यदि बात करें सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोलने की तो आप बैंक व पोस्ट ऑफिस दोनों में अपना खाता खुलवा सकते है, जो कि बेटी के विवाह या शिक्षा या करियर के लिए, कुछ बड़ी रकम का इंतजाम करना चाहते हैं, तो यह एक अच्छी स्कीम है जिसमे आप 250 से लेकर 1.50 लाख तक का निवेश कर सकते है. पोस्ट ऑफिस एक सरकारी बैंक है जिसमे सही ब्याज और टैक्स छोट भी मिलती है आइयें जानते है कि पोस्ट ऑफिस में सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खुलवान इसे क्या फायदा होगा या जाने -पोस्ट ऑफिस सुकन्या समृद्धि योजना डिटेल्स के बारें में –
सुकन्या समृधि योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा 22 जनवरी 2015 को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत किया गया. जिसमे बेटियों को इज्जत मिले, कोई भी अपनी बेटी को बोझ न समझे व उच्च शिख्सा भी प्रापर कर सके जिसके लियन नरेंद्र मोदी जी ने सर्वप्रथम पोस्ट ऑफिस में माध्यम से इस योजना का सञ्चालन किया. जो आज यह स्कीम सभी बांको में उपलब्ध है –
पोस्ट ऑफिस सुकन्या समृद्धि योजना डिटेल्स 2023 –
पोस्ट ऑफिस सुकन्या योजना एक बचत योजना है, जिसे 2011 में केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया, जिसके तहत 1 महीने की आयु से लेकर – 10 साल तक की बच्चियां खाता खुलवा सकती है. जिसमे हर महीने कम से कम 250 रुपयें से लेकर 1.5 लाख तक पैसा जमा कर सकते है, 21 वर्ष बाद आपकी पूरी जमा और ब्याज को जोड़कर इकट्ठा पैसा वापस मिल जाता है। शादी, शिक्षा या बीमारी की स्थिति में बीच में भी पैसा निकाल सकते हैं। वर्तमान ब्याज दर 8% के हिसाब से आपको बेटी के मेच्योरटी पर अच्छी खासी रकम मिल जाएगी-
Post office sukanya samriddhi yojna के लियें योग्यता –
- आवेदन करने के लियें बेटी की उम्र 10 वर्ष तक होनी चाहियें
- अभिभावक और बेटी भारत के होने चाहियें
- खाता एक माता-पिता, दादा-दादी, नाना-नानी, या अभिभावक द्वारा खोला जा सकता है।
पोस्ट ऑफिस SSY में जमा राशि –
खाते की न्यूनतम जमा राशि | 250, 1000, 2000, 3000, 10000,5000 इत्यादि और भी |
अधिकतम जमा राशि | 1.50 लाख रुपयें |
ब्याज दर | 8% |
पोस्ट ऑफिस में SSY खाता खुलवाने के सुविधाएँ और लाभ –
पहली बात सरकारी स्कीम है और ssy ब्याज निरंतर संशोधित होती जा रही है, खाते में जमा राशि पर कोई प्रीमियम नहीं है। खाते को 18 साल की उम्र में बंद किया जा सकता है, या जब बच्ची की शादी हो जाती है, जो भी पहले हो। यह स्कीम बेटी के उच्च शिक्षा को बढ़ावा देगी तथा माता पता को आर्थिक रूप से मजबूत करेगी. post office में सुकन्या का खाता खुलवाना सरल और आसान हो जाता है जिसमे आपको जन्म प्रमाण पत्र, अभिभावक पहचान पत्र, अभिभावक का निवास प्रमाण पत्र लगेगा.
पोस्ट ऑफिस सुकन्या समृद्धि योजना एक सुरक्षित और लाभकारी बचत योजना है जो कन्याओं के भविष्य को सुरक्षित करने में मदद कर सकती है। यह योजना विशेष रूप से उन परिवारों के लिए उपयुक्त है जो अपनी बेटियों के लिए एक मजबूत वित्तीय नींव बनाना चाहते हैं।
अधिक जानकारी के लियन इस नंबर पर संपर्क करें
🙏 नमस्कार! मेरा नाम शालिनी श्रीवास्तव है, मैं Jankari.Net वेबसाइट पर मुख्यरूप से कीवर्ड रिसर्च और कंटेंट राइटिंग करती हूँ। मुझे सरकारी योजना, करियर व एजुकेशनल टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखना अच्छा लगता है। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेन्ट कर सकते है।
For Queries mail to – [email protected]