मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पंजीयन फॉर्म कैसे भरें

मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी एक पहल है, जिसके तहत राज्य के छात्र व छात्राओं को सीखने के साथ कमाने का भी अवसर मिलेगा, अर्थात ट्रेनिंग के साथ-साथ आर्थिक सहायता भी की जायेगी. ताजा खबरों के मुताबिक़ जल्द ही सीखो कमाओं योजना का पंजीयन कार्य शुरू होगा, यदि आप भी फॉर्म भरना चाहते है तो इस लेख को पूरा पढ़ें क्युकी आज इस आर्टिकल में रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने का तरीका बताया जाएगा. मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पंजीयन फॉर्म

मध्यप्रदेश में इस योजना का ऑनलाइन आधिकारिक पोर्टल लांच कर दिया गया है जो कि प्रतिष्ठानों का पंजीयन शुरू हो गये और प्रशिक्षणार्थी के आवेदन फॉर्म भरने स्टार्ट होने थे लेकिन अब यह डेट हटा दी गयी है लेटेस्ट न्यूज़ के मुतबिक अब यह फॉर्म 25 जून से 31 जुलाई तक भरें गएँ, जो सम्भावना है कि डेट आगे भी बढाई जायेगी. आपको बता दे कि पहले इस योजना का नाम मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना था जिसे बदलकर सीखो कमाओं योजना कर दिया गया है जिसकी आवेदन  प्रक्रिया इस लेख में जानंगे –

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना मध्यप्रदेश 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना के बाद अब उन युवाओं के लियें इस योजना को शुरू किया है जो युवा भाई बेरोजगार है या आगे की पढाई के लियें पैसा नही वे इस सीखो कमाओं योजना में जिस क्षेत्र में उनकी रूचि है, उसकी ट्रेनिंग लेकर अपना खुद का रोजगार या कम्पनिओं में कार्य कर सकते है, इंदौर की बात करें तो यहां इसके लिए सबसे ज्यादा कंपनियों ने रुचि दिखाई है, जिसमें तकरीबन 845 कंपनियां शामिल हैं. ये कंपनियां इस योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षण देंगी. जिसके लिए 18 साल से 29 साल तक के युवा योजना में पात्र होंगे. आइयें जानते है ओवरव्यू इस टेबल के माध्यम से –

योजना का नाममुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना 
शुरू कब की गयीमार्च 2023 
लाभार्थीMP के बेरोजगार युवा 
अनुदान8-10 हजार रुपयें 
हेल्पलाइन नंबर1800-599-0019
आधिकारिक वेबसाइडmmsky.mp.gov.in 

राज्य सरकार ट्रेनिंग के साथ युवाओं को आर्थिक मदद भी करेगी जिसके तहत 8000 -10 हजार रुपये मिलेंगे. इस योजना में युवाओं का प्लेसमेंट 15 जुलाई से होगा

इसे भी देखें –फसल बीमा योजना लिस्ट जिलेवार सूची 

Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana Eligibility

प्रशिक्षणार्थी पात्रता

  1. उम्र 18 से 29 के बीच
  2. युवा 12th पास होना चाहियें
  3. खुद का बैंक अकाउंट होना चाहियें
  4. MP का मूल निवासी

प्रतिष्ठान पात्रता –

  1. प्रदेश के ऐसे औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान, जिनके पास PAN और GST पंजीयन है।
  2. यह योजना समस्‍त श्रेणी के निजी संस्‍थानों पर लागू होगी, यथा- प्रोपराइटरशिप, एचयूएफ, कंपनी, पार्टनरशिप, ट्रस्ट, समिति, आदि।

मुख्यमंत्री सीखो कामों योजना पंजीयन हेतु दस्तावेज –

  • आधार कार्ड
  • 12th पास मार्कसीट
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पंजीयन फॉर्म भरें(अभ्यर्थियों के लियें)

  1. MMSKY पोर्टल पर अभ्यर्थी पंजीयन पर क्लिक करे ।
  2. आवश्यक निर्देश एवं पात्रता से सबंधित दस्ताबेजो को ध्यान से पढ़े ।
  3. यदि आप पात्रता पात्र अभ्यर्थी है तो अपना समग्र आईडी दर्ज करे ।
  4. समग्र आईडी में पंजीकृत मोबाइल नं. पर भेजे गये OTP से मोबाइल नं. सत्यापित करे ।
  5. आपकी समग्र से जानकारी स्वतः ही प्रदर्शित की जाएगी आपके द्वारा एप्लीकेशन सबमिट किये जाने पर आपको SMS से यूजरनाम एवं पासवर्ड प्राप्त होगा, एवं आपको स्वतः ही लॉग इन करवाया जायेगा ।
  6. अपनी शैक्षणिक योग्यता दर्ज करे एवं सम्बंधित दस्तावेजों को संलग्न करे ।
  7. आपको शैक्षणिक योग्यता के अनुसार कोर्स प्रदर्शित होंगे उनमे से आप कोई कोर्स को चुन सकते है ।
  8. अभ्यर्थी जहां ट्रेनिंग करने को तैयार है वह स्थान चुन सकता है

संस्था पंजीयन फॉर्म

  • MMSKY पोर्टल पर संस्था पंजीयन पर क्लिक करे ।
  • अधिकृत व्यक्ति की जानकारी दर्ज करे ।
  • स्व घोषणा के बाद GSTIN दर्ज करे ।
  • अनिवार्य जानकारी को दर्ज करे ।
  • एप्लीकेशन सबमिट करे ।
  • यूजर आईडी एवं पासवर्ड पंजीकृत मोबाइल नं. पर प्राप्त होगा ।
  • प्राप्त हुए यूजर आईडी एवं पासवर्ड के द्वारा संस्था लॉग इन कर सकेंगे ।
  • संस्था की बेसिक जानकारी दर्ज करे ।
  • EPF No. (यदि हो तो) के द्वारा कुल कर्मचारियो कि संख्या दर्ज करे ।
  • Subcontractor की जानकारी दर्ज करे (यदि applicable हो)

मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना का लाभ 

राज्य शाशन द्वारा ₹1 लाख तक का स्टाइपेंड भी प्रदान किया जाएगा जो 12वीं उत्तीर्ण को 8000रुपयें, ITI उत्तीर्ण को  8500रुपयें, डिप्लोमा उत्तीर्ण को रु. 9000 एवं स्नातक उत्तीर्ण या उच्चशैक्षणिक योग्यता को रु. 10000 स्टाइपेण्ड प्राप्त होगा।

राजश्री योजना के तीसरी क़िस्त के लियें आवेदन कैसे करें 

Leave a Comment