PM YASASVI Merit List 2023, ऐसे चेक करें लिस्ट में नाम –

गरीब व सामान्य परिवार के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए सरकार द्वारा अनेक प्रयास किए जा रहे हैं, इसी बीच केंद्र सरकार द्वारा PM Yashasvi Scholarship योजना 2023 की शुरुआत की गयी, जिसके तहत 9th व 10th, के वे बच्चे जो आगे पढाई करना चाहते है, उनको 75000 तक की छात्रवृत्ति दी जायेगी. जिसके के लियें सरकार द्वारा स्टूडेंट्स को एंट्रेंस एग्जाम देने के बजाय अब मेरिट बेस पर स्कॉलरशिप प्रदान की जायेगी होगा. आइयें जानते है कि जारी PM YASASVI Merit List 2023 में अपना नाम कैसे चेक करें, कितने मेरिट पर किसको कितना पैसा मिलेगा? इस लेख के माध्यम से पूरी जानकारी प्रदान करेंगे –

प्रधानमंत्री येशस्वी स्कालरशिप योजना की आवेदन करने की तिथि को 11 जुलाई 2023 को जारी की गयी और जो 17 अगस्त तक चले, और इसका एग्जाम डेट भी जारी किया गया, परन्तु सरकार एंट्रंस एग्जाम को टाल दिया, दरअसल बात कुछ ऐसी है कि पहले एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से बच्चो को स्कॉलरशिप दी जाती थी. परन्तु अबकी बार केंद्र सरकार ने अपना फैसला बदल दिया है. अब स्टूडेंट्स के 9th व 10th के मैरिट के आधार पर उन्हें छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी. जिसके लिय पहले pm yeshasvi योजना की आधिकारिक वेबसाइड पर merit list जारी की जाएगी आइयें जानते है कि अपने मोबाइल के माध्यम से merit list 2023 में अपना नाम कैसे चेक करें –

PM YASASVI Merit List 2023 

नयी अपडेट – राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा अक्टूबर 2023 के तीसरे सप्ताह में पीएम यशस्वी मेरिट सूची 2023 जारी करने की उम्मीद है। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने 22 सितम्बर 2023 को सार्वजनिक नोटिस जारी किया और यह निर्णय लिया कि इस वर्ष के लिए students चयन अब प्रवेश परीक्षा के बजाय प्राप्त अंकों को ध्यान में रखते हुए तैयार की जाने वाली योग्यता के आधार पर किया जाएगा। जिन छात्रों ने 8वीं व 10वीं कक्षा में 60% व इससे अधिक अंक प्राप्त किया है वे NSP पोर्टल की मदद से आवेदन करने के योग्य होंगे.

प्रधानमंत्री येशस्वी मेरिट लिस्ट हाईलाइट

योजना का नाम  पीएम यशस्वी (Young Achievers Scholarship Award Scheme for Vibrant India) योजना 
मंत्रालय  सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
स्कालरशिप लाभार्थी  क्लास 8th व 10th के के मेधावी स्टूडेंट्स 
वर्ष  2023 
छात्रवृत्ति मिलने की प्रक्रिया  मैरिट लिस्ट के आधार पर 
स्कॉलरशिप राशि  75000-1.5 लाख तक 
आधिकारिक वेबसाइड  https://socialjustice.gov.in, yet.nta.ac.in
प्रत्येक वर्ष आवेदन प्रक्रिया  ऑनलाइन

इस योजना का लाभ OBC, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग और गैर अधिसूचित उम्मीदवार जैसे- घुमंतू और अर्ध घुमंतु अनुसूचित जनजातियां (डीएनटी, एसएनटी) श्रेणियों के मेधावी विद्यार्थियों को प्रदान किया जायेगा. जो जिस वर्ष 8, 10 कक्षा में प्रवेश कर रहा है, वे आवेदन कर सकते है.

PM YASASVI Merit List कैसे चेक करें –

  • सबसे पहले विद्यार्थी yet.nta.ac.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
  • पीएम मेरिट लिस्ट वाले विकल्प पर क्लिक करें
  • फिर आपके सामने बॉक्स दिखेगा जिसमे आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालना है
  • submit पर क्लिक कर दे, आपके सामने सभी विद्यार्थियों की मेरिट लिस्ट दिख जायेगी.
  • जिसमे आप नाम देख सकते है यदि मेरिट लिस्ट में आपका नाम है तो अवश्य ही आपको स्कॉलरशिप प्रदान दी जायेगी
  • जिससे आप अपनी आगे की पढाई अच्छे से कर सकते है.

FAQ –

प्रधानमंत्री यशस्वी योजना में मेरिट लिस्ट में नाम कैसे देखें?

वैसे तो अभी merit list जारी नही किया गया है लेकिन जब जारी किया जायेगा तो आप yet.nta.ac.in की मदद से merit लिस्ट में नाम देख सकते है.

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना का परिणाम कैसे जांचें?

आप आधिकारिक वेबसाइड https://socialjustice.gov.in व yet.nta.ac.in अपना रिजल्ट चेक करे सकते है 

Leave a Comment