नाबार्ड बैंक से लोन पर कैसे मिलती है 50% तक की सब्सिडी

नाबार्ड एक राष्ट्रीय कृषि एवं विकास बैंक है जिसका फुलफार्म National Bank for Agriculture and rural Development(NABARD) है जिस प्रकार से हमारे पूरे देश के बैंकों को चाहे वह सरकारी बैंक हो या प्राइवेट बैंक हो RBI रेगुलेट करती है उसी तरीके से जो ग्रामीण से सम्बंधित बैंक है उनको नाबार्ड रेगुलेट करता है. ज्यादा जानने के लिए इस आर्टिकल में बने रहे कि नाबार्ड बैंक से लोन पर कैसे मिलती है 50% तक की सब्सिडी और नाबार्ड क्या है बने रहे हमारे इस लेख में- नाबार्ड क्या है? लोन पर कैसे मिलती है सब्सिडी

NABARD योजना का शुभारम्भ केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीणों को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है इस yojna के तहत पशुपालन विभाग सभी जिलों में लोगो को प्रोत्साहित कर आधुनिक डेयरी स्थापित करेगा। जिससे बेरोजगारी कम होगी अब आगे जानंगे कि नाबार्ड लोन किसे मिल सकता है-

नाबार्ड क्या है? लोन पर कैसे मिलती है 50% तक की सब्सिडी 

नाबार्ड बैंक से ग्रामीणों को लोन प्रदान किया जाता है यह एक राष्ट्रीय एवं कृषि विकास बैंक है नाबार्ड योजना का मुख्य उद्देश्य है ग्रामीण समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय विकास बैंक. ग्रामीण नागरिको को छोटे उद्द्योगो के लिए जो पैसा(लोन) मुहय्या कराता है वह नाबार्ड के तहत ही मिलता है .

नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) भारत में एक विकास वित्तीय संस्था है जो कृषि एवं ग्रामीण सम्बंधित गतिविधियों, कार्यों व प्रोजेक्ट के संचालन लिए लोन देता है संस्था का मुख्य लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों का विकास है।

नाबार्ड लोन किसे देता है और कैसे लोन दिया जाता है 

नाबार्ड bank से लोन शहर में किसी भी काम या किसी भी परियोजना के लिए लोन नही ले सकते है। यह लोन ग्रामीण विकास के लिए ही दिया जाता है चलिए जानते है कौन-कौन इस NABARD Bank से लोन ले सकता है।

  1. किसान
  2. पारंपरिक चरवाहे
  3. महिलायें
  4. अनुसूचित जाति
  5. जनजाति
  6. गैर-सरकारी संगठन- जो फैक्टरी में काम करते है वो लोग भी ले सकते है
  7. ऐसे संसाधन जो किसाको को संगठित करते है

NABARD बैंक लोन किस काम के लिए देता है?

ग्रामीण क्षेत्रो से सम्बंधित कोई भी काम या किसानो से जुड़े हुए सभी काम जैसे पशुपालन(मुर्गी, गाय, भैस जैसे अलग-अलग तरीके के पशुपालन), डेयरी फार्मिंग के लिय लोन

नाबार्ड क्या है लोन पर कैसे मिलती है सब्सिडी

इसे भी देखे- डेयरी फार्मिंग के लिए कैसे ले लोन क्या पूरी प्रक्रिया जाने-

NABARD Loan पर सब्सिडी कैसे मिलती है?

Nabard loan पर सब्सिडी सबसे ज्यादा फायदा यही होता है कि आप नाबार्ड से लोन लेकर जो भी बिजनेस करना चाहते उसे आसानी से कर सकते है अगर आपका बिजनेस अच्छी तरीके से चलता है तो तभी लोन आपको चुकाना होता है इस लोन को चुकाने के लिए समय काफी दिया जाता है सबसे जरूरी बात है जो भी लोन आप लेते है उस Nabard से लिए गए ऋण पर आपको लगभग 15%, से 35%या 50% तक की सब्सिडी आपको मिल जाती है यदि आप ग्रामीण विकास के हित में काम करते है इनमे कैटेगरी के हिसाब से सब्सिडी दी जाती है.

  • सामान्य वर्ग को 25% 10%, 65%
  • अनुसूचित जाति को 50%, 10%, 40%
  • अनुसूचित जनजाति को 50%, 10%, 40% सब्सिडी का प्रावधान है

लोन कैसे चुकाना होता है

आप जितना भी लोन लेते है उसे आपको 9 सालों में चुकाना होता है यदि आपको लोन चुकाने में कोई समस्या होती है उन 9 सालों में नही चूका सकते तो 2 साल का एक्स्ट्रा ग्रेस समय मिलता है .

NABARD बैंक से लोन कैसे ले-

यदि आप ग्रामीण विकास से सम्बंधित कोई लघु उद्दोग करना चाहते है तो जैसे पशुपालन उसके लिए आपको पशु चिकत्सक अधिकारी या सहायक सर्जन होते उनसे संपर्क करें यही लोग नाबार्ड से लोन लेने में मदद करेंगे

3 thoughts on “नाबार्ड बैंक से लोन पर कैसे मिलती है 50% तक की सब्सिडी”

  1. Msc(agriculture) kiya huva candidate yadi nabard se kisi pashupalan yojana ke liye loan lena chahe to usake liye nabard dwara kya guidelines hai

    Reply

Leave a Comment