ब्याज दर से जुड़ी खबरें: पर्सनल लोन से जुड़ी नयी ब्याज दरों की ताजा अपडेट

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा लगातार अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर में वृद्धि की है अर्थात बैंकों को RBI से धन उधार लेने पर अधिक ब्याज देना होगा. आज इस लेख में हम यह जानेंगे कि किन बैंकों में कितनी ब्याज दर बढ़ी और और पर्सनल लोन से जुड़ी नयी ब्याज दर से जुड़ी खबरें के बारें में भी जानेगें, चलियें जानते है ताजा अपडेट –

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गुरुवार को पेश अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा (MPC) में प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 6.50 प्रतिशत पर यथावत रखा है, इसके बावजूद सार्वजनिक क्षेत्र के विभिन्न बैंकों ने मार्जिनल कास्ट ऑफ़ फण्ड बेस्ड लैंडिंग रेट में बढ़ोतरी की घोषणा की है। इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक ने जुलाई, 2023 में अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर को 0.50% बढ़ाकर 4.90% कर दिया था। चौथी बार है जब RBI ने रेपो दर में वृद्धि की है।

ब्याज दर से जुड़ी खबरें

RBI ने ब्याज दर को बढाकर लोन लेने वालों के लियें मुसीबत खड़ी कर दी है, हाल में देश के चार बड़े बैंकों ने होम लोन समेत कई अन्य लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है, जिसमे लोन लेने वालों को हर महीने EMI देना पड़ेगा चाहे जैसे हालात हो, लेकिन दूसरी और फिक्स डिपोजिट(FD) जैसे स्कीम में निवेश करने वालों के लियें खुशखबरी है यदि आप FD में निवेश करने की सोच रहें तो आपके लियें यह गोल्डन चांस है क्यों कि आप के जमा पैसे पर ब्याज अधिक मिलेगा जिससे आपका पैसा डबल हो सकता है

पर्सनल लोन से जुडी ब्याज दर में हुई बढ़ोत्तरी 2023 

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो दर में वृद्धि के कारण, पर्सनल लोन की ब्याज दरें भी बढ़ रही हैं RBI ने 8 जुलाई, 2023 को अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर को 0.50% बढ़ाकर 4.90% कर दिया। जिसमे निम्नलिखित कुछ बैंक और NBFC पर्सनल लोन पर सबसे कम ब्याज दरें प्रदान की जा रही है जो इस प्रकार है –

Bank/ NBFCब्याज दरें 
बैंक ऑफ इंडिया10.25% से शुरू
कोटक महिंद्रा बैंक10.99% से शुरू
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया10.95% से शुरू
इंडियन बैंक10.00% से शुरू
ICICI बैंक10.5% से लेकर 16%
पंजाब नेशनल बैंक(PNB) 7.25% से शुरू होकर 7.75% तक व होम लोन की ब्याज दरें 8.75% से शुरू होकर 10.85% तक है.
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया11.40% – 15.50%

पोस्ट ऑफिस से जुड़ी ब्याजदरें-

जैसा कि हमें पता है पोस्ट ऑफिस की सभी स्कीम सरकारी है तो सरकार द्वारा 2023 में जुलाई से सितम्बर में  तिमाही के लिए पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट की नयी ब्‍याज दरों में बढ़ोत्तरी की गयी है. इसमें 1 साल और 2 साल के लिए जमा दरें बढ़ाई गई हैं. इसमें एक साल तक पैसा निवेश करने पर आपको 6.80 के स्थान पर 6.90% का ब्याज मिलेगा, और 2 साल की डिपोजिट पर 7 फीसदी ब्याज मिलेगा, 3 साल और 5 साल के जमा पर 7.5 फीसदी ब्याज मिलेगा.

Byaj Dar की वृद्धि से आर्थिक स्तिथि पर प्रभाव 

ब्याज दरों में वृद्धि से उधार लेना अधिक महंगा हो जाएगा, जिससे मांग में कमी आएगी और मुद्रास्फीति को कम करने में मदद मिलेगी।

बचत और निवेश पर प्रभाव: उच्च ब्याज दरें निवेशकों को अपनी बचत को बैंकों में जमा करने के लिए प्रोत्साहित करेगी, जिससे बैंकों के पास अधिक धनराशि होगी जिसका उपयोग वे व्यवसायों को ऋण देने के लिए कर सकते हैं

होम लोंन: घर खरीदना महंगा पड़ जायेगा और ब्याज दरों में वृद्धि से होम लोन की लागत बढ़ जाएगी, जिससे घर खरीदना अधिक महंगा हो जाएगा।

Leave a Comment