Lucknow Ration Card List आज इस आर्टिकल के जरिये जानंगे कि राशन कार्ड धारक घर बैठे अपने मोबाइल फोन के माध्यम से किस प्रकार अपना राशन कार्ड लिस्ट में नाम देख सकते है . या लखनऊ के निवासी है और अपना राशन कार्ड लिस्ट देखना चाहते है तो हमारे इस लेख में अंत तक बने रहे-
यदि आपने नए राशन कार्ड के लिए अप्लाई किया था और अब आपका राशन कार्ड बन गया है तो इस पोस्ट में राशन कार्ड लिस्ट देखने का तरीका स्टेप-स्टेप बताया गया है तो चलिए जानते है-
जिला लखनऊ राशन कार्ड लिस्ट 2023
यदि आप लखनऊ के शहरी क्षेत्र में रहने वाले है या आपका जिला लखनऊ पड़ता है तो राशन कार्ड लिस्ट में अपना और अपने परिवार का नाम चेक करने के प्रक्रिया को अवश्य जाने
- सबसे पहले आप fcs.up.gov.in के होम पेज पर जाएँ.
- फिर स्क्रीन पर दिख रहे राशन की पात्रता सूची के ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब आपके सामने यूपी के सभी जिलों की लिस्ट का नाम आ जायेगी
- जिसमे से अपने जिले का नाम सलेक्ट करना है
- स्क्रीन पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम(NFSA) की सूची खुल जायेगी
- जिसमे से सभी नगरीय क्षेत्र/ ग्रामीण क्षेत्र वाले अपना ब्लॉक चुने.
- आपका ग्रामपंचायत व इलाका दिख जाएगा जिस पर क्लिक करने के बाद आपके गावं का नाम दिख जाएगा
Overview Of Lucknow Ration Card List
योजना का नाम | गरीब कल्याण अन्न योजना |
शुरू किया गया | उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा |
लाभार्थी | यूपी के सभी सामान्य वर्गीय व निम्नवर्ग के गरीब नागरिक |
विभाग | खाद्य एवं सुरक्षा विभाग |
ऑफिसियल वेबसाइड | https;//fcs.up.gov.in |
लखनऊ राशन कार्ड लिस्ट कसे देखें –
यदि आप उत्तर प्रदेश के नागरिक है या यूपी के राजधानी के निवासी है और आपका राशन कार्ड बना है तो राशन कार्ड डाउनलोड करने या लिस्ट नाम देखने के लिए सबसे पहले यूपी के खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के ऑफिसियल वेबसाइड fcs.up.gov.in पर जाना होगा राशन कार्ड पात्रता सूचीवाले आप्शन पर क्लिक करना होगा ऊपर बताये गए स्टेप्स को फ़ॉलो कर अपनी लिस्ट देख सकते है.
Read Also– जिला बदायूं राशन कार्ड लिस्ट ऐसे देखे अपना नाम
🙏 नमस्कार! मेरा नाम शालिनी श्रीवास्तव है, मैं Jankari.Net वेबसाइट पर मुख्यरूप से कीवर्ड रिसर्च और कंटेंट राइटिंग करती हूँ। मुझे सरकारी योजना, करियर व एजुकेशनल टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखना अच्छा लगता है। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेन्ट कर सकते है।
For Queries mail to – [email protected]