यदि आप पोस्ट ऑफिस की किसी भी स्कीम का लाभ ले रहे है या आपका अपना बैंक खाता से सम्बंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप भारतीय डाक द्वारा जारी कियें टोलफ्री हेल्पलाइन नंबर की मदद से समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते है, आज इस लेख की मदद से जानंगे कि किस प्रकार आप अपनी समस्या को हल कर सकते है चलियें जानते है, पोस्ट ऑफिस बैंक कस्टमर केयर नंबर के बारें में –
भारतीय डाक विभाग ने एक नई इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस (IVR) सेवा शुरू की है, जिसके माध्यम से लेन-देन के प्रकार के आधार पर, पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जा रही विभिन्न छोटी बचत योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते है. जो इस लेख में इस कस्टमर केयर नंबर के बारें में जानंगे –
पोस्ट ऑफिस बैंक कस्टमर केयर नंबर
व्यक्ति अपने किसी भी स्कीम या जैसे छोटी बचत योजनाओं जैसे कि सुकन्या समृद्धि योजना, अपने PPF अकाउंट के बारें और एनएससी व अन्य स्कीम के बारें में IVR की मदद से सहायता ले सकते है.रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करके कोई ग्राहक किसी भी योजना के अपने अकाउंट में बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकता है. जो इस प्रकार है, पोस्ट ऑफिस ने इसके लिये
- टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर(toll free Enquiry Helpline) -1800 266 6868 जारी किया है, इस नंबर की मदद से सुबह 9:00 से लेकर शाम 7:00 तक संपर्क कर सकते है.
- पोस्ट ऑफिस कांटेक्ट नंबर – 1800112011
- पोस्ट ऑफिस ईमेल अकाउंट – [email protected]
अधिक जानकारी के लियें आप पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइड पर जाकर सम्पूर्ण समस्या का समाधान पा सकते है जो इस प्रकार है –indiapost.gov.in
???? सुकन्या समृद्धि योजना टोल फ्री नंबर
भारतीय डाक में ऑनलाइन कंप्लेंट कैसे करें –
यदि आप ऑनलाइन शिकायत दर्ज करना चाहते है तो इसके लियें आपको ऑफिसियल वेबसाइड पर जाना होगा जहाँ पर आपको toll free Enquiry Helpline number मिलेगा जिसके माध्यम से आप शिकायत दर्ज कर सकते है. रविवार और किसी भी होलीडे पर न कांटेक्ट करें बस. या दिख रहे Register your complaint पर क्लिक करना है फिर उसमे बतायी गयी प्रक्रिया को फालो करें.
???? प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लोन कैसे ले सकते है जाने आसान तरीका
Note – यदि आपका अकाउंट पोस्ट ऑफिस में है आप भारत के जिस भी पोस्ट ऑफिस से जुड़े है वहीँ जाकर अपनी समस्या को हल करें या इस हेल्पलाइन नंबर 18002666868 से पर ही फोन कर सकते है.