भुलेख राजस्थान: यदि आप राजस्थान के निवासी है और जमीन से व भूमि प्रबंधन से जुड़ी jankari प्राप्त करना चाहते है तो आपको अपने मोबाइल फोन की मद्दद से ऑनलाइन सब कुछ पता चल जायेगा, क्यों राजस्थान सरकार द्वारा अभी जल्द ही आधिकारिक apnakhatanakal पोर्टल की शुरुआत की गयी है, आप इस लेख को अंत तक पढ़ कर आसानी से राजस्थान अपना खाता जमाबंदी nakal ऑनलाइन देख सकते है, जिसकी स्टेप-स्टेप प्रक्रिया इस लेख में बताई गयी-
भुलेख राजस्थान (अपना खाता राजस्थान) क्या है –
देश में कोविड जैसे बड़ी बीमारी के आने से सभी सेवाएं सरकारी या गैरसरकारी अधिकतर सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध करवा दी गयी है ऐसे में राजस्थान सरकार द्वारा अहम् कदम उठाया गया है, जिसमे कोई भी व्यक्ति अपने जमीन से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहता है तो वह अपने मोबाइल, लैपटॉप या टेबलेट की मदद से गूगल क्रोम पर apnakhata.rajasthan.gov.in/ आधिकारिक वेबसाइड के जरियें भूमि सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकता है, जिसकी प्रक्रिया बताई गयी है –
राजस्थान अपना खाता जमाबंदी नकल ऑनलाइन कैसे देखें –
- सबसे पहले आप राजस्थान भुलेख की ऑफिसियल apnakhata.rajasthan.gov.in वेबसाइड पर जाएँ
- अब आपको होम पेज पर आपके राज्य का नक्शा दिखाई देगा उसके साइड में जिला चुने का बॉक्स दिखेगा जिस पर क्लिक करना है
- आपको अपना जिला चुनाव करना है, जिसमे जिले का नक्शा दिखेगा.
- अब इस नए पेज पर अपने तहसील को सिलेक्ट करना है
- अब आप जमाबंदी/ नामान्तरकरण की प्रतिलिपि प्राप्त करने के लियें अपने गाँव को चुने
- नए पेज पर आवेदक का नाम, पता आदि दर्ज करना होगा
- इस प्रकार सभी डिटेल्स को डालने के बाद राजस्थान भुलेख ऑनलाइन देख सकते है
अपना खाता राजस्थान पोर्टल का प्रमुख उद्देश्य –
राजस्थान सरकार द्वारा शुरू कियें गएँ पोर्टल अपना खाता rajsthan के माध्यम से भुलेख, खाता, खसरा, जमाबंदी, nakal से सम्बंधित सभी जानकारिया ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है. इस पोर्टल का प्रमुख उद्देश्य है कि जिन लोगो का जमीनी ब्यौरा पहले किसी आग लगने से, सार्टसर्किट या कभी चूहें से कागज को खुतर देने से कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता था और व्यक्ति को तहसील, कार्यालयों और अधिकारियो के सामने हाथ जोड़ना पड़ता था परन्तु सभी सुविधाएँ ऑनलाइन उपलब्ध होने से ऐसी किसी समस्या का सामना नही करना पड़ेगा, और आपके डाक्यूमेंट्स हमेशा के लियें सुरक्षित रहेंगे
🙏 नमस्कार! मेरा नाम शालिनी श्रीवास्तव है, मैं Jankari.Net वेबसाइट पर मुख्यरूप से कीवर्ड रिसर्च और कंटेंट राइटिंग करती हूँ। मुझे सरकारी योजना, करियर व एजुकेशनल टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखना अच्छा लगता है। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेन्ट कर सकते है।
For Queries mail to – [email protected]