यदि कोई भी व्यक्ति किन्ही कारण बस कर्ज लिया है, और अब उसे चुकाने में असमर्थ है तो वह मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलायें गएँ कर्ज मुक्ति अभियान के तहत आवेदन कर राहत पा सकता है, आज इस लेख में MP कर्ज मुक्ति अभियान का फॉर्म कैसे भरें 2023 इसमें क्या -क्या दस्तावेज और पात्रता चाहियें की विस्तृत प्रक्रिया को जानेंगे –
हमारे समाज में कई किसान भाई व अन्य लोग अपनी जरूरत को पूरा करने के लियें लोन लेते है, परन्तु अत्यधिक ब्याज दर और ख़राब आर्थिक स्तिथि के कारण समय पर लोन जमा नही कर पाते है ऐसे में भारत सरकार द्वारा कर्ज मुक्ति भारत अभियान शुरू किया गया है, जिसके तहत निम्न वर्गीय या आर्थिक रूओप से कमजोर लोगो को कर्ज से मुक्ति दिलाई जाएगी आइये जानते है कर्ज मुक्ति अभियान क्या है –
MP कर्ज मुक्ति अभियान क्या है 2024
MP कर्ज मुक्ति अभियान मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाया गया एक अभियान है, जिसका प्रमुख उद्देश्य है राज्य के किसानों के ऋणों को माफ करना । कर्ज मुक्ति भारत अभियान एक राष्ट्रीय स्तर का अभियान है, यह अभियान 2023 में शुरू किया गया, यह एक महत्वाकांक्षी योजना है, जो किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने और उन्हें कृषि में अधिक निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करने में मदद कर सकती है।
योजना का नाम | Mp कर्ज मुक्त अभियान |
लाभार्थी | किसान व अधिक लोन के दलदल में फसें व्यक्ति |
लाभ | प्रदेश के 35 लाख किसानों का 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों |
ऑफिसियल वेबसाइड | karjmuktbharat.co.in |
जिनके ऊपर बहुत अधिक क़र्ज़ा हो गया है तथा सरकार की ग़लत नीतियों के कारण वे क़र्ज़े की दलदल में फँस गए हैं। वे चाहते तो हैं कि उनका क़र्ज़ा उतर जाए परन्तु उनमें से अधिकतर के पास या तो कमाई का कोई साधन नहीं बचा है या कमाई इतनी कम है कि वे क़र्ज़ा उतार पाने में असमर्थ हैं। ऐसे सभी लोग जिनपर किसी भी प्रकार का कोई क़र्ज़ा हैं उन्हें क़र्ज़े से बाहर निकले के लिए निःशुल्क ट्रेनिंग भी दी जा रही है
MP कर्ज मुक्ति अभियान का फॉर्म कैसे भरें 2023
- सबसे पहले आपको कर्ज मुक्त भारत की आधिकारिक वेबसाइड पर जाना होगा
- फिर होम पेज की स्क्रीन पर नीचे की ओर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म दिखाई देगा
- जिसमे लिखा रहेगा निःशुल्क क़र्ज़ मुक्त भारत अभियान की मुहीम से जुड़ने के लिए यह फार्म भरिए
- अब आपको फॉर्म में मांगे गएँ सभी डिटेल्स को सही सही भरना है, जैसे –
- अपना ईमेल, नाम, फोन नंबर, लोकसभा का नाम, राज्य का नाम, आप क्या करते है, किसान का कर्ज कितना है, क़िस्त दे पा रहें हा या नही, नौकरी करते है या बिजनेस, परिवार में कोई ओर कमाने वाला है कि नहीं आदि सभी जानकारी को भरकर आवेदन जमा करें पर क्लिक कर देना है
इसे भी पढ़ें –UP Kisan Karj mafi list 2023: 1 लाख तक का कर्ज माफ, जारी लिस्ट में देखें नाम
MP कर्ज मुक्ति अभियान के आवेदन में लगने वाले दस्तावेज और पात्रता
आपको बता दे कि यदि आप एक किसान है ओर कर्ज के दलदल में फसें है तो यह अभियान आपके लिय ही है क्युकी आपको किसी भी दस्तावेज की जरूरत नही है बस आप भारत के निवासी होने चाहियें और जब आप फॉर्म भरें तो उसमे अपना राज्य, लोक सभा का नाम व राज्य सभा का नाम व पिन कोड जैसे डिटेल्स को फिल करना है यदि कर्ज मुक्ति बैनल में सामिल होना चाहते है तो आपको पोर्टल के सबसे नीचे अआना है और एक फॉर्म को भरना पड़ेगा, आपका कम हो जायेगा यदि आपकी सुनवाई नही होती है तो –
क़र्ज़े से बाहर निकले की ट्रेनिंग निःशुल्क लेने के लिए टीम से संपर्क करिए
7678615938, 9910074871 पर संपर्क करें.
राष्ट्रीय पशुधन मिशन ऑनलाइन आवेदन करें, पशुपालन पर पायें 50 लाख तक का लोन
🙏 नमस्कार! मेरा नाम शालिनी श्रीवास्तव है, मैं Jankari.Net वेबसाइट पर मुख्यरूप से कीवर्ड रिसर्च और कंटेंट राइटिंग करती हूँ। मुझे सरकारी योजना, करियर व एजुकेशनल टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखना अच्छा लगता है। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेन्ट कर सकते है।
For Queries mail to – [email protected]