राजस्थान सरकार ने सामाजिक सुरक्षा के तहत दिव्यांगजन को दी जाने वाली मासिक पेंशन (Monthly Pension) में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. शुरुआत में यह पेंशन की राशि 500 रूपये थी जिसे बजट सत्र 2023-24 में बढ़ा दिया गया है। आइयें जानते 2023 में कब से और कितनी बढ़ी पेंशन राशि चलियें जानते है, विस्तृत जानकारी इस लेख के जरियें –
जैसा कि हम सभी लोग जानते है राजस्थान विशेष योग्यजन पेंशन योजना की शुरुआत 2013 में प्रदेश सरकार ने की थी. 8 साल से कम उम्र के दिव्यांग या विशेष लोगों को 500 रुपये की राशि की सहायता अभी तक दी जाती थी जिसे ताजा खबरों के मुताबिक वर्ष 2023 राजस्थान विकलांग पेंशन बढ़ोतरी कितनी हुई है,चलियें जाने, कैसे चेक करें अबकी पेंशन कितनी आई है –
राजस्थान विकलांग पेंशन योजना 2023
जो शारीरिक रूप से विशेष है यानि जो व्यक्ति दिव्यांग है राजस्थान सरकार द्वारा इस पेंशन योजना के तहत किसी भी उम्र के विकलांग व्यक्ति को लाभ दिया जाएगा. ऐसे नागरिक जो 40 प्रतिशत से अधिक विकलांग है और कुष्ट रोग वाला व्यक्ति भी इस योजन का लाभ ले सकता है नयी खबरों के मुताबिक़ अब राज्य के नागरिकों को 750 से 1500 रूपये पेंशन के तौर पर राज्य सरकार द्वारा दिए जायेंगे आइयें जानते है किस उम्र के व्यक्ति को कितना पैसा मिलेगा.
योजना | विकलांग पेंशन योजना, राजस्थान |
विभाग | सामजिक सुरक्षा विभाग |
कितनी पेंशन मिलेगी | 750 से 1500 तक की धनराशि |
लाभार्थी | राज्य के 40% या इससे अधिक दिव्यांग पुरुष एवं महिलायें |
वेबसाइड | ssp.rajasthan.gov.in |
राजस्थान विकलांग पेंशन बढ़ोतरी 2023, किसे कितनी मिलेगी पेंशन?
उम्र | प्रतिमाह दी जाने वाली पेंशन |
8 वर्ष से कम उम्र के दिव्यांग | 250 रुपयें धनराशि दी जायेगी |
8 से 54 साल के बीच के सभी दिव्यंगों को | 500 रूपये. |
55 से 59 साल के दिव्यांग को | 750 रूपये |
60 से 74 वर्ष तक के विकलांग भाई -बहनों को | 1000 रूपये |
75 साल से अधिक दिव्यांग बुजुर्गो को | 1500 रु. प्रतिमाह प्रदान कियें जायेंगे. |
विकलांग पेंशन 1000 कब मिलेगी राजस्थान, नयी अपडेट –
राज्य सरकार ने, इस योजना के लिए अतिरिक्त 2500 करोड़ रुपये के बजट का प्रवाधान किया है, राजस्थान की सरकार ने राज्य के पेंशनर्स को बड़ा तोहफा दिया है. ख़बरों के मुताबिक़ राजस्थान (Rajasthan) के पेंशनर्स की पेंशन अब साल में दो बार बढ़ेगी. पेंशन में होने वाली इस बढ़ोतरी का कारण ‘न्यूनतम आय गारंटी कानून है, इसके जरिए बुजुर्ग, विधवा, दिव्यांग सहित सभी श्रेणियों की पेंशन को 15 फीसदी तक बढ़ाया जा सकेगा. पेंशन की बढ़ोत्तरी की आधार राशि 1000 रुपये होगी.
राजस्थान दिव्यांग पेंशन कैसे चेक करें –
सबसे पहले ssp.rajasthan.gov.in पर जाएँ. होम पेज पर दिख रहे रिपोर्ट्स के विकल्प पर क्लिक कर दे, फिर अगले पेज पर आपको Beneficiary report को सिलेक्ट करना है, अब नए पेज पर आपको जिला चुनना है, इस प्रकार सभी जिलो की सूची खुल कर सामने आ जायेगी, अपना जिला पर क्लिक करें यदि शहरी क्षेत्र से Urban को. यदि ग्रामीण क्षेत्र से है तो Rural का. अब अपने ग्राम पंचायत का चयन कर अपनी लिस्ट देख सकते है जहाँ पर आपको पेंशन से समबन्धित समस्त जानकारी प्राप्त हो जायेगी.
राजस्थान दिव्यांग पेंशन हेल्पलाइन नंबर
यदि आपकी पेंशन समय से नही आ रही है या आवेदन करने बाद कोई प्रक्रिया नही चालु हुई है तो आप नीचे दियें गएँ हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर समस्त समस्या साल्व कर सकते है.
- 0141-5111007,5111010,2740637
- सहायता डेस्क इमेल आईडी – ssp-rj[at]nic[dot]in
FAQ
राजस्थान विकलांग पेंशन योजना की लिस्ट देखने के लियें आधिकारिक वेबसाइड क्या है?
ssp.rajasthan.gov.in पर जाकर अपनी पेंशन लिस्ट देख सकते है.
Rajasthan Viklang Pension List में नाम होने पर कितनी पेंशन मिलती है
सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा 750 से 1500 तक की पेंशन की आर्थिक सहायता मिलेगी
विकलांग पेंशन 1000 कब से मिलेगी rajasthan
इसे भी पढ़ें– सबसे बेहतरीन पेंशन प्लान क्या है जाने और ले पेंशन का लाभ
Read also- अतिथि शिक्षक भर्ती रिक्त पदों की जानकारी

नमस्ते दोस्तों! मैं Jankari.Net ब्लॉग की एडमिन हूँ। इस समय मैं B. Ed. की पढाई के साथ साथ Blogging भी कर रही हूँ। इस ब्लॉग पर मैं सरकारी योजना, एग्जाम, करियर जैसे विषयों पर ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करती हूँ। एक ब्लॉगर के तौर पर मुझे हिंदी कंटेंट राइटिंग में 2 सालों का अनुभव है। मेरा प्रयास रहता है कि आप तक जो जानकारी पहुंचे वह सटीक व विश्वसनीय हो। लेकिन फिर भी यदि आपका कोई सवाल हो तो कमेंट जरुर करें।