उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी जिलें का राशन कार्ड अब आप आसानी से देख सकते है। ग्राम पंचायत Ration Card List लखीमपुर-खीरी उत्तर प्रदेश देखने के लिए आपको खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइड से ऑनलाइन मोबाइल के माध्यम से देख सकते है, जो हमने इस आर्टिकल में स्टेप-स्टेप प्रक्रिया आपको बताई है।
Ration Card List लखीमपुर-खीरी उत्तर प्रदेश
यदि आप यूपी के lakhimpur-kheri जिले का Ration card मोबाइल के माध्यम से देखना चाहते है तो आपको खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइड fsc.up.gov.in पर जाना होगा, जिसकी स्टेप-स्टेप प्रक्रिया नीचे आपको बताई गयी है –
- सर्वप्रथम fsc.up.gov.in वेबसाइड पर जाये।
- और उसमें दिए गए विकल्प राशन कार्ड पात्रता सूचीं पर क्लिक करे, और लिस्ट में जिला Kheri पर क्लिक करें .
- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम(NFSA) की पात्रता सूची में अपने जिले का नाम चुने, अपने जिले (kheri) वाले विकल्प पर जाए।
- आप जिस क्षेत्र के निवासी है। जैसे- टॉउन या ब्लॉक के किसी भी क्षेत्र से तालुक रखते है। उसी ऑप्शन पर क्लिक करे।
lakhimpur-kheri Ration Card Helpline Number
यदि किसी राशन कार्ड धारक को राशन सही नहीं मिल रहा है या लिस्ट में परिवार के किसी भी सदस्य का नाम नही अंकित है तो वह इस नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है .
- 1800 1800 150
- 1800 1800 1967
कैसे देखे लखीमपुर-खीरी राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम
यदि किसी व्यक्ति का राशन कार्ड बना है और वह राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम(NFSA) की पात्रता सूची में अपना नाम देखना चाहते है तो वह व्यक्ति अब आसानी से अपना नाम देख सकता है। राशन कार्ड धारक को fsc.up.gov.in की ऑफिसियल webside के माध्यम से देख सकते है।-
Kheri जिले में फ्री राशन कब तक मिलेगा
नयी अपडेट– जैसा की कोरोना महामारी को देखते हुए यूपी सरकार नें वर्ष 2020 से फ्री राशन वितरित करने का वादा किया था जो राशन वितरण अभी तक चल रहा है ऐसे लोगो के मन में यह सवाल है की क्या फ्री राशन महीने में 2 बार मिलेगा? जिसमे एक राशन रू0 से दूसरा फ्री में दिया जाता था दोस्तों राशन दिसम्बर 2023 तक अब महीने में एक बार वितरित किया जाएगा वह भी फ्री में।

नमस्ते दोस्तों! मैं Jankari.Net ब्लॉग की एडमिन हूँ। इस समय मैं B. Ed. की पढाई के साथ साथ Blogging भी कर रही हूँ। इस ब्लॉग पर मैं सरकारी योजना, एग्जाम, करियर जैसे विषयों पर ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करती हूँ। एक ब्लॉगर के तौर पर मुझे हिंदी कंटेंट राइटिंग में 2 सालों का अनुभव है। मेरा प्रयास रहता है कि आप तक जो जानकारी पहुंचे वह सटीक व विश्वसनीय हो। लेकिन फिर भी यदि आपका कोई सवाल हो तो कमेंट जरुर करें।