना पीएफ देखना चाहते है, तो आप इस लेख में बने रहे. आज इस आर्टिकल के माध्यम से जानंगे कि घर बैठे कैसे मोबाइल नंबर से पीएफ कैसे चेक करें तो चलियें जानते है –

आज के डिजिटल युग में सब कुछ मुमकिन है, आप घर बैठे अपना अकाउंट का ब्यौरा पता कर सकते है. आपके PF खाते (PF account) में कितना पैसा है या कितना ब्याज का पैसा ट्रांसफर (PF transfer) किया गया है.  आपको उसके लिए किसी बैंक या जनसेवा केंद्र पर जाने की जरूरत नही है. आप घर बैठे इस आर्टिकल में बताएं गए मोबाइल नम्बर के मदद से Missed Call व s.m.s. भेज कर पीएफ चेक कर सकते हैं. देशभर में करोड़ों लोग अपनी सैलरी का एक हिस्सा प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) में जमा करते हैं. जिसे जरूरत पड़ने पर निकाल सकते है –

PF बैलेंस चेक करने के लियें मोबाइल नंबर क्या है –

सरकार ने अब प्राइवेट कर्मचारियों के लिए अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया बहुत आसान कर दी है। देशभर में करोड़ों लोग अपनी सैलरी का एक हिस्सा प्रोविडेंट फंड में जमा करते हैं. जिसे जरूरत पड़ने पर निकाल सकते है, बस आपको इसके लिए अपने मोबाइल से एक मिस्ड कॉल या SMS करना होगा. जिसके तुरंत बाद आपको अपना बैलेंस पता चल जाएगा. आप ने जिस मोबाइल नंबर से PF खाता खुलवाया है उस रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011 22901406 पर मिस्ड कॉल करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है. आप इस ओवरव्यू के मदद से जाने

PF का पूरा नामProvident Fund
विभागश्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार
EPFo क्या हैEmployees Provident Fund Organigation 
पीएफ नंबर चेक मिस्ड कॉल नंबर01122901406
sms नंबर7738299899
ऑफिसियल वेबसाइडepfindia.gov.in
appउमंग app के जरिएँ देखें 
UANUniversal Account Number

मोबाइल नंबर से पीएफ कैसे चेक करें –

यदि आपका पीएफ अकाउंट मोबाइल नंबर से जुड़ा है तो आप दो तरीके से PF चेक कर सकते है आप 011 22901406  पर मिस्ड काल और 7738299899 पर sms कर सकते है. पीएफ बलेंस के साथ कुछ अन्य विविरण भी होगा- जैसे- आपका नाम, UAN नंबर, जन्म तिथि, आपके पीएफ खाता का बैलेंस, पीएफ खाते में लास्ट time जमा हुआ पैसा.

  1. मिस्ड कॉल द्वारा 2. SmS द्वारा 

मिस्ड काल से पीएफ कैसे चेक करें 

किसी भी प्राईवेट कम्पनी में काम करने वाले व्यक्ति का यदि pf से सम्बंधित कोई परेशानी आती है तो वह रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से  मिस्ड कॉल करके संपर्क कर सकते है.

  1. सबसे पहले 011 22901406 पर कॉल करें
  2. फिर 2-3 घंटी बजेगी फिर अपने आप फोन disconect हो जाएगा
  3. इसके बाद आपके मोबाइल पर sms आएगा, जिसमें आपके PF Balance की जानकारी उपलब्ध होगी
  4. जिसमे आपको पीएफ से सम्बंधित पूरा ब्यौरा दिख जाएगा.

SMS से पीएफ कैसे चेक करें

अगर आपको मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल करके पीएफ बैलेंस चेक करने में कोई परेशानी आ रही है| तो आप SMS द्वारा भी PF Balance Check कर सकते हैं, जो इस प्रकार से है –

  1. सबसे पहले आपको अपना massage Box ओपन करना है 
  2. फिर उसमे  EPFOHO UAN HIN सर्च करें, टाइप करे
  3. इसके बाद टाइप किए हुए मैसेज को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से PF Account से जुड़ा हुआ है| उससे 7738299899 पर SMS भेज देना है, कुछ देर बाद आपके मोबाइल पर मैसेज आ जाएगा
  4. इस प्रक्रिया से पीएफ का समस्त ब्यौरा पता चल जाएगा

FAQ

UAN क्या है?

पीएफ बैलेंस चेक करने के लियें UAN की जरूरत होती है जिसका पूरा नाम युनिवर्सल अकाउंट नंबर है.

PF चेक करने के लियें आधिकारिक वेबसाइड क्या है?

ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाकर पीएफ देख सकते है.

Leave a Comment