पोस्ट ऑफिस में सबसे अच्छी स्कीम क्या है, जाने सभी बचत स्कीम के बारे में –

आज हम यह आर्टिकल उन लोगो के लियें लायें है, जो पोस्ट ऑफिस में किसी भी बचत स्कीम के जरियें अपने पैसे को सेफ करना चाहते है. अर्थात सबसे अच्छी स्कीम के जरियें पैसा बचाना चाहतें है. तो इस लेख में पोस्ट ऑफिस में सबसे अच्छी स्कीम क्या है के बारें में विस्तृत चर्चा करेंगे चलियें जानते है.

आपको बता दे कि सभी बैंको की तरह पोस्ट ऑफिस में भी कई बचत योजनायें है जिसमे पैसे जमा करने पर उचित ब्याज दर भी मिलता है. ज्यादातर लोग पैसो का निवेश ऐसी जगह करें की पैसा डूबे नहीं और उनके निवेश पर रिटर्न भी बढ़िया हो. ऐसे में पोस्ट ऑफिस में द्वारा कई प्रकार की बचत स्कीम जारी की गयी है जिस पर ब्याज दर भी अच्छा मिल जाता है

पोस्ट ऑफिस में सबसे अच्छी स्कीम क्या है

Post office की कई स्कीम है जो कि इन स्कीमों के तहत  पैसो की FD, RD करवाने पर अच्छा ख़ासा ब्याज वापस मिल जाता है बैंक हो या पोस्ट ऑफिस हर जगह रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट बढ़िया है. अगर आप भी फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करना चाहते हैं आईये जानते कैसे कौन सी स्कीम आपके लियें बेस्ट है.

पोस्ट ऑफिस की सबसे अच्छी स्कीम

पोस्ट ऑफिस फिक्स डिपॉजिट

जाने कितनी अवधि के लियें कितनी ब्याज दर का फायेदा होता है

टाइम deposit अवधिब्याज दर
1 साल के depositपर6.6%
2 साल के deposit पर6.8%
3 साल के deposit पर6.9​%
5 साल के डिपॉजिट पर7.0​ %

वर्तमान में पोस्ट ऑफिस में सबसे अच्छी स्कीम क्या है ब्याज दर कितना मिल रहा है जाने –

  • सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम – इस स्कीम में खाता खुलवाने पर सरकार सबसे ज्यादा ब्याज भी देती है और टैक्स छूट भी।वर्ष 2023 अप्रैल में निवेश करने की आय को 15 लाख से बढाकर 30 लाख कर दी गयी है जो आप जितना भी जमा करते है तो 5 वर्ष पश्चात इंटरेस्ट सहित पैसे वापस कर सकते है.
  • सुकन्या समृद्धि योजना: यह योजना छोटी बचत योजना है जो कम आय वर्ग के परिवारों के लियें फायेदे मंद योजना है वर्ष 2023 के बजट के मुताबिक़ अब इसका ब्याजदर 8 % कर दिया गया है
  • किसान विकास पात्र योजना – 1 अप्रैल 2023 से सरकार ने इसकी ब्याज दर बढ़ाकर 7.5% कर दी है। इस स्कीम के तहत आपको पैसा 10 साल बाद दोगुना मिलता है.
  • पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना(POMIS): इस योजना में निवेश करने वाले की गारंटी स्वयं मासिक आय की गारंटी देती है, कोई भी आवसियें व्यक्ति अकेले या ज्वाईंट अकाउंट खोल सकता है इस स्कीम में न्यूनतम होल्डिंग अकाउंट में 1500 रुपयें व अधिकतम 4.5 लाख रु तक जमा कर सकते है.  इस स्कीम में खाता आप 10 साल से कम उम्र के बच्चो का भी खुलवा सकते है. इस योजना की अवधि 5 साल है जिसमें वार्षिक 7.4% ब्याज़ दर के हिसाब से मासिक लाभ मिलता है
  • post office की RD स्कीम: रेकरिंग डिपाजिट एक मासिक निवेश योजना है जिसके तहत कम आय वर्ग के लोग भी कम रुपयें जमा करके अपने बुढ़ापे तक अच्छा- ख़ासा रूपया इकठ्ठा कर सकतें है जिस पर अभी 6.2% वार्षिक ब्याज़ दर मिल रही है. इस योजना में आप 10 रुपयें तक भी निवेश कर सकतें है RD account एक post office से दूसरे में trancefer हो सकता.

इसे भी पढ़ें post office की RD स्कीम में 2000 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा जाने

  • पब्लिक प्रोविन्डेड फंड : यह योजना लम्बे समय तक निवेश करने वाली स्कीम है वार्षिक ब्याजदर 7.4 % है न्यूनतम राशि में 500 रुपयें निवेश कर सकतें है. अधिकतम वार्षिक राशि 1.5 लाख रु है. यह सिंगल होल्डिंग अकाउंट है.

Leave a Comment