प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना फ्री गैस कनेक्शन अप्लाई 2023

अक्सर हमारें देश की केंद्र सरकार और राज्य सरकार देश के गरीब नागरिको के जीवन स्तर में सुधार और आर्थिक सहयोग के लिए नयी- नयी योजना चलाती है. इसी बीच देश की महिलाओं के लिए सरकार एक नयी योजना प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना शुरू की है, जिसके माध्यम से बीपीएल कार्ड धारको को फ्री गैस -चूल्हा उपलब्ध कराया जायेगा. ख़ास कर इस योजना का लाभ महिलायें ही प्राप्त कर सकती है.

प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना फ्री गैस कनेक्शन की शुरुआत 1 मई 2016 को किया गया जो अभी तक 2023 में इस योजना का लाभ गरीब व निम्न्वार्गियें परिवार उठा रहे है. पीएम उज्ज्वला योजना का संचालन पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा किया जाता है.  इस योजना का लाभ लेने के लिए दस्तावेजो और कुछ पात्रता होनी आवश्यक है जो इस आर्टिकल के माध्यम से जानंगें और आवेदन प्रक्रिया क्या है यह भी जानेगें.

प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना फ्री गैस कनेक्शन 2023 –

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana के माध्यम से देश की एपीएल, बीपीएल तथा राशन कार्ड धारको को केंद्र सरकार एलपीजी गैस खरीदने वाले लोगो के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 1600 रुपयें तक की छूट सरकार की तरफ से दी जायेगी. देश में गरीब और गाँवों में निम्नवर्ग के परिवारों तक एलपीजी कनेक्शन पहुचाना सरकार की जिम्मेदारी है.

नयी अपडेट:- केन्द्रीय मंत्रीमंडल ने उज्ज्वला योजना के तहत 3 साल तक 75 लाख नए रसोई गैस कनेक्शन देने पर सहमति जताई है, इसके साथ ही इस योजना के तहत लाभान्वित होने वाली महिलाओं की कुल संख्या बढ़कर 10.35 करोड़ हो जायेगी.

1 may 2015 को UP के बलिया जिले से इस योजना की शुरुआत हुई थी. वर्तमान में केंद्र सरकार की यह सबसे मह्त्त्वाकान्छी योजना है उज्ज्वला जिला है. सरकार को मुख्य लक्ष्य है, महिलाओं को खाना बनाते समय धुए से छुटकारा दिलाना है. जिससे महिलाओं को स्वास्थ्य में वृद्धि हो. आगे इस कालम के जरिये समझ सकते है.

HighLight of pradhanmantri ujjvalaa yojna 

योजना का नाम प्रधानमंत्री उज्जवला योजना
कहाँ से शुरू किया गया   बलिया, उत्तरप्रदेश से 
मंत्रालय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस
किसके द्वारा शुरू किया गया प्रधानमंत्री उज्जवला योजना जी द्वारा 
उद्देश्य महिलाओं को फ्री गैस कनेक्शन उपलब्ध करना 
लाभार्थी भारत देश की बीपीएल कार्ड धारक महिलायें 
ऑफिसियल वेबसाइड https://www.pmuy.gov.in/index.aspx
हेल्पलाइन नंबर 18002666696

स्वच्छ ईंधन, बेहतर जीवन” के नारे के साथ केंद्र सरकार नें 1 मई 2016 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक सामाजिक कल्याण योजना – “प्रधानमंत्री उज्जवला योजना” की शुरूआत की है।

गैस कनेक्शन के लिए आवशयक दस्तावेज व पात्रता क्या जाने पूरी जानकारी तभी करें गैस के लिए आवेदन

प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना फ्री गैस कनेक्शन अप्लाई 2023 

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइड पर जाएँ फिर होम पेज पर दिख रहे apply for pmuy conection पर क्लिक करें.
  2. एक बॉक्स ओपन होगा जिसमे से किसी एक गैस का नाम सिलेक्ट करना होगा जैसे- इंडियन, भारत गैस, एचपी गैस, जिसकी भी एजंसी आपके घर के पास ह उसी को सिलेक्ट करें फिर फॉर्म पूछे गए सभी डिटेल को सही-सही भरें.
  3. इस प्रकार आप उज्ज्वला योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे.
  4. फॉर्म भरने के बाद ऑफिसियल वेबसाइड से फॉर्म डाउनलोड ujjawala-yojana-form.pdf करें फिर फॉर्म में पूछी गयी समस्त जानकारी को सही-सही भरें और दस्तावेज भी लेले फिर अब आवेदन पत्र को नजदीकी LPG gas एजंसी में संपर्क करें. उज्जवला योजना के अंतर्गत मिलने वाले गैस सिलेंडर के लिए केंद्र सरकार सब्सिडी देती है। जो बीपीएल कार्ड धारको की महिलाओं को 200 रुपयें तक मिलती है.

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का उद्देश्य क्या है-

  • यह योजना एक धुँआरहित ग्रामीण भारत की परिकल्पना करती है. महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए चिरंजीवी है.
  • विशेषकर गरीबी रेखा से नीचे रह रही महिलाओं को रियायती LPG कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखती है. जिसे केंद्र सरकार ने वर्ष 2019 में 5 करोड़ से अधिक का लक्ष्य रखा था जिसे 8 महीने पहले ही पूरा कर दिया था
  •  इस योजना से LPG के उपयोग में वृद्धि होगी और स्वास्थ्य संबंधी विकार, वायु प्रदूषण एवं वनों की कटाई को कम करने में मदद मिलेगी।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न –

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को किस मंत्रालय द्वारा जारी किया गया

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा लांच किया गया.

इस योजना का कुल बजट कितना है

8000 करोड़

आवेदन करने के बाद क्या-क्या मिलेगा.

खाली सिलेंडर, रेगुलेटर, इसके अलावा 1600 रुपयें की आर्थिक सहायता भी प्रत्येक परिवार को दी जायेगी.

Read Also – LPG गैस लेटेस्ट अपडेट: इन लोगो को मिलेगा सिलेंडर लेने पर सब्सिडी जाने पूरी जानकारी 

Leave a Comment