प्रधानमंत्री यशस्वी योजना 2023-24, पात्रता और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जाने –

गरीब व सामान्य परिवार के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए सरकार द्वारा अनेक प्रयास किए जा रहे हैं, इसी बीच केंद्र सरकार द्वारा PM Yashasvi Scholarship योजना 2023 की शुरुआत की गयी, जिसके तहत 9th व 11th, 12th के वे बच्चे जो आगे पढाई करना चाहते है, उनको 75000 तक की छात्रवृत्ति दी जायेगी. जिसके के लियें पहले स्टूडेंट्स को एंट्रेंस एग्जाम देना होगा. यदि आप  के यहाँ कोई मेधावी बालक या बालिका है और वह आगे पढना चाहते है तो अवश्य ही इस योजना की सम्पूर्ण जानकारी को जाने, जो इस लेख में विस्तृत रूप में बतायी गयी है 

प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना 2023 के तहत 75000 रुपयें तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी जिसके लियें पहले आवेदन करना होगा, आज इस लेख में जानेंगे की इसके लियें पात्रता क्या होनी चाहियें और दस्तावेज क्या लगेंगे चलियें जानते है –

प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना 2023

पीएम यशस्वी योजना PM Yashasvi Scholarship Yojana का संचालन केंद्र सरकार तथा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी NTA द्वारा किया जाता है. इस योजना के तहत कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों को जनपद के शीर्ष शिक्षण संस्थान में पढ़ाई के लिए प्रतिवर्ष 75 हजार रुपए की छात्रवृत्ति का प्राविधान किया गया है। सन 2022 में सितम्बर माह में   PM Yashasvi Scholarship का एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया गया था जिसका परिणाम तीन महीने बाद आया. बहत से स्टूडेंट्स का सिलेकशन हुआ. आइयें जानते है इस ओवरव्यू के माध्यम से प्रधानमंत्री यशस्वी योजना की जानकारी –

छात्रवृत्ति का नाम  प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना
विभाग का नाम  NTA(राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी)
सहायता राशि  75000 से 1,25000 तक की सहायता 
आवेदन प्रक्रिया  ऑनलाइन 
लाभार्थी  भारत के 9th व 12th के बच्चे 
एग्जाम टाइप  अंग्रेजी एवं हिंदी
एग्जाम देने का माध्यम  ऑब्जेक्टिव टाइप 
हेल्पलाइन नंबर  011-40759000, 011-69227700

नयी अपडेट – PM Yashasvi Scholarship Yojana का फॉर्म 11 जुलाई से भरा जा रहा है. जिसकी ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2023 है. और 29 सितम्बर को इसके एंट्रेंस एग्जाम आयोजित कियें जायेगे. जिन स्टूडेंट्स ने अभी अप्लाई नही किया वे अप्लाई कर सकते है. आपको बता दे कक्षा 9वी के बच्चे को प्रतिवर्ष 75 000 रुपयें और 12 th के बच्चो को 125000 रुपयें तक दियें जायेंगे.

PM Yashasvi Scholarship Yojana Eligibilty 

  1. आवेदक भारतीय नागरिक हो
  2. ओबीसी, EBC और DNT श्रेणी से सम्बंधित होना चाहियें
  3. अभ्यर्थी 2021-2022 में पास होना चाहियें
  4. अभिभावक की वार्षिक आय ढाई लाख से अधिक नही होनी चाहियें
  5. यदि उम्र की बात करें तो स्टूडेंट्स का जन्म 1/4/2004 से 31/03/2010 के बीच होनी चाहियें
  6. इस योजना के लाभार्थी लड़की और लडकिय दोनो बराबर मिलेगा

प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना ऑनलाइन पंजीकरण –

  1. सबसे पहले NTA की ऑफिसियल वेबसाइड yet.nta.ac.in पर जाएँ
  2. फिर होम पेज पर दिख रहें new Ragistration पर क्लिक करें, अब आपके सामने कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा
  3. फॉर्म में दिख रहे कैंडिडेट का नाम, इमेल आईडी, जन्म तिथि, और पासवर्ड दर्ज करना होगा, फिर आपको create account पर क्लिक करना है.
  4. अब आपको बिना किसी समस्या के रजिस्टर किया जाएगा लेकिन आगे की सुविधा के लियें अप्लिकेशन नंबर नोट कर ले
  5. जिसके बाद आपको आपका रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा जिसे आपको सुरक्षित रखना होगा।

PM Yashasvi Scholarship Yojana पंजीकृत उम्मीदवार Login कैसे करें –

आप ऊपर बताएं गएँ तरीके से पंजीकरण को पूरा करें फिर  लॉग इन करने के लियें पुनः होम पेज पर आयें , उसमे दिख only registered candidate login here के नीचे दिख रहे बॉक्सेस में अपना अप्लिकेशन नंबर डाले, पासवर्ड, सिक्योर्टी पिन डाले फिर लॉग इन कर दे इस प्रकार आपका लॉग इन प्रक्रिया पूरा हो जाएगा

???? सुकन्या योजना में 250 जमा करने पर कितना मिलेगा 

Leave a Comment