Labour Card Status Check 2024: श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें –

Labour Card Status Check: भारत सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन मजदूरों की आर्थिक स्तिथि और सामाजिक स्तिथि को सुधारने के लिए किया जा रहा है। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश की सरकार मजदूरों के लिए अस्थाई एवं अनियमित रोजगार को शुरू किया है इसके तहत श्रमिक कार्ड योजना का संचालन किया है। आज इस आर्टिकल के जरिये जानेंगे कि श्रमिक कार्ड की नयी लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें सबसे आसान तरीका क्या है।

 उत्तर प्रदेश सरकार नें इसके लिए भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड पोर्टल को जारी किया है जिसके अंतर्गत मजदूरों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा। जिसमे आप अपना श्रमिक कार्ड लिस्ट देख सकते है। जिसकी स्टेप-स्टेप प्रक्रिया बताई गयी है –

श्रमिक कार्ड की नयी लिस्ट में अपना नाम देखें, Labour Card Status Check –

  1. सबसे पहले आप आधिकारिक पोर्टल upbocw.in पर जाएँ।
  2. फिर स्क्रीन पर दिख रहे श्रमिक के ऑप्शन पर जाए, फिर उसमे दिख रहे कई ऑप्शन में श्रमिको की सुची (जनपदवार /ब्लॉकवार) पर क्लिक कर दें।
  3. अब पृष्ट पर दिख रहें जनपद के रिक्त स्थान में अपना-अपना जिला(जनपद) चुनें।
  4. आपको दिख रहे नगर निकाय/विकास खंड में से किसी एक को सलेक्ट करना है और कार्य की प्रकृति में आप जो भी कार्य जैसे-वेल्डिंग का कार्य, बढई का कार्य, कुआं खोदने कार्य आदि करते है उसे ही सलेक्ट करना है।
  5. फिर आगे कैप्चा कोड डालना है,आगे submit के बटन पर क्लिक कर देना है।
  6. अब आपके सामने आपके ब्लाक के जितने भी लोग उस कार्य से जुड़ें होंगे उनकी सूची दिख जायेगी, जिसमे से आपको अपना नाम ढूँढना है।
  7. अतः इस आर्टिकल में बताएं गये स्टेप्स के अनुसार आप अपने मोबाइल फोन से श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख या चेक कर सकते है।

नोट- इस आर्टिकल में दिए गए upbocw.in के जरिये आप किसी भी जनपद के हो और लिस्ट में नाम देखना चाहते है तो अपना जनपद सलेक्ट कर अपना श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है जैसे- श्रमिक कार्ड लिस्ट सीतापुर, उत्तर प्रदेश, श्रमिक कार्ड लिस्ट गौरखपुर, लखनऊ आदि जिलो का आसानी से देख सकते है। 

इसे भी पढ़ेशहरी रोजगार सहायक का कार्य क्या है 

Shramik Card बनवाने के क्या लाभ है?

जिन व्यक्तियों का shramik card बना है या कार्ड है उनको निम्नलिखित लाभ प्राप्त हो सकते है। जैसे-प्रसूति सहायता योजना,शिक्षा सहायता योजना (परिवार के बच्चों की कक्षा के आधार पर सहायता राशि),छात्रवृति सहायता योजना,आवासीय विद्यालय योजना, कौशल विकास, तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना, सौर उर्जा सहायता योजना, कन्या विवाह अनुदान योजना, आवास सहायता योजना (मकान खरीदने हेतु ऋण लेना ), शौचालय सहायता योजना, दुर्घटना होने में चिकित्सा सुविधा योजना, आपदा राहत हेतु सहायता योजना, पेंशन सहायता योजना (वृद्ध, विधवा ), गम्भीर बीमारी सहायता योजना, विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना, प0 दीनदयाल उपाध्याय चेतना योजना इत्यादि।

इसे भी पढ़ेराशन कितना मिलता है कैसे चेक करें

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQ 

श्रमिक कार्ड लिस्ट में नाम देखने के लिए ऑफीशियल वेबसाइड क्या है?

https://upbocw.in/index.aspx है। 

श्रमिक कार्ड का पैसा कब आएगा

इस कार्ड पर सरकार हर महीने 500-600 रुपयें देती है जो 4 महीनो तक 2000 का क़िस्त दिया जाएगा। रूपया चेक करने के लिए e shramik कार्ड का इस्तेमाल कर आप किसी भी कम्प्यूटर सेंटर पर चेक करवा सकते है। 

shramik card बनवाने में कौन से दस्तावेज लगते है?

आपके पास आधारकार्ड, मोबाइल नंबर, खाता खुला होना चाहिए आदि दस्तावेज लगते है। 

Leave a Comment